ज़बरदस्त तरीक़ा 2023 में Bank me job kaise paye

Bank me job kaise paye: दोस्तों, आज के समय में ज्यादातर युवाओं का रुझान बैंक की नौकरी की तरफ है।

क्युकी बैंक की नौकरी में युवाओं को बहुत सुविधा भी मिलती है और हमारे देश में सबसे ज्यादा आरामदायक नौकरी बैंक की नौकरी को ही माना जाता है।

क्योंकि इसमें आपको ज्यादा भागदौड़ करने की जरुरत नहीं पड़ती है।

Join Us on Telegram

सिर्फ अपने आप को बैंक के ब्रांच में रहकर अपना बैंक का काम देखना है और संभालना है।

जैसे – जैसे हमारे देश में विकास हो रहा है वैसे – वैसे हमारे देश में bank की संख्या भी बढ़ रहे हैं।

आज banking क्षेत्र में युवाओं के लिए बहुत सारे अवसर उत्पन्न हो रहे हैं और युवाओं का रुझान भी इन क्षेत्र में बढ़ रहा है।

Bank me job kaise paye

यदि आप भी banking sector में काम करना चाहते हैं  तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है। क्युकि, आज मैं इस आर्टिकल में आपको bank me job kaise paye की पूरी जानकारी विस्तार से दूंगा। इस आर्टिकल में मैं आपको  बैंक नौकरी से related सारा जानकारी दूंगा जो कि आपके लिए फायदेमंद होगा।

जैसा कि आप जानते  है हमारे देश में सबसे ज्यादा आरामदायक नौकरी में बैंक की नौकरी को ही माना जाता है और आज के समय में ज्यादातर middle class के युवा बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं क्योंकि इसमें युवाओं को अच्छी-खासी सैलरी के साथ सम्मान भी मिलता है।

हमारे देश में बहुत सारे बैंक है और बैंक में बहुत अलग – अलग पोस्ट है जिसमे आपको नौकरी मिल सकता है।

दोस्तों बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी क्योंकि बैंक में नौकरी करने के लिए आपको बहुत  ज्यादा कम्पटीशन करनी होगी।

क्युकि बैंक में यदि एक पोस्ट के लिए नौकरी की वैकेंसी निकलती है तो उसके लिए लाखों उम्मीदवार अप्लाई करते हैं।

ये बैंक के अलग-अलग पोस्ट की लिस्ट है जिसमें आप बैंक में नौकरी पाने के लिए apply कर सकते हैं।

  • Junior associate
  • Probationary officer (PO)
  • Specialist cadre officer
  • Assistant for PWD
  • Clerical cadre under sports quota
  • Second division clerk
  • Computer program officer
  • Forex officer and integrated treasury officer
  • Branch head and assistant manager
  • Chief information security officer
  • Cyber security officer
  • RTI consultant
  • Accounting consultant
  • Security Officer
  • Clerk
  • Assistant

बैंक में नौकरी पाने के लिए इतने सारे पोस्ट है इन सारे post के लिए आप apply कर सकते हैं।
हमारे देश में बहुत से government और private bank है जहां पर ये सारे पोस्ट पर नौकरी की vacancy निकाली जाती है।

ये सारे post में नौकरी पाने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) देना पड़ता है जो विद्यार्थी इस exam को पास करते हैं और interview को पास करते हैं उन्हीं को इस post पर bank में नौकरी मिलती है।

मानते हैं कि बैंक में job पाना आसान नहीं है पर नामुमकिन भी नहीं है।
क्युकी हमारे जैसे विद्यार्थी ही bank में नौकरी करते हैं जब वह bank का exam को पास कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं बस हमें अपनी मेहनत सही दिशा में करनी है और अपने banking की तैयारी को अच्छे से करनी है।

Banking के exam में बैठने के लिए सबसे पहले आपको IBPS के official website में जाकर बैंकिंग  परीक्षा के लिए apply करना होगा जिस post के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़े : गूगल में जॉब कैसे पाये

दोस्तों, बैंकिंग की परीक्षा तीन चरणों में होती है पहले दो चरण में आपको लिखित परीक्षा देनी होगी और आखरी चरण में आपको interview  देना होगा।

पहले चरण के परीक्षा को प्रारंभिक परीक्षा (preliminary examination) कहा जाता है तथा दूसरे चरण के परीक्षा को मुख्य परीक्षा (Main exam) कहा जाता है। जो विद्यार्थी पहले चरण के परीक्षा को पास करते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

