Dofollow or Nofollow backlinks kaise check kare जान ले ये 7 तरीक़ा

Dofollow or Nofollow backlinks kaise check kare

नमस्ते दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है। आज मैं आपको Dofollow or Nofollow backlinks kaise check kare इसके बारे में बताने वाला हूं।

दोस्तों , Website को Google पर Rank करवाने के लिए backlinks बहुत बड़ा important Factor है।

यदि, आप low Competition वाले Keyword को Target करते है तो आप सिर्फ Onpage SEO की help से ही अपनी website को Google पर Rank करवा सकते है।

Join Us on Telegram

लेकिन यदि आपका Keyword Competitive वाला है तो आपको Onpage SEO के साथ- साथ Offpage SEO पर भी ध्यान देना पड़ेगा।

लेकिन यदि आप आपकी वेबसाइट को Google पर Rank करवाना चाहते हैं तो आपको Do follow backlinks बनाने की जरूरत पड़ती है।

पर हमारे पास ऐसा कोई  Techniques नहीं  है जिससे हमे पता चल सके की जो backlinks हमने बनाई है, वो Actual में वह Dofollow है या Nofollow.

आपकी इसी problem को solve करने के लिए आज में यह article लिख रहा हूँ , जिसको पढ़ने के बाद आप check कर सकते हैं की आपने जो backlinks बनाई है वह किस nature का है।

Backlinks क्या है?(Dofollow or Nofollow backlinks kaise check kare)

Backlink का मतलब होता है अपनी website को किसी दूसरे के website के साथ connect करना , यदि simple word में कहें तो अपनी website का link किसी अन्य के website पर पाया जाना।

Backlinks हम खुद से भी बनाते है या कोई अन्य website भी हमारी website के link को अपनी website से connect कर लेता है।

Backlinks बनाने का मुख्य लक्ष्य Google को अपनी website की Presence को बताना होता है।

यदि हमारी website का link किसी Authority website के साथ connect हो जाता है, तो वह Authority website हमारी website की Authority को भी increase कर देती है।

जिससे हमारी website पर Organic Traffic आने लगता है।

Dofollow Vs Nofollow backlinks(Dofollow or Nofollow backlinks kaise check kare)

दोस्तों, अब मैं आपको Dofollow और Nofollow Backlinks के बीच का अंतर बताने वाला हू।

  • Nofollow backlink एक ऐसी backlink है जिसको Google Bot pass नहीं करता है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि Google की नज़र में इस backlink की value ज्यादा नहीं है।
  • Human ही इस backlink को पास करता है।इसीलिए इस backlink को बनाने का मुख्य लक्ष्य अपनी website पर Traffic को increase करना है।
  • Nofollow backlinks से हमे लिंक जूस भी नहीं मिलता है।
  • और यदि dofollow backlinks की बात करे तो इसे human और Google दोनों  pass कर सकता है।(Dofollow or Nofollow backlinks kaise check kare)
  • Dofollow Backlinks से हमे लिंक जूस मिलता है , जिससे हमारी website का Ranking & Traffic दोनों improve होता है।(Dofollow or Nofollow backlinks kaise check kare)
  • लेकिन Google के अनुसार हमे Dofollow और Nofollow backlinks के बीच balance बनाकर रखना चाहिए, तब ही हमारी website को फ़ायदा मिलेगा।

Dofollow or Nofollow backlinks का पता कैसे करें?

दोस्तों, Backlinks Dofollow है या Nofollow इसका पता करने के लिए हम moz के Extension का इस्तेमाल करेंगे।

  • सबसे पहले आप Google पर Type करे Chrome Web Store .
  • अब आपके सामने Chrome web Store की website आ गया होगा , आप इस पर क्लिक कर दे।
  • आपको left side में search का Option दिख रहा होगा।
  • इसके अंदर आपको Moz type करके , Enter click करना है।
  • आपके सामने moz bar का Extension आ गया होगा , आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहाँ पर install का button दिख रहा होगा। आप simply इस पर क्लिक करके इनस्टॉल कर ले।
  • Install कर लेने के बाद आपको moz की extension को Activate कर देना है।
  • Next Step में आपको Moz Account बनाना है, इसके लिए आपको moz की official website को open करना है।
  • यहाँ पर आपको signup का button दिख रहा होगा , आप signup पर click करके कुछ necessary information को fill कर लेना है और अपना Account को create करना है।
  • अब आपके पास Extension भी है और moz  Account भी create हो चुका है।

