Domain Age kya hai or ise check kaise kare

नमस्कार दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Domain Age kya hai or ise check kaise kare?

Domain Age kya hai or ise check kaise kare

दोस्तों, एक blogger के लिए Writing के साथ साथ technical knowledge का होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है।

जब आप blogging start करते है तो आपको ऐसे ऐसे Challenges मिलते हैं जिसके अंदर आपको technical terms और उसकी जानकारी होना बहुत आवश्यक है।

Join Us on Telegram

यदि आप blogging को Writing समझते है तो यह आपकी बहुत बड़ी भूल है क्योकि इसके अंदर 70% Writing है तो 30 % other technical चीज़े भी है।

इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा, अगर आप blogging अच्छे से सीखना चाहते है तो technical terms के बारे में भी जानकरी ले लीजिए।

Blogging में बहुत सारा छोटा छोटा सा terms  है इन्ही में से एक Domain age है।

Domain age एक ऐसा term है जिसके बारे में कोई बात नहीं करता है और कोई भी इसके बारे जानने की कोशिश भी नहीं करता है।

लेकिन Domain age SEO के लिए बहुत ज्यादा important factor है। जितना पुराना डोमेन होगा।

क्युकि जितना पुराना domain होगा, उसकी Google की नज़र में उतना ही ज्यादा reputation होगी।

Google उसको New website की तुलना में अच्छी Ranking और traffic provide करता है।

Domain name क्या है?(Domain Age kya hai or ise check kaise kare)

Domain Age के बारे में जानने से पहले आपको ये जानना चाहिए कि Domain Name क्या है?  

Domain name एक website का Address होता है जिसके through user Internet के ऊपर website को खोज पाते है।

Domain Name में background में IP Address से connect होता है , Internet के ऊपर search engine website को उनके IP Address से खोजते है।

Ip Address एक number प्रणाली होती है जिसको कोई भी Human याद नहीं रख सकता है।

इसलिए Human को याद रखने के लिए Website का Domain name होता है।

इसी वज़ह से Internet पर Ip Address के स्थान पर Domain name का इस्तेमाल किया जाता है।

Domain Age kya hai?(Domain Age kya hai or ise check kaise kare)

Domain Age का मतलब होता है कि domain को Active किए हुए कितने वर्ष हो गये है।

सीधे शब्दो में कहें तो एक Domain को खरीदे हुए कितना साल हो गया है उसी को domain age कहते है।

Domain age के through हम किसी भी website की आयु का अनुमान लगा सकते है।

जैसे कि आपने 13 February 2022 मे एक Domain purchase किया है तो 13 February 2023 को आपकी domain का एक वर्ष हो जाएगा। 

लेकिन यदि आप उस domain को renew नहीं करवाते है तो आपकी domain कि age समापत हो जायगी।

Domain Age check कैसे करें?

  • आप अपनी Domain Age का तो Purchase Date से पता लगा लेंगे।
  • परन्तु आप अपने competitor की Domain Age का पता कैसे लगायेंगे।
  • इसके लिए Google पर बहुत सारा SEO website उपलब्ध है।
  • आप उसके इस्तेमाल से किसी भी domain का आयु का पता लगा सकते है।
  • आपको सिर्फ Google पर type करना है Domain Age Checker आपके सामने बहुत सारा website का list आ जाएगा।
  • सबसे पहले number पर आपको small SEO tool नाम की website दिखाई देगा।
  • आपको उस website को Open करना है, अब आपके सामने domain Fill करने का option आ जायगा।
  • यहाँ पर आपको अपनी वेबसाइट का domain Address fill करना है और domain Age check पर click करना है।
  • कुछ समय बाद आपके सामने आपकी website की Domain Age आ जायेगा।

Mobile से Domain Age Check कैसे करें

हम में से बहुत सारे ऐसे लोग है जिनके पास laptop या computer में से कुछ भी नहीं है।

उनके पास सिर्फ मोबाइल फ़ोन है , वह अपने smartphone से  domain age कैसे check कर सकते है वह मैं आपको बताऊंगा।

Smartphone से domain age check करने के लिए आपको chrome को open करना है और Google पर type करना है Domain Age Checker .

अब आपको duplichecker नामक website को open करना है और यहाँ पर आपको अपना domain Name लिखना है।

अब आपको Domain Age check पर click करना  है।

Website कुछ time process के लिए लेगी और आपके सामने आपकी website का domain age बता देगा।

Domain Age Website कि ranking में कैसे help करता है?

अब आती है ये बात की Domain Age आपके लिए benifits कैसे  है।

Google एक Reputated search engine है वह किसी भी website को जल्दी से Authority provide नहीं करता है।

Google पर website की Authority को Increase करने के लिए website को कम से कम एक साल पुराना होना जरूरी है तभी Google आपकी website को authority देता है।

मैं आपको example से बताने कि कोशिश करता हूँ।

मानिये कि आपके पड़ोस में एक नया व्यक्ति रहने के लिया आया है तो क्या आप उस पर पहले दिन से ही  trust करोगे।

परन्तु जब उसका एक वर्ष या उससे अधिक का समय हो जाता है और आप उसके बारे में सब कुछ जान लेते है तब आप उस पर trust करने लगते है।

इसी phenomenon पर Google भी काम करता है।

Google आपकी website पर traffic और Ranking तभी improve करता है जब आपकी website की Domain थोड़ी पुरानी हो जाती है।

इसलिए जितनी पुरानी domain होगी आपकी website का SEO उतना अच्छा माना जायेगा।

Domain Age क्यु check करना चाहिए?(Domain Age kya hai or ise check kaise kare)

1.यदि आप किसी website से कुछ Purchasing करते है तो पहले आपको यह जरूर check करना चाहिए कि वह website कब से इस Business को कर रहा है।

2. New website को start करने से पहले आपको Competitor Analysis करना जरूर चाहिए। क्युकि आपको इससे पता चलेगा कि आपका Competitor कब से इस business को कर रहा है। इसमे Domain Age आपका help कर सकता है।

3. यदि आप एक New website से domain या hosting खरीदते हैं तो इस Case मे आपको उस company का history check करना चाहिए ताकि आपको पता चले कि वह कब से इस business में है।

4. New Website का articles , design और  Layout को Analyse करने के साथ साथ आपको उसके Domain और hosting के बारे में भी Information लेनी चाहिए।

Conclusion:

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज का यह Domain Age kya hai or ise check kaise kare पसंद आया होगा। 

मैंने आपको Domain Age से related बहुत ही अच्छी जानकारी देने का कोशिश किया हू।

यदि इस article (Domain Age kya hai or ise check kaise kare)से related कोई सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।

Leave a Comment