दूसरे चरण के परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को ही आखिरी चरण के interview के लिए बुलाया जाता है और जो विद्यार्थी interview में सफल होते हैं उन्हें ही bank में job करने का मौका मिलता है।

Private Bank me job kaise paye

दोस्तों, प्राइवेट बैंक में आप 2 तरीका से नौकरी पा सकते हैं। पहला तरीका आप IBPS के परीक्षा के through प्राइवेट बैंक में नौकरी पा सकते हैं।

और दूसरा आप अपनी Cv Private Bank में भेज कर direct interview के लिए भी जा सकते हैं। इन दोनों तरीकों से आप प्राइवेट बैंक में नौकरी पा सकते हैं।

Banking के लिए तैयारी कैसे करें (How to prepare for Banking in Hindi)

दोस्तों, बैंक में नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आप अपनी शैक्षणिक योग्यता को पूरा करें यानी कि सबसे पहले आप 12वीं में अच्छे अंक लाएं।

उसके बाद किसी भी विषय से किसी मान्यता प्राप्त college से graduation करें। इतनी शैक्षणिक योग्यता bank में job के लिए आवश्यक है और अगर आप 12वीं के बाद ही बैंक में job करना चाहते तो आपको graduation नहीं करना पड़ेगा और आप एक Clerk के तौर पर ही bank में job कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले आप यह decide करें कि आप किस post के लिए bank में job करना चाहते हैं और उसी पोस्ट के अनुसार अपनी शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करें।

Step 2. इसके बाद अब अपनी banking की तैयारी शुरू कर दे इसकी तैयारी आप किसी coaching संस्थान से भी कर सकते हैं और यदि आप चाहें तो खुद self-study भी कर सकते हैं।

Step 3. अपनी तैयारी करने के लिए एक time table बनाए ताकि आप अपना समय बर्बाद ना करें और banking में पूछे जाने वाले हर एक subject को सही ढंग से समय दे सकें।

Step 4. सबसे important बात आपको computer की knowledge होनी चाहिए क्योंकि आज बैंक में बिना computer का कोई भी काम नहीं हो रहा है इसलिए आप computer कि knowledge जरूर प्राप्त करें।

Step 5. सबसे महत्वपूर्ण आप banking के previous year question को जरूर solve करें इससे आपको बहुत idea हो जाएगा कि banking के परीक्षा में किस तरह के question पूछे जाते हैं और इससे आपका revision भी होता रहेगा।

Step 6. आज के समय में banking sector में english बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है आपको अच्छे से english language आना चाहिए और आप english के लिए daily practice करें। Internet पर बहुत सारे ऐसे videos और channels से जहां से आप english कि practice कर सकते हैं और english को आसानी से सीख सकते हैं।

Step 7. आप अपने अंदर आत्मविश्वास और तर्कशक्ति को बढ़ाएं क्योंकि यह आपको interview पास करने में बहुत मदद करेगा इसीलिए आप daily अपने दोस्तों के साथ बैठकर current affairs पर चर्चा करें।

Bank me job kaise paye

FAQ’s: Bank me job kaise paye

1. बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

Ans. 12वीं पास विद्यार्थी आईबीपीएस की ओर से आयोजित परीक्षा को पास करके क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब कर सकते हैं।जिसके लिए आपको 12वीं पास होने के साथ ही कंम्प्यूटर और टाइंपिंग का नॉलेज होना अति आवश्यक है।

2. बैंक में काम करने वालों की सैलरी क्या होती है?

Ans. बैंक पीओ का सैलरी लगभग 23700 रूपये से 42 हजार रूपये तक होता है।

Conclusion: Bank me job kaise paye

दोस्तों, आज इस article मे (Bank me job kaise paye) मैंने आपको हमारे देश के सबसे आरामदायक नौकरी के बारे में बताया है। इस आर्टिकल में आपने bank me job kaise paye (How to get a job in a bank in hindi) इस टॉपिक पर मैंने आपको बहुत ही विस्तार से बताया हू।

मुझे उम्मीद है कि इस article को पढ़कर आपको bank की नौकरी के बारे में अच्छे से knowledge मिल गया होगा अगर फिर भी आपके मन में कोई भी question है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताए।

और यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो हमारे इस आर्टिकल को social media में जरुर share करें ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।

Leave a Comment