4 Mobile Battery Saving Tips


नमस्ते दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में Mobile Battery Saving Tips के बारे में जानेंगे।

Mobile Battery Saving Tips:आज के समय मे ऐसा बहुत कम व्यक्ति है जो smartphone का इस्तेमाल नहीं करते हो। Smartphone आने से बहुत काम आसान हो गया है।

आज हम अपने बहुत से जरूरी काम को online ही स्मार्टफोन की help से करते हैं। यही नहीं आज के इस युग में स्मार्टफोन मनोरंजन का बहुत बड़ा साधन भी बन चुका है।

Join Us on Telegram

और इसी वज़ह से ज्यादातर लोग हर रोज घंटों स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। अक्सर Smartphone उपयोगकर्ता की ये शिकायत रहती है कि उनके मोबाइल फोन की बैटरी बहुत तेजी से खत्म हो जाती है।

ऐसे में बार-बार हमे अपने smartphone को charge करना पड़ता है। इस वजह से समय की बहुत बर्बादी भी हो जाती है।

घंटों मोबाइल फोन charge में होने की वजह से कई बार हम अपने काम को मोबाइल phone पर नहीं कर पाते हैं।

तो इसी सिलसिले में आज हम आपको उन सभी जरूरी बातों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको follow करके आप आपके स्मार्टफोन की बैटरी को लंबे समय तक चला सकते हैं।

ज्यादा ब्राइटनेस का इस्तेमाल ना करें

  • यदि आप अपने smartphone का इस्तेमाल ज्यादा brightness पर करते हैं।
  • तो ऐसे में आपकी phone की बैटरी बहुत तेजी से ड्रेन हो जाती है।
  • आपको अपने फोन की बैटरी को कम खपत करने के लिए इसका इस्तेमाल कम brightness पर करना चाहिए।

ये settings को off करें (Mobile Battery Saving Tips)

  • यदि कोई जरूरी नहीं है तो आपको अपने स्मार्टफोन में GPS , Bluetooth और वाई-फाई को off कर देना चाहिए।
  • मोबाइल फोन की ये settings बहुत ज्यादा मात्रा मेें आपके फोन की बैटरी को खपत करती है।

Background me App ko run na kare

  • आपको अपने स्मार्टफोन में कई तरह के background Apps को रन नहीं करना चाहिए।
  • Appd का इस्तेमाल करने के बाद उसे off कर दें। इससे बैटरी की काफी बचत होगी।

लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल ना करें

  • आपको कभी भी अपने फोन में live wallpaper का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • Live wallpaper का इस्तेमाल करने से आपके फोन की बैटरी बहुत तेजी से ड्रेन होती है।

Also read :Top 10 Mobile Company

Conclusion:

दोस्तों,आज इस आर्टिकल में (Mobile Battery Saving Tips) हमने बताया कि अपने मोबाइल की बैटरी को कैसे बचा सकते है ताकि ज़्यादा समय तक मोबाइल फ़ोन बिना चार्ज किए इस्तेमाल कर सके।

यदि इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल आपके मन में है तो आप हेम कमेंट करके ज़रूर बताये। यदि ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।

Leave a Comment