अब मैं आपको बताऊँगा कि किस प्रकार backlink को check करते है।

Dofollow or Nofollow backlinks kaise check kare?

  • अब आपको उस website को open करनी है जिसका  links आप check करना चाहते है।
  • अब आपको moz की extension पर क्लिक करना है , आपके सामने एक black Colour की पट्टी आ गई होगी।
  • इस पट्टी पर website की DA ,PA और spam score लिखा हुआ होगा।
  • इसपर आपको pencil का एक button भी दिख रहा होगा इस पर आप क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पट्टी आ गया होगा इस पर Followed और No-followed लिखा होगा।
  • जैसे ही आप Followed पर क्लिक करेंगे , वैसे ही यह website की सभी Dofollow links को Highlight कर देगा।
  • same इसी तरह से यदि आप No-Followed पर क्लिक करेंगे तो आपकी वेबसाइट का सभी Nofollow link highlight हो जाएगा।

दोस्तों , इसी तरह से आप  Dofollow और Nofollow backlinks का पता कर सकते हैं।

बिना किसी tools का use किए Dofollow or Nofollow backlinks kaise check kare?

  • दोस्तों, इसके लिए सिर्फ आपको अपने computer के Mouse पर Right click करना है , आपके सामने एक new page आ जायगा।
  • यहाँ पर आपको last में Inspect का option देखाई दे रहा होगा आप इस पर क्लिक करे दे।
  • आपके Right side में new Page आ गया होगा , इस page के top में Arrow का निशान दिख रहा होगा आपको उस पर click कर देना है।
  • अब आप जो भी link को check करना चाहते है , उस पर mouse के cursor को ले जाकर , Right side में  उस link का status दिख रहा होगा।
  • यदि link Nofollow होगा तो उसमे Nofollow का Attribute दिखाई देगा।
  • और यदि link Dofollow का है तो उसमे किसी भी प्रकार का Attribute नहीं दिखाई देगा।
  • आप इस simple से method से Dofollow और Nofollow backlinks का पता कर सकते है।

Dofollow और Nofollow backlinks के बीच कितना ratio होना चाहिए?

  • दोस्तों , यदि अलग – अलग tools कि बात करे तो  Dofollow और Nofollow के बीच में 80 :20 का ratio होना चाहिए।
  • यदि आपकी वेबसाइट इस Ratio को maintain करती है तो उसकी Google पर Rank करने के ज्यादा chances बन जाता है।

Blog के total external link का पता कैसे करें?

दोस्तों , जब हम ब्लॉग start करते है तो उसके बाद कुछ External links बनाते है।

यदि आपको Check करना है की आपकी Website के  कितने Backlinks बने हुए है तो आप Google search console का इस्तेमाल कर सकते है।

आप Google search Console को Open करे  और Links के option पर क्लिक कर दे।

Links में आपको External link, Internal link, Anchor Text और Linked website सभी की जानकारी प्राप्त हो जायगी।

यहाँ से आप अपने External link और website की जानकारी ले सकते है।

Conclusion :

दोस्तों , आज इस आर्टिकल के through मैंने आपको Backlinks का एक छोटा सा overview दिया है।

Future में और आपके लिए Backlinks से Related  ज्यादा Important Information लाने की कोशिश करूँगा।

यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपको Dofollow और Nofollow के बीच में अंतर पता होना चाहिए।

आशा है, आपको आज की यह post Dofollow or Nofollow backlinks kaise check kare पसंद आया होगा।

और यदि इस article से related कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे comment करते जरूर बतायें।

Leave a Comment