ये 5 तरीक़ा से Phone ko track kare

यदि आपका फोन चोरी हो जाए या खो जाये तो ऐसे करें ट्रैक

आज के समय में हर काम मोबाइल फोन से ही होता है। घर पर बैठे ही सिर्फ एक ही क्लिक में मोबाइल से बड़े-बड़े काम हो जाते हैं।

इसके अलावा आपके मोबाइल में आपके तमाम कॉन्‍टैक्‍ट नंबर्स, जरूरी मैसेजेज और फोटोज भी होते हैं। ऐसे में यदि आपका फोन चोरी हो जाए या खो जाए तो आप काफी परेशान हो जाते हैं।

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आप खुद भी अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं? ट्रैक करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।लेकिन इसके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं होता है आइए जानते हैं ये आसान टिप्स

Join Us on Telegram

IMEI नंबर करेगा आपकी मदद(Phone ko track) करने में

फोन का IMEI नंबर इस मामले में आपकी मदद कर सकता है।

ये 15 अंकों का नंबर होता है।इसका फुल फॉर्म इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी होता है। ये आपके फोन का आइडेंटिटी सर्टिफिकेट है, जो कि यूनीक होता है।

इस नंबर को आप कहीं नोट करके रख लें। यदि आपका फोन चोरी हो जाए या खो जाये तो इस स्थिति में ये नंबर मोबाइल को ट्रैक करने में आपकी मदद करेगा।

मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करें

अपने मोबाइल का IMEI Number पता करने के लिए आप *#06# पर डायल करें.।

इसे डायल करते ही आपके सामने दो IMEI नंबर आ जाएगा। इन नंबर को आप कहीं पर लिख लें क्‍योंकि फोन चोरी हो जाने या खो जाने की स्थिति में इन नंबर के जरिए आप अपने फोन को ढूंढ सकते हैं।

इसके अलावा ये नंबर आपको फोन के डब्बे में बार कोड के ऊपर और फोन के बैट्री स्‍लॉट के ऊपर लिखा मिल जाएगा।

ऐसे कर सकते हैं ट्रैक अपने मोबाइल फोन को

IMEI नंबर के जरिए आप अपने मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए Find my Device (आईएमईआई फोन ट्रैकर ऐप)App डाउनलोड करना है जो कि गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।

ये App किसी भी मोबाइल फोन को ट्रैक करने में मददगार साबित हुआ है।

Phone ko track करने के लिए आपको IMEI नंबर, आपका फोन नंबर, लिंक्ड अकाउंट और इस तरह की अन्य information देनी पड़ेगी। इसके बाद आप इस ऐप की मदद से फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

Email id से location ट्रैक करने के फ़ायदे (Phone ko track)

  • किसी भी phone ko track करने के लिए आपको google map की मदद लेनी पड़ेगी।
  • इसी से आप अपने मोबाइल की live location को ट्रैक कर सकते है।
  • आप अपने phone ko track करने के बाद उसे लॉक भी कर सकते हैं ताकि कोई भी उस phone का इस्तेमाल न कर सके।
  • इतना ही नही बल्कि आप अपने मोबाइल का screen पर अपना personal number या massage को भी दिखा सकते है ,ताकि जिस व्यक्ति को आपका फ़ोन मिला है वो आपसे contact कर सके और आपका फ़ोन लौटा सके अगर वो वक्ति उस फ़ोन को लौटना चाहे तो।
  • अगर आपके फ़ोन में कुछ important data है और आपको ऐसा लगता है कि कोई भी वक्ति उस data का ग़लत इस्तेमाल कर सकता है।
  • तो आप उस data को phone ko track करके उसे delete भी कर सकते है ,तो अब हम जानते है कि email और password की मदद से किसी भी phone ko track kaise kare.

1 thought on “ये 5 तरीक़ा से Phone ko track kare”

Leave a Comment