Facebook page banane ke fayde? जान ले ये 5 तरीक़ा

Facebook page banane ke fayde

नमस्ते दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है आज मैं इस article मे आपको बताने वाला हूं कि Facebook page बनाने का क्या फायदा है?

दोस्तों, अब ज्यादातर लोग digital marketing मे interest लेने लगे हैं।

अब ज्यादातर व्यक्ति digital marketing, Blogging, YouTube, Online promotion etc के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

Join Us on Telegram

ज्यादातर लोग YouTube या blog के through ये सभी चीजों को सीखते हैं।

परंतु इस काम को promote करने के लिए आपको बहुत सारे platform चाहिए।

क्युकि YouTube, Blogging या Affiliate marketing के लिए audiance का जरूरत पड़ता है।

अब आप ये सोच रहे होंगे कि ऑनलाइन platform के लिए audiance कहा से लाए।

तो इसका उत्तर है organic या Social traffic, organic traffic लाने के लिए आप patiently OnPage और Off-Page SEO पर ध्यान देना होगा परंतु social traffic के लिए आपको केवल कुछ platform select करने होंगे और उसपे अपना Content promote करना होगा।

इन्हीं platforms मे से एक है Facebook Page जिसके बारे में आज मैं detail मे बताने वाला हूं।

Facebook Page क्या होता है?

Facebook page, Facebook के द्वारा provide किया गया tool है जिसके through आप अपनी website या YouTube का एक page Social media पर बना सकते हैं।

इसका सबसे बड़ा benifit यह है कि , आप अपनी post या video का promotion यहाँ पर आसानी से कर सकते है।

जिससे Social media की audiance आपके चैनल या website में direct connect हो जायेगी।

यदि Simple words मे कहे तो यह आपके content को larger Audience तक पहुचाने में आपकी मदद करता है।

यदि Google की माने तो अगर आपकी website पर ज्यादा Social Traffic आता है तो यह आपकी website के लिए अच्छा Signal होता है क्युकी इससे आपका website rank करने लगता है।

Facebook Page कैसे बनाये?

1) सबसे पहले आप अपने PC, Laptop या Mobile मे Facebook को install करें उसके बाद Facebook को open करें।

2) Facebook के homepage पर Right hand side में आपको Pages का option दिखाई देगा इस पर click करे।

3) अब Create a Page का option दिखाई देगा यहां पर click करे।

4) अब आपके सामने Create a Page की window open हो जायगी।

5) अब यहाँ पर आपको Page Name , Category और Description का option दिखाई दे रहा होगा , आपको ये सारा detail अपने page के according Fill करना है।

6) Finally अब आपको Create Page के पर click कर देना है।

7) इसके बाद अब आपके सामने Profile Picture और Cover Photo लगाने का option आएगा।

8) अब आप अपने Page के according Profile Picture और Cover Photo लगा ले और Save पर click कर दे।

9) Finally, अब आपका फेसबुक पर Page create हो जायगा।

Facebook Page की पूरी जानकारी हिन्द में?

1) Facebook page पर आपको Complete your Page का option दिख रहा होगा , आप इस पर click करे।

2) आपके सामने Edit Page Info का Window open हो जायगी , First option में आपको अपना mobile number Fill करना है और Save & Continue पर click कर देना है।

3) Next Option में आपको अपनी website का Address देना है और Save & Continue पर click कर देना है।

4) अब आपको Email Address देना है और Save & Finish पर click करना है।

5) यदि आपके पास कोई store है, तो आप Additional information में location, service hour और Price की detail भी दे सकते है।

अब आपका Facebook page का Complete Set up हो गया ।

Facebook Page पर पहली post कैसे create करें ?

दोस्तों , अब आपने अपना Facebook Page Create कर लिया है, अब आप कैसे Facebook page पर अपनी post डाल सकते है , वह में आपको बताने वाला हूं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Facebook page open करना है , यहाँ पर आपको create post का option दिखाई देगा।

आपको इस पर click करे और आपको एक अच्छी सी post बनानी है , यदि आप इसके अंदर कुछ Additional information जैसे Photo , video या कुछ और लगाना चाहते है तो उसका option भी मिल जाएगा।

Finally अब आप Post पर click कर दे।

अब आपकी post publish हो जायगी।

Facebook Page पर friends को invite कैसे करें?

Facebook Page पर left-hand side में Invite का option दिखाई देगा आप इसको open करे।

यहाँ पर आपको select all का option दिखाई देगा आप इसपर click करके, send invitation पर click कर दे।

अब आप bulk में अपने friends को invite कर देंगे।

Facebook मे Insights option क्या है?

Facebook page के अंदर insights का option आपको दिखाई देगा यहा से आप people reach, people engagement और page likes का data को analysis कर सकते हैं।

आपके Facebook page का response positive है या negative यह भी आपको यहा से पता चलेगा।

Facebook page banane ke fayde?

1) Facebook page आपकी website और YouTube channel कि Branding में help करता है।

2) यह आपकी website पर traffic लाने में मदद करता है।

3) इससे आप अपनी website कि reach maximum लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलता है।

4) इसके through आपकी website और YouTube channel पर visitors को increase करने के chances बढ़ जाते हैं।

5) इससे आपकी content की social engagement मिलने में मदद मिलता है।

6) Facebook account और Facebook Page मे सबसे बड़ा अन्तर यह है कि आप Facebook account मे सिर्फ 5000 लोगों से connect हो सकते हैं लेकिन Facebook page से अनगिनत लोगों से connect हो सकते हैं।

Facebook Page delete कैसे करें?

दोस्तों , अब आपने अपना facebook page create तो कर लिया है। लेकिन किसी कारण कि वज़ह से कभी कभी हमे यह पेज डिलीट करना पड़ सकता है।

तो इस page को कैसे delete करे इस बारे में अब मैं आपको बताने वाला हूं।

  1. सबसे पहले आप अपना Facebook page open करें।
  2. अब left hand side मे setting के option पर click करके open करे।
  3. यहा पर आप general setting को open कर ले अब आपको last मे remove का option दिखाई देगा।(Facebook page banane ke fayde)
  4. इसको edit करे, अब आपको यहां पर permanently delete का option दिखाई देगा तो इसपर click कर दे।
  5. अब आप delete के option पर click करे।

अब आपका page remove हो जाएगा।

Facebook page से पैसा कैसे कमाये?

दोस्तों , Facebook page बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप अपने Facebook page को Monetize करके पैसा कमा सकते है।

Facebook page से पैसा कमाने के लिए आपको अपने Page के eligibility Criteria को पूरा करना है।(Facebook page banane ke fayde)

जैसे ही आप अपने page का Criteria को पूरा कर लेते हैं तो आप अपने Page पर video या article पर Ads show करके पैसा कमा सकते हैं।(Facebook page banane ke fayde)

Conclusion:

दोस्तों, उम्मीद करते हैं आपको आज का यह article Facebook page banane ke fayde पसंद आया होगा।

यदि इस article से related कोई भी सवाल या सुझाव आपके पास है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।

1 thought on “Facebook page banane ke fayde? जान ले ये 5 तरीक़ा”

Leave a Comment