Blog me Image optimization kaise kare ?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका techsadhan में, आज हम सीखेंगे Blog me Image optimization kaise kare.

दोस्तों , यदि ब्लॉग्गिंग एक प्रकार से बहुत बड़ा Chapter है। तो इस chapter मे एक छोटा सा Topic Image Optimization है।.

इमेज ऑप्टिमाइजेशन के बिना Onpage SEO सम्भव नहीं है।

Join Us on Telegram

किसी भी पोस्ट को Google के search engine मे Rank कराने के लिए Onpage SEO बहुत important है।

दोस्तो, Onpage SEO मे image Optimization kaise किया जाता है । आज इस आर्टिकल के द्वारा मैं आपको बताने वाला हू।

दोस्तों, image Optimization करने से uploaded images का स्पीड boost हो जाता है। और तो और Google पर आपका post भी Rank करने लगता है।

इसलिए आपको हमेशा Unique और High Quality की images को उपयोग करना चाहिए।

अगर bolg या वेबसाइट पर अच्छे Images हो तो इससे पोस्ट की quality बढ़ जाती है।

आपने यह बात भी सुनी होगी कि एक Picture एक हजार words के समान होती है।

इसलिए आपको Images की quality पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

आइए अब हम सीखते हैं कि Photo Optimize कैसे करते है। इससे पहले ये जानते हैं कि Image Optimization करना kyu जरूरी है।

Blog me Image Optimization karna kyu jaruri hai ?

दोस्तों, इमेज ऑप्टिमाइजेशन से पोस्ट को Rank improvement करने मे बहुत ज्यादा help मिलता है।

अगर आपकी इमेज गूगल search मे रैंक करती है तो Automatically आपकी Post भी Rank करने लगेगी।

इसलिए अगर पोस्ट को रैंक करवाना है तो इमेज की Ranking भी बहुत जरूरी है।

साधारण शब्दो में कहें तो Image के मदद से पोस्ट को Google के search engine मे Top Position पर Rank करवा सकते है।

और तो और Images से आपकी Website की speed भी improved करती है।

इसके लिए आपको अपनी Images का Optimization करना बहुत जरूरी है। और Image को compress करके maintain रखना चाहिए।

इसीलिए Website पर ज्यादा फायदा लेने के लिए images पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।

Blog me Image optimization kaise kare?

दोस्तों , मैं कुछ टिप्स दे रहा हू जिसके माध्यम से आप अपनी Photo को ऑप्टिमाइज़ कर पाएंगे।

1) हमेशा अपने ब्लॉग में Unique Image का उपयोग करे :–

दोस्तों, आपको जहा तक हो सके हमेसा Unique Image का ही उपयोग करना चाहिए।

जो images को दूसरे website भी use कर रही है। उस images को use नहीं करना चाहिए।

गूगल उन वेबसाइट को ज्यादा promote करता है जो unique content को प्रदान करता है।

इसलिए आप अपने से ही image Create करे क्योकि अपने से Create किया गया images हमेसा unique होता है।

Photo अगर unique होगा तो आपकी पोस्ट को Google पर उतना ही ज्यादा Rank करने में मदद मिलेगा।

2) अपने ब्लॉग में कभी भी Copyright Image का उपयोग ना करे :–

वैसा images जो किसी दूसरे Creator ने बनाई होती है उस पर उसका copyright होता है।

दोस्तो कभी भी कापीराइट Images का उपयोग नहीं करना चाहिए। अगर किसी और के बनाए हुए images का उपयोग करना भी है तो वह images free to use होना चाहिए।

अब आप सोच रहे होगे की ये images आपको कहा से प्राप्त होंगी।

इसके लिए Google के creative common का features available होता है। यहा पर जितने भी Images होते हैं वो free to use होते हैं।

मगर आपको उस creator को credit देना होता है जिसने इसे बनाया है।

वैसे free to use images के लिए बहुत सारे वेबसाइट भी available होते हैं। जहा से आप images को use कर सकते हैं।

3) Blog के लिए Images Size को ध्यान मे रखे :–

Images Size को ध्यान मे रखना image Optimization का बहुत important part है।

Aap अपने image का size हमेशा ध्यान मे रखे। मेरे अनुसार सबसे बेस्ट 600 × 340 px का image का size रखना चाहिए।

