How to rank blog on google in hindi 2023?

अपने Blog को Google पर जल्दी Index कैसे कराए(How to rank blog on google in hindi)

नमस्कार दोस्तों, आपका techsadhan पर हार्दिक स्वागत है आज हमलोग सीखेंगे की How to rank blog on google in hindi.

दोस्तो, एक नया ब्लॉग या वेबसाइट starting के 6 से 7 महीने Indexing problem से जूझती रहती है।

आपका नया website होने के कारण Google आपके Recent में हुए published posts को  नहीं पता लगा पता है।

Join Us on Telegram

जिसके वजह से आपका ब्लॉग पोस्ट index प्रॉब्लम मे सफर करती है।

अब question ये आता है कि Indexing में क्या क्या errors होती है और इसके प्रॉब्लम को कैसे सलूशन किया जाता है।

दोस्तों, Mostly वेबसाइट “Discover Currently Not Index” इसी Common Error को Face करती है।

जब website पर इस प्रकार की समस्या आती है तो वह google पर दिखाई नहीं देती है।

ऐसे मे हमे पता कैसे चलेगा की वेबसाइट index हुई भी है या नहीं।

इसके लिए आपको webmaster Tool के अंदर जाकर URL inspection मे अपना website URL search करके देखना होगा।

यदि website Indexing होने पर Green colour का check box दिखेगा।

और अगर आपकी website index नहीं हुआ होगा तो Url is not on Google का Error वहा पर दिखाई देगा।

तो आइए हम लोग Google Indexing के Problem को solution करना सीखते है।

How to rank blog on google :–

दोस्तों, मैं आपको कुछ Important Tips दूँगा जिसके मदद से आप अपने पोस्ट को Google पर जल्दी Index करा पाएंगे।

1 ) Request Indexing submit करे :–

दोस्तों, ये Tips Google के द्वारा ही suggest किया गया है।

Google ने webmaster Tool मे एक option URL Indexing का दिया है।

इस URL Indexing ऑप्शन के मदद से आप अपने वेबसाइट को 24 घंटे के अंदर गूगल पर Index करवा सकते हैं।

इस tool का उपयोग करने के लिए Google search console को open करें। उसमें URL Inspection का एक option दिया है।

URL Inspection मे आप अपने वेबसाइट का URL डाल दीजिए।

उसके बाद आपको Request Indexing का option दिखेगा।

इस Request Indexing को click कर दीजिए। जिससे आपका Request गूगल में सबमिट हो जाएगा।

इसके बाद कुछ घंटों से लेकर 24 घंटे के अंदर आपके वेबसाइट के posts गूगल पर index हो जाएगा।

2 ) Sitemap को Submit करे :–

आपको अपने वेबसाइट का साइटमैप वेबमास्टर टूल पर सबमिट करना बहुत जरूरी है।

क्योंकि Sitemap के द्वारा ही आपके वेबसाइट पर हुए changes को गूगल identify कर पाता है

जब भी आप अपने वेबसाइट पर कोई पोस्ट या आर्टिकल को published करते हैं।

तो उसके बाद आप manually google search console मे जाकर Sitemap जरूर submit करें।

इससे Google आपके वेबसाइट के New Posts को जल्दी पता लगा पाएगा।

जिससे आपको इसका बेनिफिट भी जल्दी मिलेगा।

3 ) Post मे Internal linking करे :-

वेबसाइट के पोस्ट में Internal linking करने से पोस्ट की Ranking और Indexing फास्ट हो जाती है।

मैं एक Strategy बताता हूं जिसके मदद से आपको पोस्ट के अंदर  Internal linking करने का idea मिलेगा ।

मैं अपने Main Post में किसी दो अन्य Post का लिंक ऐड कर देता हूं। और Main Post का Internal लिंक भी किसी अन्य Post में add कर देता हूं।

इसका फायदा यह होता है कि Google एक Post के जरिए दूसरे Post का पता जल्दी लगा लेता है।

जिससे न्यू पोस्ट को Fast Indexing और Ranking करने में मदद मिलती है।

4) Pings website का उपयोग करे :-

जब आप complete post लिख ले तब कम से कम 2 Pings website मे URL को Submit करे

Pings website का काम website के link को search engine मे submit कराना होता है।

इससे आपके वेबसाइट का Google पर Fast index करने का chances बढ़ जाता है।

5) Social Media पर Share करे –

social media पर Share करना Offpage SEO का Important Part भी है।

Social Media पर Share करने से वहा से Google को Indexing के लिए fast सिगनल भेजा जाता है।

