Blog या website के लिए Disclaimer page Kaise Banaye ?

हैलो दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है। आज हम इस article मे जानेंगे कि Disclaimer page Kaise Banaye और इसका इस्तमाल कैसे करें है?

जब कोई blogger अपना blog बनाता है तो उसे धीरे धीरे सबकुछ समझ में आने लगता है।

इसी बीच उसे यह भी पता चलता है कि Disclaimer नाम का page भी create करना है।

Join Us on Telegram

यदि नहीं पता है तो कोई बात नहीं आज इस article मे मैं आपको सारी बातें बताने वाला हूं।

इसलिए इस article को अंत तक पढ़े।

यदि आप blogging मे new है तो ये question आपके दिमाग में बार बार आता होगा।

अब आप बिल्कुल भी चिंता ना करें क्योंकि मैं इस आर्टिकल में बताने वाला हूं कि Disclaimer Page जरूरी क्यों होता है, इसे हम कैसे इस्तेमाल करें और इसमें क्या-क्या लिखा जाता है?

सबसे पहले ये जानते हैं कि आखिरकार कोई भी blogger blog क्यूं बनाता है?

इसका मुख्य कारण है उसके पास जितना भी ज्ञान है वह दूसरे तक इस ज्ञान को पहुंचाना चाहता है।

और दूसरी वजह यह है कि इससे आप अच्छी खासी income generate कर सकते हैं।

Disclaimer page क्या है?

Disclaimer page एक छोटा सा paragraph है जो हमारे blog में मौजूद जानकारी,सेवायें business को बुरे व्यवहारों और कानूनी मुद्दा से बचाता है।

Disclaimer page हमारे काम कि रक्षा करता है।

जब हमारे website पर 50 या 60 post हो जाएगा।

यदि आपने अपना website और post का अच्छे से SEO किए है और आपके वेबसाइट पर अच्छी-खासी Traffic आ रही है तो आप Adsense approval के लिए apply कर सकते हैं।

यदि इतने सारे काम होने के बाद भी ऐडसेंस अप्रूवल ना मिले तो हो सकता है कि आप जरूरी pages नहीं बनाये हों ।

आप नीचे दिए गए pages बना ले तब Adsense approval के लिए apply करें.

  1. Home
  2. Disclaimer
  3. Privacy policy
  4. Contact Us
  5. About Us

यदि आप अपने ब्लॉग में यह सारी pages बना चुके है तो आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

क्योंकि हर एक ब्लॉगर का सपना होता है कि उसके ब्लॉग पर ऐडसेंस अप्रूवल अप्लाई हो जाए।

क्योंकि इसमें earning करना आसान होता है और इसमें high revenue मिलता है।

Disclaimer page जरूरी क्यु है?

Disclaimer page हमारे website को सुरक्षा प्रदान करता है।

इससे लोगों को वेबसाइट पर भरोसा बढ़ता है।

यह एक तरह से वही दर्शाता है जैसा आपका website रहता है जैसे कि किसी भी product कि quality को उसके trade mark के through दर्शाया जाता है।

जब हम अपना ब्लॉग बनाकर पोस्ट को पब्लिश करते हैं तो धीरे-धीरे traffic बढ़ने लगता है।

जब लोगों को हमारी पोस्ट पसंद आने लगती है तो visitors blog के author के बारे में जानना चाहते हैं।

जब उन्हें हमारा पोस्ट अच्छा लगने लगता है तो वो हमारे family members की तरह बन जाते हैं।

इसके अलावा न्यू visitors को author के life, aim, work इन सब के बारे में About Us, Contact Us Page से ही पता चलता है।

यदि Disclaimer page आपकी वेबसाइट पर होगा तो visitors को अच्छे से आपकी website के बारे में जानकारी प्राप्त हो पाएगी।

Blog को Adsense approval चाहिए तो Disclaimer Page होना बहुत जरूरी है।

यदि ये page Google को ना मिले तो Google Adsense के account को disapprove भी कर सकता है।

Disclaimer page मे क्या – क्या लिखना चाहिए?

