अपने Article me publish date kaise badle 2023

Article me publish date kaise badle

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे वेबसाइट techsadhan मे स्वागत है। आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊँगा की अपने Article me publish date kaise badle.

दोस्तों , ब्लॉग्गिंग एक तरह का कला होता है। इसमे आपको Efforts और मेहनत दोनों लगानी होती है।

अगर आपने नया ब्लॉग्गिंग शुरू किया है तो आपको Patience और smart work दोनों ही करने की आवश्यकता होती है।

Join Us on Telegram

Smart work कहने का मतलब है आपको Fresh Content और SEO दोनों पर properly ध्यान देते रहना होगा।

दोस्तों , जब हम नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है , तो उस समय हमारा website Google के सामने एकदम नया होता है।

Google को हमारे website की authenticity को judge करने मे दिक्कत होता है। इसी कारण से हमारा website Google पर Rank नहीं कर पाता है।

अब हमारे पास question यह है कि , हम अपनी website की Authority कैसे improve करे।

इसका Answer बहुत simple है आपको इसके लिए ज्यादा से ज्यादा articles पोस्ट करना होगा और जितना हो सके अपनी post को update करते रहना होगा।

इसका benefit यह होगा की Google आपके website पर ज्यादा बार visit करेगा। इससे आपके blog की Ranking तथा Authority दोनों improve करेगा।

आपको एक बात पता होना चाहिए कि google हमेशा fresh content को ही पसंद करता है , इसीलिए जितना आप अपने content को modify करते रहेंगे और new date पर update रखेंगे।

उतना ही ज्यादा आपके chances है कि google के ऊपर आपके वेबसाइट की Ranking improve कर जाये।

Blogger पर Article me publish date kaise badle

आइए दोस्तों, अब मैं आपको ब्लॉग के अंदर किए हुए पोस्ट को New Date पर कैसे बदलते हैं उसके बारे में बताता हू।

सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के होम पेज पर चले जाएं उसके बाद आपको वह पोस्ट को सेलेक्ट करना है जिसका आप publish date बदलना चाहते हैं।

अब आप उस पोस्ट को ओपन कर ले उसके बाद आपको वहा published on का option right side me दिख रहा होगा उसे क्लिक करे।

इसे click करने पर आपको अब 2 option मिलेंगे पहला Automatic set करने के लिए और दूसरा manually date and time set करने के लिए।

आप वहा Automatic option के ऊपर click करे। आपके ब्लॉग post का date automatically आज के date मे change हो जाएगा।

इसके बाद आपको फाइनल मे update के button पर click कर देना है।

इस तरह आपके ब्लॉग post का published date आज के date मे बदल जाएगी।

Mobile से blogger पर Article me publish date kaise badle

दोस्तो, बहुत से ऐसे ब्लॉगर होते हैं जिनके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं होता है। जिसके कारण उनको बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसीलिए मैं उन लोगों के लिए मोबाइल फोन से कैसे Publish Date चेंज करते हैं उसके बारे में बताऊंगा।

सबसे पहले आप अपने फोन में browser को ओपन कर लीजिए। और उस browser में ब्लॉगर सर्च करके लॉगिन कर लीजिए।

यहां ब्लॉगर के Dashboard में आपके टोटल पोस्ट का list दिख रहा होगा। अब आपको उस पोस्ट को सेलेक्ट करना है। जिसका आप पब्लिश्ड डेट चेंज करना चाहते हैं।

अब आप उस सिलेक्टेड पोस्ट के टॉप राइट कॉर्नर में सेटिंग बटन को क्लिक करें।

यहां पर आपको पब्लिक का ऑप्शन दिख रहा होगा। इस पब्लिक ऑप्शन को क्लिक करके ऑटोमेटिक को सेलेक्ट कर देना है। उसके बाद आपको अपडेट पर क्लिक करना है।

इस तरह finally आप मोबाइल से ब्लॉगर का Publish Date चेंज कर सकते हैं।

WordPress में Article me publish date kaise badle

आइए दोस्तों, अब मैं आपको WordPress में Article me publish date kaise badle उसके बारे में बताता हूं।

सबसे पहले आप अपने WordPress के अकाउंट में लॉगिन कर लीजिए।

WordPress के Dashboard में आपको राइट साइड पर क्लिक करना है। वहां पर आपको Posts का ऑप्शन दिख रहा होगा। Posts के ऑप्शन को क्लिक करने के बाद उसमें All Posts के ऑप्शन को क्लिक करना है।

अब आपके सामने All Posts का लिस्ट आ जाएगा। उसमें आपको उस पोस्ट को सेलेक्ट करना है। जिसका आप publish date चेंज करना चाहते हैं।

Posts के अंदर आपको एडिट का ऑप्शन दिख रहा होगा। उस एडिट बटन पर क्लिक करके आपको Publish on का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

यहां पर आप अपने पोस्ट के Date और Time को change कर लीजिए और Update के ऊपर क्लिक कर दीजिए।

आपका पोस्ट कुछ ही समय में new date पर published हो जाएगा।

इस तरह से आप अपने वर्डप्रेस में पोस्ट के Publish Date को चेंज कर सकते हैं।

WordPress में Quick Edit से Article me publish date kaise badle

दोस्तो, अगर आप अपने किसी भी Post को बिना edit किए हुए उस post का published date बदलना चाहते हैं तो आपको edit के नीचे quick edit के option का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस quick edit के option से आप बहुत आसानी से date और time change कर सकते हैं।

आपको केवल publish के option को select करना है और update पर click कर देना है।

इस तरह आपका post new date पर published हो जाएगा।

पोस्ट की publish Date बदलने से क्या होता है ?

Google हमेशा fresh और new content को ज्यादा prefer करता है।

इसीलिए अगर आप अपने Post को continuously modified करते रहते है और New Date पर publish करके रखते है।

तो आपके post का Ranking Improve होने का chance बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

ब्लॉग पोस्ट में Publish Date बदलने के क्या लाभ है?

दोस्तो, अगर आप अपने Post के Publish Date को New Date से change करते तो google के नजर मे आपका पोस्ट fresh लगता है।

जिसके कारण Google पर आपका post का Ranking Improve हो जाता है और इससे आपके post पर ज्यादा से जायदा views आने लगते है।

Final words on Blog Post में Publish Date कैसे बदले?

दोस्तो, अगर आप अपने ब्लॉग के post को नियमित रूप से Update रखते हैं तो आपका वेबसाइट better perform करने लगता है।

आपको blog के लिए एक habbit बनानी चाहिए की मुझे daily कम से कम एक पोस्ट को New Date पर publish करना है और New keyword को modify करना है।

इसका फायदा यह होगा कि आपका post Google पर Rank करने लगेगा और आपका website पर traffic भी increase करने लगेगा।

तो दोस्तो, उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट Article me publish date kaise badle जरूर पसंद आया होगा।

इस पोस्ट के जुड़े आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप जरूर comment करे।

Leave a Comment