जिसके कारण आपके पोस्ट की रैंकिंग improve होती है।

इसीलिए अपने वेबसाइट का URL link social media मे जरूर डाला करे।

6) URL Inspection करे :–

आप अपने Google search console मे URL को inspection करके जरूर देखे कि पोस्ट Index हुआ है या नहीं।

Post लिखने के बाद आप Google Search Console पर आए और Url को inspect करे।

Url inspect करने के बाद आपको Test Live URL पर click करना है और उसके Result को inspection करना है।

अगर Test Live Url का Result Positive मे आता है तो आपका पोस्ट अपने से Index हो जाएगा।

और अगर Result Positive नहीं आया है तो आपको जो भी error show हो रहा होगा। उसको समझे और उसका solution करने की कोशिश करे।

7) Host से संबंधित Error को detect करे –

दोस्तों, आपकी वेबसाइट की hosting में अगर कुछ भी issue होगा तो वह भी Google पर Fast indexing में दिक्कत उत्पन्न करेगा।

अगर आपके server मे कोई दिक्कत आती है या आपका hosting down होता है।

तब Google आपके वेबसाइट पर access नहीं कर पाएगा। और उसका Request बार बार Failed हो जाएगा।

जिसके कारण आपके वेबसाइट को Ranking करने मे problem उत्पन्न होगा।

एसा error को पता लगाने के लिए अपने Webmaster Tool की settings मे Host option को check करते रहना चाहिए।

अगर hosting से related कोई problem आता है तो अपने hosting provider को contact करे। और इस problem को solve कराए।

8) Blog Post की Quality को Improve करे :–

दोस्तों , अगर आपके पोस्ट की quality Google के अनुसार correct नहीं है तब आपके Google Search Console मे Discover Currently Not Index की दिक्कतें आ सकती है।

अगर इस Problem को Fix करने के लिए आपको अपने Content की quality को Improve करने की आवश्यकता है।

पोस्ट की Quality बढ़ाने के लिए आपको अपने Post में word Count को increase करना होगा।

Top Results में आने वाले Website को देखे उससे आपको अधिक Images लगानी होगी।

आपको अपने पोस्ट को Unique बनाने की कोशिश करनी चाहिए। इसका मतलब आपको वह points Cover करना है जो Google के top 10 website ने cover नहीं किए होँगे।

उपरोक्त बताए गए Changes करने के बाद Google Search Console मे post को Request Indexing करे।

इससे आपका post Google Search Results मे बहुत जल्दी दिखने लगेगा।

9) Permalink Change करे :–

दोस्तों, अगर आपका problem ऊपर दिए गए steps से भी solve नहीं हो पा रहा है।

तो सबसे last में आपको अपने Post का permalink change कर देना है। और सबको again Publish कर देना है।

Publish करने के बाद आप webmaster Tool में new Url को request indexing पर click कर दे।

आपका post Google पर 24 hour में index हो जाएगा।

10) Post को Update रखे :–

दोस्तों , अगर आपकी पोस्ट Google पर काफी दिनों और महीनो से Index नहीं हो रहा है।

तो आपको उस पोस्ट मे कुछ change करके New Content के साथ Update करना होगा।

और उसको New Date पर Publish करना है।

इसके बाद गूगल सर्च कंसोल में जाकर पोस्ट को Request Indexing कर देना है।

आपका पोस्ट का बहुत ज्यादा chances होगा की वह गूगल में इंडेक्स हो जाए।

Post Indexing को Check करने के तरीके :–

दोस्तो, आपको post को published किए हुए 5 से 6 दिन हो गया है। तब आप कैसे चेक करेंगे कि आपका post Google पर index हुआ है या नहीं।

इसको पता करने के लिए 2 mathod है –

1 ) पहला method में आपको Google पर Site: के आगे आपको अपनी website का URL Address डालना है।

आपका जितना भी Post गूगल पर index हुआ होगा। उन सबका list आपके सामने आ जायेगा।

2 ) दूसरे method में आप Google search console में जाकर URL Inspection के Tool की मदद से पता लगा पाएंगे।

आप Url Inspection में अपने वेबसाइट का Url Address डाले और उसे Inspect करे।

Url Inspection के Result से आप अपने website की indexing का पता आराम से लगा सकते हैं।

दोस्तों, उम्मीद करते है आपको आज का पोस्ट How to rank blog on google बहुत पसंद आया होगा।

दोस्तों, आज मैंने आपको बहुत सारी Pro Tips बताया है।

अगर आप उन सभी pro Tips को सही से Follow करते है। तो आपको कुछ ही दिनों में पॉजिटिव result मिलने लगेगा।

नए वेबसाइट पर starting में कुछ months तक Indexing का problem तो आते ही है।

इसलिए आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

आप केवल ऊपर के बताए गए tips को mandatory follow करे।

Also, Read – SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe

Leave a Comment