नमस्कार दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा कि Email id kaise banaye ?
दोस्तों, आज मैं इस article के through आपको बताने जा रहे हैं कि आप official email id कैसे बनाते हैं, क्योंकि आज के इस digital युग में एक email address बनाना बहुत जरूरी है, तो शुरू करते हैं यह लेख जिसका topic है email id kaise बनाते हैं।
आजकल हर काम के लिए जैसे कि कोई भी registration, blog बनाना या form fill up करना हो या कोई भी काम करने के लिए जो online email account या Gmail I’d जरूरी है। इसलिए हम आपको email id क्या है और मोबाइल से email id कैसे बनाते हैं यह बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
Email id kya hai : Email id kaise banaye
- पुराने जमाने में लिफाफों या पत्रों की मदद से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाता था, ताकि आप किसी भी व्यक्ति से अपने समाधान के बारे में पूछ सकें और महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर सकें।
- इसी तरह इस इलेक्ट्रिक मेल की शुरुआत इंटरनेट के आविष्कार के बाद हुई।
- ईमेल की मदद से, हम कोई भी फ़ाइल, दस्तावेज़, टेक्स्ट, वीडियो, चित्र और अन्य चीज़ें किसी अन्य Google खाते में जोड़ सकते हैं या तो ईमेल खाते पर भेज सकते हैं।
- इसमें आप इसे किसी को भी सिर्फ लेटर की तरह लिखकर भेज सकते हैं।
- बस इसमें आपको उस शख्स का एड्रेस डालना है जिसे आप भेजना चाहते हैं।
ईमेल का अर्थ है – इंटरनेट सूचना पत्र
ईमेल फुल फॉर्म – ईमेल फुल फॉर्म हिंदी में
ईमेल का पूरा नाम है – इलेक्ट्रॉनिक मेल।
- आज हर किसी के पास अपना ईमेल होता है, अगर आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो आज ही बना लें।
- जीमेल आईडी बनाएं और फ्री में ईमेल आईडी बनाना सीखें।जीमेल अकाउंट बनाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि जीमेल क्या है और जीमेल का फुल फॉर्म क्या है जिससे आपको जीमेल अकाउंट बनाने में आसानी होगी।
- आजकल बहुत सी वेबसाइट की मदद से आप आसानी से इलेक्ट्रॉनिक मेल भेज सकते हैं, जिसमें सबसे लोकप्रिय जीमेल याहू मेल, रेडिफ मेल आदि है।
Gmail kya hai : Email id kaise banaye
- Gmail Google का ही एक Product है, यह email भेजने का एक साधन है जो किसी को भी आसानी से मुफ्त में electronic email भेजने में मदद करता है।
- Gmail की शुरुआत Google ने 1 April 2004 को की थी और आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि Google के इस product Gmail को Google के ही डेवलपर पॉल बुखेट ने बनाया था।
Gmail का full form – जीमेल का फुल फॉर्म हिंदी में
हमने आपको जीमेल क्या है के बारे में बताया, अब हम आपको इसका फुल फॉर्म बताने जा रहे हैं ताकि आपको और जानने को मिले।
जीमेल का फुल फॉर्म गूगल मेल है क्योंकि इसे गूगल ने ही बनाया है।
चलिए अब हम आपको बताते हैं कि जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं? (हिंदी में नया ईमेल खाता बनाएं) और Google खाता कैसे बनाएंताकि आपको कभी ईमेल आईडी बनाना है मुझे ढूंढना मुश्किल न हो।
Mobile और computer से Email id बनाना सीखें – Email id kaise banaye
आजकल ईमेल आईडी या तो जीमेल आईडी बनाना बहुत आसान है यानी आप फ्री में भी गूगल अकाउंट बना सकते हैं। बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करें।
#1 सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें
आपको google chrome https://www.google.co.in/ में log in करना है यानी इस लिंक को खोलें।
#2 ब्राउजर पर gmail.com टाइप कर search करें
अब आपके पीसी में खुले ब्राउज़र से https://www.gmail.com लेकिन यह ईमेल खाता बनाने और प्रबंधित करने के लिए Google की आधिकारिक वेबसाइट है। ताकि आप फ्री में ईमेल आईडी बना सकें।
#3 इसके बाद create account पर क्लिक करें
क्रिएट अकाउंट बटन पर क्लिक करके आप अपना नया जीमेल अकाउंट यानी गूगल अकाउंट बना सकते हैं। जैसे ही आप क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करते हैं, आपको दिया गया विकल्प दिखाई देता है। पहला विकल्प ‘खुद के लिए’ और दूसरा ‘मेरे व्यवसाय को प्रबंधित करने के लिए’।
आपको पहला विकल्प ‘For Myself’ चुनना होगा।
#4 Create your Google account के form में अपनी जानकारी भरें
इस फॉर्म में आपको First Name और Last Name भरना है। इसके बाद आपको User Name डालना है, इसमें आप लिखें कि आपका फर्स्ट और लास्ट नेम क्या है।
अब आपको दो बार अपना पासवर्ड डालना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, रिकवरी ईमेल अगर आपके पास उपलब्ध हो तो सबमिट करें। अब आपको अपनी जन्म तिथि और लिंग का चयन करना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
#5 Google के rules & regulations स्वीकार करें
अब आपको I Agree बटन दबाकर Google की गोपनीयता और शर्तों को स्वीकार करना होगा। अगर आप गूगल की पॉलिसी को फॉलो नहीं करते हैं तो गूगल कभी भी आपका गूगल अकाउंट सस्पेंड कर देता है।
#6 Congratulation आपका free Gmail account बन गया है
अब आप email id यानी Gmail id से अपना मेल भेज सकते हैं जिसमें आप video, text, audio , image, link और article आदि भेज सकते हैं।
Conclusion:
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज का यह पोस्ट Email id kaise banaye पसंद आया होगा।
मैंने आपको Email से related बहुत ही अच्छी जानकारी देने का कोशिश किया हू।
यदि इस article से related कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।