Android Phone में chrome android extensions कैसे इस्तमाल करें 2023

Chrome Android Extensions

नमस्ते दोस्तों, आपका techsadhan हिंदी blog में हार्दिक स्वागत है आज का यह article बहुत useful है क्युकी इस article मे मैं आपको बताऊँगा कि Android Phone में chrome android extensions कैसे इस्तमाल करें।

Chrome android extensions एक software program है जो कि आपके browsing experience को आसान बनाने में help करता है।

Desktop और mobile दोनों पर chrome android extensions को इस्तमाल कर सकते हैं।

Join Us on Telegram

लेकिन बहुत से लोगों को नहीं पता है तो कोई chrome android extensions को phone मे भी use किया जा सकता है।

ये बात सत्य है कि extension को install और use करना desktop मे बहुत easy होता है।

Desktop मे सिर्फ कुछ clicks से ही chrome android extensions को install और use कर सकते हैं।

Mobile phone मे थोरी settings करनी पड़ेगी उसके बाद ही आप chrome android extensions use कर पायेंगे।

लेकिन आपको बिल्कुल भी इस बात का tension नहीं लेना चाहिए क्युकि इस पोस्ट के through Step by step guide मिलेगा। जिसकी मदद से आप अपने फोन मे chrome android extensions को इस्तमाल कर सकेंगे।

Chrome android extensions kya hai?

Chrome android extensions एक software program है जो कि HTML, CSS और JAVA language Programming के through बनाया गया है।

इसका main काम browsing experience को आसान बनाना है और advance browsing feature का use करने में help करता है।

यदि आप chrome android extensions use करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना computer या laptop मे browser के अंदर install करना होगा।

Chrome extension को Google Web store के through भी install कर सकते हैं।

Google Web store पर बहुत से extension मिल जायेंगे जिसको आप install करके use कर सकते हैं।

Android phone मे chrome android extensions install कैसे करें?

Step1. Android phone मे chrome android extensions इस्तमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने phone मे Google play store open करना होगा।

Step2. Play store मे आपको type करना है Yandex browser, वैसे ही ये browser आपके सामने आ जाएगा तो आप इसे install कर लें।

Step3. Install करने के बाद home page पर जाकर search करें chrome Web store.

Step4. अब chrome web store का official website आ गया होगा, आप इसे open करें.।

Step5. अपने browser को desktop mode मे करे ताकि आप इसका use कर सकें।

Step6. जैसे ही chrome web store का page open होगा वैसे ही आपके सामने बहुत सारी extension आ जाएगी।

Step7. आप जिस extension का use करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दे।

Step8. आपके सामने एक new page आ गया होगा, यहां पर add to chrome का option होगा।

Step9. जैसे ही आप add पर click कीजिएगा वैसे ही आपकी extension install होना start हो जायेगी।

Chrome Android Extensions install करने के बाद इसे use कैसे करें?

दोस्तों, अब आपकी Chrome Android Extensions install हो चुकी है उसके बाद इसका इस्तेमाल करने के लिए bottom मे three dot के option पर click करे।

उसके बाद extension वाले option पर click करें।

अब new page आ गया होगा, यहां पर आपको install extension दिख जाएगा।

इस extension पर आपको click करना है और आपकी extension activate हो जायेगी।

Activate होने के बाद इसको आप अपने browser मे इस्तमाल कर सकते हैं।

Android phone मे grammarly कि extension install कैसे करें।

Android phone मे grammarly का extension इस्तमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Yandex App को install करना होगा।

अब आपको Android मे search मे chrome web store type करना है। अब आपके सामने main website आ गया होगा।

इस वेबसाइट को open कीजिए। उसके बाद left side मे आपको search का option देखेगा।

उसमे grammarly type करके search करें और आपके सामने grammarly का extension आ जाएगा।

और फिर add to chrome का option पर click करके इसे install कर लें।

Install करने के बाद आप इसे activate कर ले उसके बाद आप इसे अपने phone मे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Android phone मे Chrome Android Extensions इस्तमाल कैसे करें?

Yandex मे extension को install और Activate करने के बाद आप इसको automatic way मे इस्तमाल कर सकते हैं।

जैसे मान लीजिए आपने grammarly extension को install और Activate किया है।

अब इसको use करने के लिए browser मे translate को open करके कुछ text करना है।

आप जो text कीजिएगा यदि उसमे कुछ गलती होगी तो grammarly उसको automatically highlight कर देगा।

इसे fix करने के लिए options भी दिए जायेंगे जिसके ऊपर click करके आप इस गलती को fix कर सकते हैं।

Android phone मे Chrome Android Extensions delete कैसे करें?

यदि आप अपने phone के extension को delete करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप Yandex को open करें।

Home page पर bottom side मे आपको three dot का option दिखाई देगा, इस पर click कर दें।

अब एक new page आ जाएगा और यहा पर बहुत सारे option भी होंगे।

आपको सिर्फ extension के option पर click करना है उसके बाद एक new page open हो जाएगा।

यहां पर more extension का option होगा इस पर click करे।

यहां पर सारी installed extension आ जाएगी।

आपको जिस extension को delete करना है use select कर ले।

जैसे कि हम Grammarly extension को delete करना चाहते हैं।

Grammarly के नीचे details का option होगा।

आप इस पर click करे अब यहां पर आपको delete का option दिखाई देगा।

आपको delete के option पर click करना है और यहां पर आपको confirm delete का option दिखाई देगा।

अब आप इस पर click करे उसके बाद extension delete हो जाएगा।

Benifits of Chrome Android Extensions

  1. यह आपके browsing experience को आसान बनाने में help करता है।
  2. इसके through आप advance App को बिना open किए हुए इस्तमाल कर सकते हैं।
  3. Chrome extension आपके काम को सरल बनाने में help करता है।
  4. ये Ad free होता है जिससे आपको इस्तेमाल करने मे परेशानी नहीं होती और ज्यादा आपका time भी waste नहीं होता है।
  5. इसमे data encrypted रहता है जिससे आपका data leak होने का chance ही नहीं होता है।

दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं आज का यह आर्टिकल Android phone मे Chrome Android Extensions कैसे इस्तमाल करें आपको बहुत पसंद आया होगा।

यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Comment