Blog Setup Kaise Kare Step by Step 2023

Blog Setup Kaise Kare Step by Step

अगर आपके पास टैलेंट है और आप उस चीज के बारे में वीडियो नहीं  बना सकते क्योंकि आपको वीडियो  पर आने में थोड़ा सा कैमरा कॉन्शियस लगता है।

तो आप  उसके बारे में लिखकर लोगों को समझा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसे आम भाषा में ब्लॉगिंग कहा जाता है।

ब्लॉगिंग एक ऐसा चीज है, जिसमें आप नाम भी कमा सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं क्योंकि इंटरनेट पर आपका खुद का एक ब्लॉग होता है और साथ ही साथ आप इससे अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।

Join Us on Telegram

एक ब्लॉग बनाकर आप कितने पैसे कमा सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है। हो सकता है आप इससे ₹10000 से ₹20000 महीना कमाएं या हो सकता है आप इससे 10 से 15 लाख का  महीना भी कमा सकते हैं।

यह  पूरी तरह से डिपेंड करता है आपके viewership पर मतलब  आपके ब्लॉग पर कितने यूजर्स आते हैं, उस ब्लॉग या आर्टिकल को पढ़ने के लिए

कितने बहुत सारे लोग होते हैं जो नए ब्लॉग बनाते हैं और कुछ दिनो के बाद अपना टाइम और पैसा बर्बाद करने के बाद उसे बंद कर देते हैं क्योंकि उनके पास  इसके बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं होती है  जब तक आपको किसी चीज के बारे में सही तरह से नॉलेज नहीं होगी तो आप उसमें सक्सेस नहीं कर सकते हैं

  तो ऐसा ही गलती वह लोग भी करते हैं अच्छा डोमेन नहीं खरीद पाते हैं अच्छा होस्टिंग नहीं कर पाते हैं अपने वेबसाइट को अच्छे से सेटअप भी नहीं कर पाते हैं  SEO नहीं कर पाते हैं  गूगल मे रैंक नहीं करा पाते हैं या गूगल से एडवर्टाइजमेंट के लिए ऐडसेंस अप्रूवल नहीं  करा पाते हैं इन्हीं सब कारणों के बाद उन्हें अपना ब्लॉग बंद कर देना पड़ जाता है

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर मैंने एक ब्लॉग सीरीज को स्टार्ट किया है जो techsadhan.com पर पार्ट wise  पोस्ट करता रहूंगा जिसमें यह पार्ट वन होगा इस ब्लॉगिंग सीरीज में आप  बिल्कुल जीरो से सीखेंगे कैसे एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाकर उसे मैनेज करके एक अच्छा खासा पैसा रेगुलर बेस पर और लम्बे समय के लिए कमाया जा सकता है

ब्लॉगिंग में क्या-क्या मिस्टेक होता है  किन कारणों से बचना चाहिए कैसे एक प्रोफेशनल ब्लॉग को रन  कराया जाता है।

कैसे गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लिया जाता है।ऐसे ही बहुत सारी चीजें हैं जो आप इस  ब्लॉगिंग की सीरीज में बहुत ही डिटेल में जानेंगे तो यह आज का पार्ट वन सीरीज है।

इसमें आप देखेंगे कि ब्लॉक किस तरह के होते हैं। इन से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। साथ ही आप देखेंगे कि डोमेन क्या होता है। डोमेन कैसे खरीदा जाता है साथ ही आप देखेंगे कि होस्टिंग क्या होती है। होस्टिंग कैसे खरीदी जाती है। 

होस्टिंग  को कैसे डोमेन से लिंक किया जाता है अपनी वेबसाइट पर एसएसएल कैसे इनस्टॉल किया जाता है जिससे आपकी वेबसाइट सिक्योर हो जाए इन सब चीजों के बारे में आप बहुत ही डिटेल में सीखेंगे और जानेंगे

वर्डप्रेस ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको क्या चाहिए?

वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता होती है:

1. एक डोमेन नाम  (यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट का नाम होगा जैसे कि techsadhan.com)
2. एक वेब होस्टिंग अकाउंट (यह वह जगह है जहाँ आपके वेबसाइट को इंटरनेट पर रखा जाता है )
3. Content लिखने का जुनून ( जी हाँ, आपने सही सुना जब तक आपके अंदर कंटेंट लिखने का जुनून नहीं होगा तब तक आप सक्सेसफुल ब्लॉगर नहीं बन सकते हैं)

इस Blog Setup Kaise Kare Step by Step tutorial मे, हम देखेंगे

एक custom डोमेन नाम को कैसे प्राप्त करें

सबसे अच्छा वेब होस्टिंग को कैसे चुनें

वर्डप्रेस ब्लॉग को कैसे इनस्टॉल और सेटअप करें

अपना ब्लॉग डिज़ाइन टेम्पलेट या थीम कैसे बदलें

अपना पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें

प्लगइन्स के साथ वर्डप्रेस ब्लॉग को कैसे अनुकूलित करें

Contact कैसे जोड़ें

Google Analytics ट्रैकिंग कैसे सेटअप करें

SEO कैसे करें

अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

नीचे Blog Setup Kaise Kare Step by Step बताया गया है।

Step 1 :- अपने ब्लॉग का नाम और प्लेटफॉर्म चुनें।

आप ब्लॉग या वेबसाइट बनाने जा रहे हैं तो आपका सबसे पहला काम एक आकर्षक ब्लॉग या वेबसाइट का नाम  चूनना है जिसे डोमेन कहते हैं इसीलिए आप जो भी niche को सेलेक्ट किए हैं उसी से मिलता जुलता डोमेन नेम भी होना चाहिए क्योंकि आपके डोमेन नेम से ही पता चलेगा लोगों को कि आप उन्हें कैसा कॉन्टेंट देना चाहते हैं

मैं कुछ niche का नाम नीचे  दे रहा हूं आप अपने इंटरेस्ट के आधार पर किसी भी niche को सेलेक्ट कर सकते हैं

1. लाइफ़स्टाइल ब्लॉग
2. फूड ब्लॉग
3. पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग
4. टेक्नोलॉजी ब्लॉग
5. पैरेटिंग ब्लॉग
6. ट्रैवलिंग ब्लॉग
7. पॉलिटिक्स ब्लॉग
8. मूवी एंड वेब सीरीज रिव्यू ब्लॉग 
9. डाइट  एंड फिटनेस ब्लॉग
10. लोकल न्यूज़ ब्लॉग
11. फैशन
12. गेमिंग
13. कुकिंग
14. गवर्नमेंट स्कीम  एंड एजुकेशन
15. गवर्नमेंट जॉब
16. क्रिप्टो और क्रिप्टो करेंसी
17. फेंटेसी स्पोर्ट्स
18. स्टडी मैटेरियल
19. एग्रीकल्चर एंड फार्मिंग
20. गार्डनिंग
21. हाउस प्लान या आर्किटेक्चर
22. ऑनलाइन मेक मनी
23. गूगल न्यूज साइट

Blog Setup Kaise Kare Step by Step: Niche और डोमेन नेम सलेक्शन के बाद अब आपको एक वेब होस्टिंग की जरूरत होगी जिस पर वेबसाइट को रन करना होता है।


वेब होस्टिंग वह स्थान है जहां पर आपके वेबसाइट फाइल्स को रखा जाता है
दूसरे शब्दों में कहें तो यह इंटरनेट पर आपके वेबसाइट का घर हुआ
प्रत्येक ब्लॉग या वेबसाइट को वेब होस्टिंग की आवश्यकता होती है

Blog Setup Kaise Kare Step by Step मैंने आपको स्टार्टिंग में कहा था कि आप मुफ्त डोमेन कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
आज मार्केट में कंपटीशन का दौर है आज तरह-तरह के  वेब होस्टिंग कंपनियां अपने  अपने  ऑफर में फ्री डोमेन देने का क्लेम करती है।


आप अपने चॉइस के अनुसार किसी भी कंपनी को चूज कर सकते हैं और उसके साथ फायदा उठा सकते हैं मैं कुछ वेब होस्टिंग प्रदान करने वाले कंपनियों का नाम नीचे लिख रहा हूं


गोडैडी
ब्लूहोस्ट
होस्टिंगर
होस्टगेटर
साइटग्राउंड

Step 2 :- वर्डप्रेस ब्लॉगिंग सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल और set up करना

जब आप किसी भी  वेब होस्टिंग कंपनियां से साइन अप कर लेते हैं उसके बाद उसमें आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करना होता है वर्डप्रेस से ब्लॉगिंग करना बहुत आसान हो जाता है  लगभग लगभग सभी वेब होस्टिंग कंपनियां में वर्डप्रेस को  automatically इंस्टॉलिंग करने का ऑप्शन दिया रहता है जिसकी मदद से non techy यूजर्स भी अपना  ब्लॉगिंग जर्नी बहुत ही आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं।


