Freelancing kya hai और Freelancer kaise bane ?

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका techsadhan में आज हम Freelancing kya hai aur Freelancer kaise bante hai के बारे मे discuss करेंगे।

आज के इस digital युग में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे available हैं,  जिसमें से एक पॉपुलर तरीका Freelancing भी है।

Freelancing एक ऐसा source है जहां आप successful ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Freelancing मे आपको 9:00 से 5:00 की नौकरी जैसा बंधे रहने की आवश्यकता नहीं होती है इसमें आप अपने मर्जी के मालिक होते हैं।

Join Us on Telegram

मैं भी पिछले कुछ सालों से Freelancing करके अच्छी खासी ऑनलाइन पैसा जनरेट कर रहा हूं।  इसीलिए मैंने सोचा आपको भी Freelancing क्या है इसके बारे में कुछ जानकारी दे दूं।

Freelancing क्या है (What is Freelancing in hindi)

Freelancing एक प्रकार का ऑनलाइन जॉब होता है। जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने स्किल के अनुसार पैसे कमाता है।

इसे आसान शब्दों में कहें तो कोई भी व्यक्ति अपना स्किल बेचकर पैसा कमाता है। और जो व्यक्ति अपने स्किल को इस प्लेटफार्म बेचता है उसे फ्रीलांसर कहते हैं।

जो व्यक्ति Freelancer होते हैं वह किसी संस्था या किसी कंपनी के लिए काम नहीं करते हैं। वह खुद के लिए किसी ऐसे क्लाइंट को Find करते हैं जिनको उनके स्किल की आवश्यकता होती है। इस तरह Freelancer अपनी सर्विस देकर पैसे कमाते हैं।

अगर आप भी Freelancing करना चाहते हैं तो आपके पास कोई ऐसा स्किल होना चाहिए। जिसका मार्केट में अभी बहुत ज्यादा डिमांड है

आज के समय में डिजिटल स्किल जैसे Content Writing , Video Editing, वेब डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, SEO etc का बहुत ज्यादा डिमांड है।

जिनके पास डिजिटल स्किल होता है उन्हें बहुत ही आसानी से क्लाइंट मिल जाते हैं। क्योंकि आज के समय में सभी लोग और कंपनियां Digitally Grow करना चाहती है

वैसे तो Freelancing में समय की कोई पाबंदी नहीं होती है। इसमें आप अपने समय के अनुसार काम कर सकते हैं। लेकिन आपको निर्धारित समय पर अपने क्लाइंट को काम पूरा करके देना होता है। इससे आपके अधिक से अधिक लॉयल क्लाइंट  बनते हैं।

Freelancing करने के लिए आवश्यक चीज़े क्या है ?

अगर आप भी Freelancing करने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपके मन में एक सवाल जरूर उठता होगा कि Freelancing करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है।

Freelancing करने के लिए कुछ बुनियादी चीजों कि आवश्यकता होती है जो निम्नलिखित है। जिसके मदद से आप Freelancing की Journey स्टार्ट कर सकते हैं।

  • एक स्मार्टफोन या लैपटॉप
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • कोई भी Freelance स्किल
  • एक ईमेल आईडी
  • बैंक अकाउंट

एक successful Freelancer कैसे बने?

तो दोस्तो, अब तक आपको समझ में आ गया होगा कि Freelancing क्या है। आइए अब जानते हैं एक successful Freelancer कैसे बने।

जैसा कि मैंने ऊपर में बताया है कोई भी व्यक्ति जिसके पास कुछ भी स्किल है। वह आसानी से फ्रीलांसर बन सकता है और पैसे कमा सकता है।

यदि आप Freelancing मे बिल्कुल beginner हैं और आपको Freelancing के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है। तो मैंने अपने अनुभवों के आधार पर कुछ Step बताये है। जिन्हें follow करके आप एक successful Freelancer बन सकते हैं।

#1 – एक skill सीखे और उसमे expert बने

Freelancing की शुरुआत ही स्किल से होता है अगर आपके पास कोई skill नहीं है तो आप Freelancer नहीं बन सकते हैं।

जिस व्यक्ति के पास skill होता है वही successful Freelancer बन सकता है और यहा पैसे कमा सकता है।

अगर आप भी successful Freelancer बनना चाहते हैं तो आपको कोई Skill सीखना होगा।

आप ऑनलाइन Youtube वीडियो देखकर, ऑनलाइन कोई कोर्स करके या Blog पढ़कर कोई स्किल सीख सकते हैं और उसमे Expert बन सकते हैं।

शुरुआत के समय में आप कोई एक ही Skill पर फोकस करें और उसमें Expert बनने की कोशिश करें। 

जब आप उस फील्ड में Expert बन जाते हैं तो आप को और अधिक काम मिलने लगता है।

Freelancing के लिए कुछ best Skill निम्नलिखित है

Content Writing

Website Designing

Graphic Designing

Digital Marketing

Social Media Marketing

Search Engine Optimization (SEO)

PPC Marketing

Online Teaching

#2 – Freelancing Website मे Account बनाये

जब आप कोई Skill सीख जाते हैं तब आपको अपने स्किल को बेचने के लिए किसी क्लाइंट की जरूरत होती है।

क्लाइंट को फाइंड करने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म Freelancing वेबसाइट ही है।

यह वेबसाइट Freelancer और क्लाइंट को मिलवाने का काम करती है।

Freelancing वेबसाइट में दोनों Freelancer और क्लाइंट available होते हैं। 

जब किसी क्लाइंट को अपना कोई काम करवाना होता है तब उसे Freelancer की आवश्यकता होती है।

