Pinterest se paise kaise kamaye ये 5 best तरीक़ा जान लें

नमस्ते दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है मैं आज आपको बताऊंगा कि Pinterest se paise kaise kamaye (Pinterest से पैसे कैसे कमाये)

Pinterest se paise kaise kamaye

आज के दौर में हर व्यक्ति social media platform का इस्तेमाल करता है चाहे वह एक आम नागरिक हो या फिर बड़ा से बड़ा celebrity.

आप भी दिनभर में 3 से 4 घंटा social media का इस्तेमाल जरुर करते होंगें। Social media के बढ़ते उपयोग की वजह से creater के पास online social media platform से पैसे कमाने का अच्छा अवसर मिल गया है।

Join Us on Telegram

Pinterest एक ऐसा social media website है जहाँ पर आप अपने followers को बढाकर पैसे कमा सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको Pinterest se paise kamane का तरीका के बारे में complete information देने वाले हैं। तो यदि आप भी Pinterest se paise kamana चाहते हैं तो इस article को अंत तक जरुर पढ़ें।

Pinterest kya hai?(Pinterest se paise kaise kamaye)

Pinterest एक Social media platform है जहाँ पर आप image, GIF और Short Videos के form में content को देखने हैं। आप Pinterest पर अपने Interest के अनुसार category को select करते हैं तो फिर Pinterest आपको उसी category से Related content दिखायेगा। यदि आप चाहें तो Pinterest पर business account बनाकर पैसा भी कमा सकते हैं।

Pinterest se paise kaise kamaye?

  • यदि आप ये सोचते होंगे कि Pinterest पर कुछ भी share करने से पैसे कमा लेंगें तो आप बिल्कुल गलत है।
  • Pinterest से पैसे कमाने के लिए आपको सही process को follow करना होगा और daily काम करना होगा, तब ही जाकर आप कुछ समय के बाद Pinterest से पैसे कमा पायेंगें।

Pinterest से पैसे कमाने के कुछ basic ideas-

  • सबसे पहले आप एक Niche select कीजिए जिससे related content आप Pinterest पर शेयर करेंगें.
  • इसके बाद आप Pinterest पर एक business account बना लीजिए।
  • आप अपने account को अच्छे से optimise करे जैसे कि profile picture और Cover Photo लगायें, अपनी website add करें और description लिखें आदि।
  • Account optimise करने के बाद daily आप रूप एक Pinterest पर attractive image और Short Videos share करें।(Pinterest se paise kaise kamaye)
  • आप अपने Niche से related दूसरे के account को follow करें।
  • कोशिस करें कि उसके post पर आने वाले हर एक comment का reply करें।
  • जब आप कुछ महीने तक लगातार ये काम करेंगें तो आपके Follower increase होने लगेंगें और फिर आप बहुत तरीका से Pinterest से पैसे कमा सकते हैं।

Pinterest se paise kamaye ये है सबसे best तरीक़ा

चूँकि Pinterest एक Social media platform है जिसका इस्तमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं, इसलिए Pinterest से आप बहुत तरीका से पैसा कमा सकते हैं।

यहाँ हमने आपको Pinterest se paise kamane के कुछ  best तरीकों के बारे में बताया है, इन सभी तरीकों के through आप Pinterest से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

लेकिन आप एक बात का ध्यान रखें कि Pinterest से पैसे कमाने के लिए  Pinterest account पर आपकी अच्छी संख्या में followers होने चाहिए, तभी आप इन तरीकों से Pinterest से पैसे कमा सकते है.

तो यह रहे आपके Pinterest se paise kamane के 4 सबसे अच्छा तरीके –

1. Affiliate marketing करके Pinterest se paisa kamaye
2. Sponsorship के through पैसा कमाये
3. अपना product बेचकर Pinterest से पैसा कमाये
4. Website पर traffic भेजकर पैसा कमाये

1. Affiliate marketing करके Pinterest se paisa kamaye

Pinterest सबसे अच्छा platform है Affiliate marketing करने के लिए , क्योंकि किसी भी अन्य social media platform की तुलना में Pinterest सबसे अच्छा और fastest तरीका है पैसा कमाने का।

आप अपनी Niche से related product के Affiliate program को join करके अपने product को अपने followers को Suggest कर सकते हैं।

जब आपका followers आपकी link से उस product को खरीदता है तो इस पर आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है और वही आपकी कमाई होती है।(Pinterest se paise kaise kamaye)

उदाहरण के लिए आप माना लीजिए Blogging या WordPress से related content Pinterest पर publish करते हैं तो आप hosting, WordPress theme, plugins आदि के Affiliate program को join कर सकते हैं और उस product की affiliate link लेकर Pinterest पर Post के साथ share करते हैं।

यदि आप 2 से 3 महीने भी Pinterest पर daily affiliate marketing करते हैं तो आपको अच्छे result मिलने start हो जायेंगें। तो इस तरह से आप Pinterest पर affiliate marketing करके पैसा कमा सकते हैं।

2. Sponsorship के through पैसा कमाये

आज के समय में Sponsorship से भी आप पैसा कमा सकते हैं।

जब आपके Pinterest account पर अच्छी-खासी followers हो जाते हैं तो बहुत सारी companies आपसे sponsorship के लिए Contact करेंगीं, जिसमें आपको उनके product के बारे में अपने followers को बताना पड़ता है।

इसके बदले में companies आपके followers के हिसाब से आपको payment करती है।

यदि अभी आपके Pinterest पर कम follower हैं तो आप अपने Niche से related companies से खुद contact कर सकते हैं।

जैसे कि यदि आप gaming से related content publish करते हैं तो market में आने वाले new games को companies से sponsorship के लिए Contact कर सकते हैं, और फिर उस game की information अपने followers के साथ share करके पैसा कमा सकते हैं।

3. अपना product बेचकर Pinterest se paisa kamaye

यदि आपके पास खुद का कोई product है चाहे वो digital हो या physical आप Pinterest के through अपने product को promote कर सकते हैं और इससे पैसा कमा सकते हैं। 

Pinterest पर खुद के product को बेचकर पैसा कमाने के लिए आप अपने product से related business page बना लीजिये और फिर daily उस product की information , update , offer आदि को Pinterest पर जरूर share करें।

धीरे – धीरे जब आपके followers बढेंगें तो product की selling भी बढ़ेगी और आपकी कमाई भी बढ़ेगी।

4. Website पर traffic भेजकर पैसा कमाये

यदि आपके पास कोई website या blog है तो आप Pinterest का इस्तमाल जरुर करे, क्योंकि Pinterest पर आप अपने blog post share करके अपने ब्लॉग पर traffic बढ़ा सकते हैं, जिससे आपके blog की कमाई भी Boost हो जायेगी।

Pinterest publisher को link add करने का सुविधा प्रदान करता है। visitors जब भी किसी पिन पर click करके पिन देखता है तो वह link के through website पर भी visit कर सकते हैं।

Conclusion:

दोस्तों, मैं आशा करता हूं  कि इसमें दी गई जानकारी आपके लिए helpful होगी।

इससे आपको Pinterest se paise kaise kamaye के बारे में कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Pinterest का इस्तमाल करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और यदि आपके मन में इस article से related कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment करके जरूर बताएं।

Leave a Comment