Blog के लिए ABOUT US Page कैसे बनाये और ABOUT US Page मे क्या लिखे ?

नमस्कार दोस्तों, हार्दिक स्वागत है आपका techsadhan पर आज हम लोग सीखेंगे की blog के लिए About Us page कैसे बनाये और About Us page मे क्या लिखे

जब हम अपनी वेबसाइट बना लेते हैं तो उसमें कुछ page भी create करना होता है।

जैसे कि About Us page, Contact Us page, Home page, Privacy policy etc. यह सारे page आपकी वेबसाइट पर होना जरूरी है।

Join Us on Telegram

यदि कोई visitor आपके वेबसाइट पर आता है। और वो आपके बारे में कुछ information लेना चाहता है।

तो वो आपके About page पर जायेगा जिससे वो आपके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

About Us page का दो benifit है। एक तो adsense account approval मिल जाता है। और दूसरा कि हमारे visitors को हमारे बारे में जान लेते हैं।

तो चलिए अब शुरू करते हैं

Blog के लिए About Us page कैसे बनाये

About Us page बनाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि About Us page का meaning क्या होता है।

इसका मतलब होता है “हमारे बारे में” मतलब कि ब्लॉग और owner के बारे में।

इसलिए आपको सबसे पहले खुद को introduce करना होगा।

तो चलिए step by step बताते हैं कि About Us page कैसे लिखे।

1 ) सबसे पहले अपने बारे में लिखे :-

जब कोई भी user आपके ब्लॉग के About Us को पढ़ने के लिए आता है। तो वह सबसे पहले यह जानना चाहता है कि इस ब्लॉग के owner कौन है और क्या करता है।

इसलिए सबसे पहले आपको अपना About Us पेज में simple introduction देना चाहिए।

जिससे visitors को पता चल जाए कि इस ब्लॉग का owner कौन है।

साथ ही वह ये भी जानना चाहता है कि वो जिस ब्लॉग पर visit कर रहा है।

उस ब्लॉग के मालिक का biodata उस लायक है या नहीं। और क्या उसे उस आर्टिकल पर trust करना चाहिए।

इसमें आपको अपना नाम, country, education, qualification और passion के बारे में लिखना होगा।

आप जब अपने visitors से About Us page के जरिए interact होते हैं। तो सबसे पहले आपको अपने बारे में बताना चाहिए।

Google भी हमारे blog और हमारे बारे में About Us page के जरिए ही जानकारी लेता है।

Adsense approval के समय इस page का बहुत काम आता है। बिना इस पेज के आप ऐडसेंस प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

2 ) आपने blog क्यु बनाया है :-

Self introduction के बाद आपको अपने visitors को बताना होगा कि आपने आखिर blog क्यों बनाया है ?

बहुत से blogger दूसरे blog से प्रेरित होकर अपना खुद का blog बनाते हैं।

यदि आप भी उनमें से एक हैं तो About Us page मे इस बात का mention जरूर करें।

3 ) अपने ब्लॉग में किस language का use करते हैं :-

आपको अपने visitors को बताना होगा कि आप किस language का use करते हैं और क्यों?

जैसा कि मेरे ब्लॉग में देख सकते हैं मैंने हिंदी लैंग्वेज का use किया है।

क्योंकि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हिंदी लिखना मुझे comfortable लगता है।

4 ) आप किस topic पर अपना blog लिखते हैं :-

हर ब्लॉग का एक पार्टिकुलर टॉपिक होता है।

आपको अपने visitors को बताना है कि आप किस किस टॉपिक पर अपना artical लिखते हैं।

5 ) एक अच्छा सा photo लगाए :-

आप अपनी About Us page मे खुद की फोटो जरूर लगाएं।

क्योंकि यदि कोई आपके बारे में जानना चाहता है तो, वो यह जरूर देखना चाहेगा कि आप दिखने में कैसे हैं।

इसलिए आपको अपनी अच्छी सी एक फोटो About Us page में जरूर लगानी चाहिए।

6 ) अपने बारे में personal detail बताए :-

आप अपने users को अपने study, job और lifestyle के बारे में बताये।

वैसे तो ब्लॉगिंग करना बहुत आसान होता है, लेकिन ऐसे में कुछ लोग सोचते हैं कि part time ब्लॉगिंग के लिए time कहां से निकाले।

यदि आप अपनी person information अपने users के सामने रखते हैं तो वो आप से काफी impress हो जाएंगे।

7 ) अपने visitors को blog को subscribe करने के लिए कहे :-

जब कोई भी user आपके ब्लॉग के About Us page को पढ़ता है। तो उसके मन में एक जिज्ञासा होती है कि इस artical मे ज्यादा से ज्यादा information gain कर सकते हैं।

ऐसे में यदि आप अपने visitors को अपना blog subscribe करने के लिए कहते हैं। तो blog subscribe करने कि chances बढ़ जाता है।

8 ) Social link share जरूर करे :-

हर blogger अपने social network के through जैसे कि Facebook, Instagram, Twitter पर हमेशा active रहता है।

ऐसे में अपना social link अपने About Us page पर share जरूर करना चाहिए।

ताकि users आपको follow करे और आपके बारे में knowledge ले सके।

9 ) अपने About Us page मे simple language मे लिखे :-

यदि आप अपने About Us page को simple language मे लिखते हैं।

तो आपके visitors को ज्यादा परेशानी नहीं होगा क्युकी simple language कोई भी आसानी से समझ सकता है।

About Us page बनाने का फायदा :-

About Us page बनाने से visitors को website और उसके admin के बारे में पता चला जाता है।

About Us page पढ़ने के बाद readers जान सकते हैं कि इस artical से उन्हें क्या क्या information मिल सकता है।

उस page को पढ़ने के बाद readers ये भी जान सकता है कि admin को website बनाने का idea कब और कहा से आया।

इसके अलावा Google adsense का approval मिलने मे आसानी होगी।

यदि आपने अभी तक About Us page नहीं बनाया है तो अपने वेबसाइट के लिए About Us page जल्दी बना ले। क्युकी इसी के द्वारा visitors आपके वेबसाइट के बारे में detail जान सकते हैं।

उम्मीद करते हैं आज का post “blog के लिए About Us page कैसे बनाये और About Us page मे क्या लिखे” आप लोगों को बहुत पसंद आया होगा।

यदि इस artical से related कोई भी सुझाव है तो आप हमे comment करके जरूर बतायें।

Also Read :- Content Us page कैसे बनाये ?

Leave a Comment