इसके लिए वह Freelancing वेबसाइट पर रजिस्टर करके अपने काम से संबंधित स्किल वाले Freelancer को हायर  करता है और अपना काम करवा लेता है।

आप अपने Gmail ID से Freelancing website पर बहुत आसानी से Account बना सकते है और अपने Skill के बारे मे बता सकते हैं।

Freelancing वेबसाइट पर काम प्राप्त करने के लिए शुरुआती में आपको थोड़ा मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

क्योंकि अभी आपके बारे में कोई क्लाइंट नहीं जानता है और ना ही आपका रेटिंग उतना अच्छा होता है।

जब आपको काम मिलना शुरू हो जाता है। और आप काम अच्छे से करने लगते हैं तो आपका क्लाइंट के साथ साथ रेटिंग दोनों बढ़ने लगता है।

#3 – अपना profile को Optimize करे

Freelancing वेबसाइट पर  केवल अकाउंट बना लेने से ही क्लाइंट नहीं मिल जाते हैं। 

क्लाइंट प्राप्त करने के लिए आपको अपने प्रोफाइल को अच्छे से ऑप्टिमाइज करना होगा।

आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके अपने प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं

  • एक अच्छा प्रोफेशनल प्रोफाइल पिक्चर लगाएं।
  • अपने बारे में एक अच्छा Short Description लिखें।
  • अपने Work Experience के बारे में लिखें।
  • आप जो services देने वाले हैं उससे अच्छे से Explain करें।
  • प्रोफाइल को ज्यादा प्रोफेशनल बनाने के लिए अपनी सभी बेसिक Information को ऐड कर दें।

अगर आप उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करते हैं। तो आपको अच्छे क्लाइंट मिलने के chances ज्यादा बढ़ जाते हैं।

#4 – Freelancing वेबसाइट पर active रहे

जैसे कि मैंने आपको अभी बताया Freelancing वेबसाइट पर आपको तुरंत में काम नहीं मिलता है।

स्टार्टिंग के समय काम प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ा सा ध्यान देना पड़ेगा और वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहना पड़ेगा।

आप Freelancing वेबसाइट पर जितना ज्यादा एक्टिव रहेंगे। उतना ही ज्यादा Freelancing वेबसाइट आपके प्रोफाइल को प्रमोट करेगा।

और आपके पास ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

#5 – तय समय पर काम पूरा करे

जब भी आपको कोई काम मिले तो आप उस काम को अपने तय समय पर पूरा करके डिलीवर करने की पूरी कोशिश करें।

Freelancing में जब भी क्लाइंट कोई काम देता है तो एक निर्धारित समय जरूर देता है।

अपने तय समय पर काम पूरा करके देने से क्लाइंट का आपके प्रति loyalty बढ़ जाती है। और वह क्लाइंट आगे भी आपको ही काम देगा इसकी संभावना बढ़ जाती है।

इस तरह आप तय समय पर काम पूरा करके देंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

#6 – अच्छा काम करके अच्छी रेटिंग प्राप्त करे।

Freelancing वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट प्राप्त करने के लिए आपके पास हाई रेटिंग होना बहुत जरूरी है।

क्योंकि फ्रीलांसर वेबसाइट पर  क्लाइंट आपके काम और स्किल को रेटिंग के द्वारा ही जज करते हैं। इसीलिए यहां रेटिंग बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है।

कोई भी क्लाइंट काम देने से पहले प्रोफाइल की रेटिंग जरूर देखता है। और अच्छे रेटिंग वाले को Freelancing से अधिक काम मिलता है।

इसीलिए जब भी आप अपने क्लाइंट का काम पूरा करें तो उसे अच्छे रेटिंग देने के लिए जरूर कहें।

Freelancing करने के फायदे

दोस्तो, Freelancing करने के बहुत सारे फायदे है जो निम्नलिखित है –

  • इसमे आप अपने समय के मुताबिक काम कर सकते हैं आपको job के तरह समय का पाबंदी नहीं होता है।
  • आप कभी भी कहीं भी Freelancing आराम से कर सकते है।
  • दूसरे online platforms जैसे YouTube, Blogging, Affiliate Marketing के तुलना मे Freelancing करना आसान होता है
  • इसमे आप अपने मन पसंद का काम कर सकते है
  • इसमे आपका skill का development बहुत अच्छे तरीके से होता है।
  • इसमे आपको किसी के अंदर काम नहीं करना पड़ता है आप अपने खुद के boss होते है
  • आप अपने skill को बेहतर करके किसी भी job के तुलना मे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं
  • इसमे आपको काम ढूंढने की आवश्यकता नहीं होती है client खुद अपने जरूरत के अनुसार आपसे contact करते है

Freelancing करने के नुकसान

Freelancing करने के फायदा तो है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है जो निम्नलिखित है

  • Starting के समय आपको काम मिलने मे मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है
  • अगर आपका काम ठीक तरह से नहीं होता है तब आपको loyal क्लाइंट नहीं मिलते है। आपका rating भी कम हो सकता है।
  • आपको तय समय मे काम को पूरा करके देना होता है।
  • इसमे आप अपने मर्जी के मालिक होते हैं इसीलिए आप थोड़े आलसी भी हो सकते है।

Conclusion

इस article मे मैने आपको बताया कि Freelancing kya hai. और Freelancer kaise bane. जिससे आप अपना एक online business करके पैसा कमा सकते हैं।

दोस्तों, उम्मीद करते हैं आपको Freelancing वेबसाइट के बारे में कुछ नया सीखने को मिला होगा।

यदि इस article से related कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।

Also Read – Pinterest से पैसा कैसे कमाए

Leave a Comment