मेरे अनुसार ये size मुझे ideal लगता है। क्युकी इसमे Image की quality पर कोई bad impact भी नहीं पड़ता है। और blog me Image Optimization भी हो जाता है।

4) Blog me image optimize/Compress करे :-

दोस्तों , आपको image को compress जरूर करना चाहिए।

यदि आपके blog me image optimization करते वक़्त आपका images का kb ज्यादा रहेगा। तो वह आपके ब्लॉग post को slow करेगा और वेबसाइट को load होने में थोड़ा ज्यादा समय लग जाएगा। जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट की ranking low हो जाएगी।

इसी कारण आपको अपनी Images का साइज Compress करके 20 kb से कम रखना है। ताकि आपकी पोस्ट जल्दी से upload हो और वह गूगल पर रैंक कर जाए।

5) Blog के Images में Alt Tags use kare –

दोस्तों , आपको हमेसा इमेज के Alt Tag मे main keyword type करना चाहिए।

Google Image Alt Tag को ही Read कर पाता है। और image किस category पर based होता है उसे पता लगाता है।

इसलिए image के Alt Tag के अंदर keyword जरूर ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए।

यह search engine मे आपकी पोस्ट की Ranking को improved करता है।

6) Image name में keyword का उपयोग करे :-

Image के नाम को Rename करना भी एक तरह से SEO का ही Important Part है। इसमे आपको अपने image के नाम मे main Keyword को use करना चाहिए।

ये ध्यान रखे कि words के बीच में space नहीं आए। space के जगह हमेशा _ का उपयोग करना चाहिए।

इससे आपकी image का Optimization बहुत अच्छे से होता है और आपके ब्लॉग का SEO भी strongly से हो जाता है।

7) Image मे caption जरूर डाले (Blog me Image optimization kaise kare)

दोस्तों, आप हमेशा अपने image मे caption को डाला करे।

आप अपने caption के अंदर Credit दे दीजिए। या आप image के बारे में कुछ explain कर दीजिए।

Caption डालने से Photo ज्यादा Attractive लगती है और इससे ऑप्टिमाइजेशन भी improve करता है।

8) Webp Images ka use kare–

दोस्तों , आज के समय में Google पर Rank करने के लिए website की speed को fast होना चाहिए।

Webp Images का उपयोग करने से website की speed down नहीं होती है। क्युकी Webp Images बहुत जल्दी load हो जाता है। इसकी loading speed बहुत fast होता है।

इसके उपयोग से Google पर पोस्ट Rank करने मे मदद मिलती है।

9) post के अनुसार Images बनाए –

दोस्तों , यह part बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्युकी पोस्ट के अनुसार Images पर टेक्स्ट और एलिमेंट्स ऐड करने से आपकी पोस्ट seo के अनुसार ऑप्टिमाइज़ हो जाता है।

Blog me Image Optimization के फायदे :–

1 ) इमेज ऑप्टिमाइजेशन करने से website का Onpage seo improve होता है।

2 ) फोटो का seo करने से related post को Rank improve करने के chances ज्यादा बढ़ जाते है।

3 ) इससे पोस्ट और वेबसाइट की speed increase होती है।

4 ) यदि आप अपने blog me image optimization के लिए High Quality की images बनाते है तो इससे आपके post पर user Engagement को increase करने मे मदद मिलता है।

5 ) Blog me Image optimization का उपयोग आपकी post की quality को बहुत ज्यादा improve करता है।

6) Blog me Image optimization से Content मे भी Improvement आता है।

7 ) Blog me image optimization से User का Retention बढ़ता है जिससे Bounce Rate भी Improve होता है।

8 ) Images भी गूगल पर रैंक करती है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने के Chances बढ़ जाते है।

अगर आप चाहे तो The SEMrush for SEO Guide वाला ebook amazon पर पढ़ सकते है।

Conclusion:

दोस्तों , आशा करता हू कि Blog me Image optimization kaise kare आज के इस पोस्ट से समझ में आ गया होगा।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए दिल❤️ से धन्यवाद

Leave a Comment