Contact Us page क्या होता है और blog के लिए contact us page कैसे बनाये?

हैलो दोस्तों, आज हम इस artical मे जानेंगे कि Contact Us Page क्या है और अपने ब्लॉग के लिए Contact Us page कैसे बनाये ?

आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें ताकि अपनी वेबसाइट के लिए Contact Us page बढ़िया से बना सकें।

Contact Us Page क्या है?

हर website के लिए Contact Us page जरूरी होता है। लेकिन है क्या ये question हर किसी के मन में उठता है।

Join Us on Telegram

Contact Us page किसी भी वेबसाइट मे इस उद्देश्य से डाला जाता है। ताकि website पर आने वाला visitors आसानी से website के owner से संपर्क कर सके।

आमतौर पर Contact Us page मे एक contact form रहता है। जिससे visitors अपनी-अपनी information और message submit कर सके।

अपने ब्लॉग को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए Contact Us page बनाना जरूरी होता है।

इस पेज के through visitors blog के बारे में अपना सुझाव आसानी से हम तक पहुंचा सकते हैं।

क्या आप भी अपनी WordPress website में Contact Us page Add करना चाहते हैं?

क्युकि हर website मे एक contact Us page का जरूरत पड़ता है।

इस आर्टिकल में हम इसी बारे में बातें करेंगे कि किसी भी वेबसाइट मे Contact Us page कैसे create करे।

अपने वेबसाइट मे Contact form create कैसे करें ?

यदि आप वर्डप्रेस यूज़ करते हैं तो आप अपनी वेबसाइट पर आसानी से कांटेक्ट फॉर्म क्रिएट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको टेक्निकल नॉलेज की कोई जरूरत नहीं है।

बस आपको अपनी साइट के लिए WordPress Contact Form plugins install or activate करे।

सबसे पहले आप अपने WordPress dashboard में जाकर Plugins >>add new पर click करे। इसके बाद WpForms Plugins को इंस्टॉल करे।

WordPress Contact Form बनाने के लिए 4 steps follow करने होंगे।

1 ) WpForms Plugins को इंस्टॉल करे।

2 ) WpForms Plugins के through एक Contact Form बनाये।

3 ) Contact Form मे email सेट करे।

4 ) Contact Form को अपने वेबसाइट पर Add करे।

सबसे पहले आप WordPress admin panel में login करे।

Log in करने के बाद plugins के ऊपर click करे।उसके add new option से search box मे WpForms type करे।

उसके बाद Contact Form by Wp plugins को इंस्टॉल करे।

Plugins install करने के बाद activate करे।

अब हमने WpForms Plugins को इंस्टॉल और Activate कर लिया है।

WpForms के through Contact Form बनाए।

आप जब WpForms Plugins को इंस्टॉल करते हैं तो आपके WordPress admin panel मे Wp Form का option आता है।

आप इस option को click करे और Add new पर click करे।

Add new पर click करते ही आपको new Form बनाने का Option मिलेगा जैसे simple Contact Form, sign up form etc.

अब हम simple Contact Form के option पर click करेंगे और Simple Form बनाएंगे।

इस Form के through यदि आपसे कोई Contact करना चाहेगा। तो वो अपना name, email और description डालकर आपको message करके Contact कर सकता है।

Simple Contact Form के लिए आप tab मे जाकर Use templates पर click करे।

और आपके सामने इस Form का preview आ जाएगा इसे save करे।

Email set कैसे करें ?

अब हमें ईमेल का सेटिंग करना है ताकि कोई भी कांटेक्ट फॉर्म के द्वारा हमें message करें।

तो हम यहां पर जो भी ईमेल देंगे उस ईमेल पर वह मैसेज आ जाए।

इसके लिए आप setting और notification पर click करे।

Send to Email Address वाले box मे email डाले। वैसे यहा पर default रूप से Admin email लिखा रहता है।

मतलब आपके WordPress मे जो भी Admin email होगा। उसी email पर visitors के द्वारा भेजा गया email आएगा। लेकिन आप इसको चेंज करके कोई भी email दे सकते हैं।

Email subject line मे भी डिफ़ॉल्ट रूप से न्यू एंट्री लिखा होता है आप इसे भी चेंज कर सकते हैं।

Form name मे लिखा हुआ text भी change कर सकते हैं।

Form email मे Admin email को ही रहने दें और save कर ले।

अब Contact Form बन कर ई-मेल भी सेट हो गई।

अब हमें इस फॉर्म को blog के होम पेज, side bar या footer में डालना होगा।

ताकि कोई भी विजिटर्स आए तो इस form के through हमे Contact कर सके।

Blog मे Contact Form Add कैसे करें ?

अभी जो हमने कॉन्टैक्ट फॉर्म बनाया है। उसे अपने ब्लॉग में Add करने के लिए आप अपने वर्डप्रेस admin panel मे login करे।

Appearance पर क्लिक करके widgets पर क्लिक करें।

अब right side bar मे डाले गए सभी एलिमेंट दिखेंगे जैसे recent posts, recent comments, archives etc.

यदि आप अपने ब्लॉग में recent posts के नीचे Contact Form को रखना चाहते हैं।

तो फिर रिसेंट पोस्ट वाले ऑप्शन के नीचे जाकर plus पर click करके WpForms एक नया ब्लॉक ओपन करें।

जब कोई भी user आपके ब्लॉग के Home page पर आएगा।

उसे side bar मे recent posts के नीचे Contact Form दिख जाएगा।

और यदि वो किसी page को open करेगा तो भी side bar मे recent posts के नीचे Contact Form दिख जाएगा।

इस तरह वह इसी form के through आपसे contact कर पायेगा।

यदि आप चाहें तो Contact Form को अपने हिसाब से किसी भी डिजाइन मे ढाल सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने WordPress admin panel मे WpForms का option पर जाकर All form पर click करे।

इस Form के edit button पर click करके आप Contact Form देख सकते हैं।

और अपने हिसाब से customise और designe कर सकते हैं।

आप इस artical को पढ़ने के बाद अपने WordPress blog मे Contact Form आसानी से बना लीजिएगा।

यदि इस artical से related कोई भी question हो तो आप हमे comment करके जरूर बताए या Contact Form के through भी Contact कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं आज का post ” Contact Us page क्या होता है और blog के लिए contact us page कैसे बनाये ” आप लोगों को बहुत पसंद आया होगा।

Also Read :- About Us page कैसे बनाये ?

Leave a Comment