Website agreement के अंदर नीचे दी गई शर्ते को लिखना चाहिए।

Terms & Conditions :

जब हम Disclaimer page लिखना start करते हैं तो सबसे पहला paragraph मे अपनी website के terms & conditions को declare करते हैं।

जिसमें हम ये declare करते हैं कि हमने अपने blog या article मे जो information दिए हैं उसे visitors अपनी इच्छा से पढ़ रहे हैं और इसे पढ़ने के लिए उन्हें कोई मज़बूर नहीं किया है ब्लकि वो अपने इच्छा से इस website पर visit कर रहे हैं।

Privacy policy :

इसमें आपको अपने visitors को ये बताना है कि आपकी वेबसाइट में उनकी सारी information को private रखा जाता है।

किसी भी condition में उनकी Privacy को किसी के साथ शेयर नहीं किया जा सकता।

Copywriter content policy :

आपने अपने वेबसाइट पर जो भी पोस्ट या आर्टिकल publish की है और जितने भी content है उस पर सिर्फ आपका copyright है और आप ही उसके copyright owner है।

आप ये भी चेतावनी दे सकते हैं कि आपकी इच्छा के बिना कोई भी आपकी website के content को use नहीं कर सकता।

Right for Changes :

आपको यह भी बताना है कि आप का अपनी वेबसाइट पर पूरा अधिकार है और आप जब चाहे तब इस वेबसाइट को sell कर सकते हैं।

आप अपनी मर्जी से कुछ भी change कर सकते हैं साथ ही user के द्वारा किए गए comment को delete कर सकते हैं।

Disclaimer for Safety :

आप अपनी वेबसाइट पर जो भी जानकारी दिए हैं हो सकता है बाद में वह change हो जाए।

ऐसा भी हो सकता है कि पहले वह service काम कर रही हो और अब ना करें तो इसके लिए आप बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं हैं।

Sponsorship & Advertisers :

आपके वेबसाइट में जो भी Advertiser company Ads दिखा रही है आप बिल्कुल भी उसके जिम्मेदार नहीं है और आप उसके against koi भी action नहीं ले सकते हैं।

यदि आप किसी भी link को open करके वहां से कोई भी product को buy करते हैं तो सिर्फ वो company responsible होगी यदि product मे कोई भी problem हुआ तो।

Disclaimer Page कैसे बनाये?

Disclaimer Page हम एक website कि help से generate करेंगे ।

इसके लिए हमे एक website मे जाना पड़ेगा जिसमें हम अपने website के बारे में details fill up करेंगे ।

इसके लिए हम जाएंगे Disclaimer Page generate करने वाली website मे जो कि है prioritydigital.com.

यहा पर Site activities के नीचे Free utilities पर click करे और इसे open करें।

इसके बाद disclaimer builder के option पर click करे ।

  1. Disclaimer builder जब open हो जाए तो पहला box मे website का नाम fill up कर दे।
  2. यदि आप business के लिए वेबसाइट बना रहे हैं तो अपनी कंपनी का नाम डालें और कंपनी नहीं है तो उसमें अपना वेबसाइट का ही नाम डाल दे।
  3. अपने country का नाम डालें।
  4. इसमें email id डाले ताकि आपके viewer आपसे contact कर सके।
  5. जब सारे box में आप अपनी details fill up दिए हैं तो make my disclaimer पर क्लिक करें।

Disclaimer Page को WordPress blog मे Add कैसे करें?

WordPress की website में Disclaimer Page को Add करने के लिए आपको website के dashboard मे जाना होगा।

Pages मे जाकर Add New Page को click करके open करें।

Title मे Disclaimer लिखे ।

जिस वेबसाइट से disclaimer page generate किए थे उसके content को Text मे paste कर दे।

उसके बाद simply इस पेज को publish कर दे।

Disclaimer Page को Blogger Website मे Add कैसे करें?

Blogger का dashboard open करें।

Pages को click करे

उसके बाद New Pages पर click करते ही नया page बनाने का Option मिल जाएगा।

इसके बाद Title मे Disclaimer लिख देना है ।

और HTML select करके generate किए हुए content को post कर दे।

इसके बाद simply publish कर दे ।

Conclusion :-

जैसा कि हम सब जानते हैं हमें अपने visitors के साथ साथ blog पर इस्तेमाल होने वाला अपडेट प्रोग्राम और Google Adsense के लिए भी इस page को बनाना बहुत जरूरी है। इसके बिना आपको approval नहीं मिल सकता।

आज इस पोस्ट में हमने बताया कि डिस्क्लेमर पेज क्या होता है। यह हमारे ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है यह भी हमने इस पोस्ट के through आपको बताया है। साथ ही ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर पेज कैसे बनाएं और फिर WordPress और Blogger वाले website पर इस post को Add कैसे करें यह भी हमने बताया है।

यदि आपके लिए यह पोस्ट helpful हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें और यदि इस article से related कोई भी सुझाव आपके मन में हो तो आप हमें comment करके जरूर बताएं और इस वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए अपना support दे।

Leave a Comment