Website Kaise Banaye बिना कोडिंग जाने 2023

WordPresss par Website Kaise Banaye

नमस्ते दोस्तों, techsadhan में आपका स्वागत है। आज इस लेख Website Kaise Banaye में हम जानेंगे की WordPresss par Website Kaise Banaye.

बिना कोडिंग प्रोग्रामिंग जाने वेबसाइट कैसे बनाए। आज इस ब्लॉग में मैं स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं की बिना कोडिंग प्रोग्रामिंग जाने एक बहुत ही बढ़िया और खूबसूरत वेबसाइट बना सकते हैं। आज मैं जो method बताने वाला हूं इस तरीके से आप कोई ब्लॉग वेबसाइट ,स्कूल ,कॉलेज, यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या किसी भी एजेंसी और कंपनी या किसी भी बिजनेस की वेबसाइट आप आसानी से बिना किसी कोडिंग प्रोग्रामिंग जाने बना सकते हैं

WordPresss par Website Kaise Banaye


एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए आपको 4 step फॉलो करने होंगे



1. आपको एक custom domain name परचेज करना होगा|

Join Us on Telegram
WordPresss par Website Kaise Banaye
WordPresss par Website Kaise Banaye

2. आपको एक वेब होस्टिंग परचेज करना होगा|

3. आपको अपना hpanel ओपन करके उसमें कोई एक स्क्रिप्ट इंस्टॉल करना होगा |आप जुमला ,वर्डप्रेस या किसी भी और तरह की स्क्रिप्ट इंस्टॉल कर सकते हैं| मैं आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करके उस पर वेबसाइट बनाने का सुझाव दूँगा।

WordPresss par Website Kaise Banaye
WordPresss par Website Kaise Banaye

4. अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज करने का आप अपने बिजनेस या वर्क के हिसाब से कोई भी एक थीम इंस्टॉल करेंगे और उसी पर आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं|

WordPresss par Website Kaise Banaye
WordPresss par Website Kaise Banaye


domain name परचेज करने के लिए टाइप करेंगे ब्राउज़र में bigrock.in


यहां आपको अपने niche के अनुसार डोमेन search करना है आप अपनी वेबसाइट का क्या नाम रखना चाहते हैं |यहां आपके सामने लिस्ट आ जाएगी आपको जो भी एक्सटेंशन चाहिए जैसे कि .com, .net उसके सामने आप buy पर क्लिक करेंगे चेक आउट करेंगे कंटिन्यू टू चेक आउट करेंगे यहां से duration choose करेंगे कितने वर्षों के लिए आप डोमेन purchase करना चाहते हैं और फिर next पर क्लिक करेंगे|

WordPresss par Website Kaise Banaye


अगर आपके पास bigrock का अकाउंट पहले से है तो, यूजर आईडी पासवर्ड डालकर साइन इन करेंगे

WordPresss par Website Kaise Banaye

और अगर आप नया है तो, कंटिन्यू करेंगे और यहां पर आप अपनी पूरी डिटेल्स देंगे जैसे केई नेम ,ईमेल ,पासवर्ड और अपना एड्रेस उसके बाद क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करेंगे| आपके सामने पेमेंट मेथड आएंगे आपको कोई एक मेथड सलेक्ट करना है और pay पर क्लिक करेंगे आपके सामने पेमेंट page आ जाएगा । यहां से आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI कोई एक choose करेंगे और make पेमेंट पर क्लिक करेंगे |जैसे ही आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा आपका डोमेन रजिस्टर्ड हो जाएगा|


होस्टिंग परचेज करने के लिए आप टाइप करेंगे hostinger.in यहां पर आपको अलग-अलग प्लान मिलेंगे। आप अपने choice के अनुसार एक plan को select करके Web hosting को purchase कर सकते हैं। यहां पर अपना डोमेन नेम डालेंगे जो आपने अभी purchase किया है । इस तरह आपके पास खुद का एक वेबसाइट प्राप्त हो जाएगा।

Conclusion:

तो दोस्तों, आज हमने सिखा की WordPresss par Website Kaise Banaye यदि इस लेख में आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो आप अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।

अगर इस लेख से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हेम कमेंट करके ज़रूर बताये।

Leave a Comment