एक बार वर्डप्रेस का सेटअप हो जाए तब आप भी अपना ब्लॉग पेजेस को क्रिएट करने के लिए तैयार हो जाएंगे और अपना ब्लॉग के डिजाइन को कस्टमाइज करके ब्लॉगिंग को स्टार्ट कर सकते हैं

वैसे मैं  होस्टिंगर  का  वेब होस्टिंग  इस्तेमाल करता हूं अगर आपको भी होस्टिंगर का वेब होस्टिंग यूज करना है तो मेरे लिंक के द्वारा आप एक बार होस्टिंगर के वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं

Step 3 :- वर्डप्रेस थीम को सेलेक्ट करना

जब आप अपने वेबसाइट पर पहली बार विजिट करते हैं तब वेबसाइट बहुत ही सिंपल तरह से दिखाई देता है जो अधिकांश लोगों के लिए आकर्षक नहीं होता है मतलब आपके  वर्डप्रेस ब्लॉग पर जो कुछ भी दिखाई देता है वह ब्लॉग  थीम का ही कमाल होता है।

Blog Setup Kaise Kare Step by Step
वैसे तो वर्डप्रेस थीम के ऑप्शन में आपको हजारों थीम मिल जाते हैं लेकिन
आप अपनी niche के अनुसार वर्डप्रेस थीम को अपने वेबसाइट पर इंस्टॉल कर सकते हैं
इसके लिए आप वर्डप्रेस के वेबसाइट में appearance बटन को क्लिक करें,  उसके बाद थीम बटन को क्लिक करें,  उसके बाद Add new बटन को क्लिक करके आप अपने मन पसंदीदा niche के अनुसार थीम को सेलेक्ट कर सकते हैं

इनमें से कुछ फ्री थीम होते हैं और कुछ प्रीमियम थीम होते हैं जिनके लिए आपको पैसे देने होते हैं मैं तो  कहूंगा अभी आप  कोई भी फ्री थीम को सेलेक्ट कर लीजिए मेरा suggestions ये है कि बाद में जब आपको वेबसाइट से आपको पैसे आने लगे तब आप प्रीमियम थीम की तरफ से  शिफ्ट हो जाना मैं कुछ फ्री  वर्डप्रेस थीम का नाम नीचे लिख रहा हूं।

Blog Setup Kaise Kare Step by Step

1. Astra
2. OceanWP
3. Generate press
4. Neve
5. Sydney
6. Simple
7. Hestia
8. Fremedy
9. North shore
10. Foodica light
11. Seedprod
12. Albar
13. Vlogr
14. Ascend
15. Prolific
16. Business owner
17. Nothing personal
18. Just read
19. Biscuit lite
20. Screenr
21. Knight
22. Bravada
23. Business intuition
24. Business startup
25. Ashe

एक बार जब आप अपने वेबसाइट पर वर्डप्रेस थीम को चुन लेते हैं, तब उसके बाद आप अपना पहला ब्लॉग पोस्ट करने के लिए तैयार हो जाते हैं ।

Step 4 :- अपना पहला ब्लॉग पोस्ट को लिखना।

अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको वर्डप्रेस के डैशबोर्ड मे posts बटन को क्लिक करना है उसके बाद add new पर क्लिक करना होता है।

यहां पर आपको अपना पहला ब्लॉग पोस्ट करने के लिए एक एडिटर एरिया दिखाई देता है। जहां आप बहुत ही आसानी से  ब्लॉग लिख सकते हैं। एक बार जब आप अपने नीच के अनुसार ब्लाग लिख लेते हैं। तो उस ब्लॉग पोस्ट को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराने के लिए पब्लिश बटन पर क्लिक कर दें।

पोस्ट आप और भी कई सेक्शन जैसे tags और categories को देखेंगे । जिसकी मदद से पोस्ट ब्लॉक को बहुत ही आसानी से व्यवस्थित कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट मे वीडियो , फोटो, शीर्षक, उप-शीर्षक, सामग्री की तालिका, कॉल-टू-एक्शन बटन, सोशल मीडिया पोस्ट और  भी कितने आवश्यक के सभी शॉर्टकटस् जोड़ने का तरीका शामिल है।

Conclusion:

दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल Blog Setup Kaise Kare Step by Step से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

यदि इस आर्टिकल Blog Setup Kaise Kare Step by Step से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हेम कमेंट करके ज़रूर बताये।

Leave a Comment