Google Adsense approval kaise le 2023

Google Adsense approval kaise le

Google Adsense approval kaise le
Google Adsense approval kaise le

हैलो दोस्तों, हमारा website techsadhan में आपका स्वागत है आज हम इस article मे जानेंगे कि Google Adsense approval kaise le.

हर एक blogger का सपना होता है कि जल्द से जल्द blogging से पैसा आने लगे।

क्योंकि एक नया ब्लॉगर को यह पता ही नहीं रहता है कि Google Adsense approval kaise le.

Join Us on Telegram

गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने में बहुत ज्यादा दिक्कत आती है।

लेकिन धीरे-धीरे आप अच्छे से सीखते रहे तो गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी।

Starting मे किसी भी नए ब्लॉगर को knowledge की कमी कि वज़ह से approval लेने मे कुछ मुस्किल का सामना करना पड़ सकता है।

कई ब्लॉगर सिर्फ इसीलिए ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं क्योंकि उन्हें Google Adsense approval नहीं मिलता।

यदि आप भी ब्लॉगिंग में नए हैं और आपको Google Adsense approval नहीं मिल रहा है तो यह आर्टिकल आपके लिए helpful हो सकता है।

क्योंकि मैंने इस आर्टिकल में Google Adsense approval kaise le इस बारे में बताया है।

Google Adsense approval नहीं मिलने का क्या कारण हो सकता है?

सबसे पहले जानते हैं कि Google Adsense approval क्यों नहीं मिलता है।

Google Adsense approval न मिलने के कारण:-

  1. Blog पर कम content होना।
  2. Blog पर कुछ जरूरी page का ना होना।
  3. Blog पर copyright content का use करना ।
  4. Blog का content Google Adsense के against होना ।
  5. Website का अच्छे से construction न होना ।
  6. Adsense का code blog पर सही से paste न होना।
  7. Google Adsense account का पहले से होना।
  8. Blog पर paid traffic का होना।

ये सब है Google Adsense approval न मिलने का मुख्य कारण।

Google Adsense approval kaise le

बहुत से blogger Google Adsense क्या है इसको समझ नहीं पाते इसलिए उन्हें approval भी नहीं मिल पाता।

Google Adsense एक Ads network है जो चाहता है कि blog पर ज्यादा से ज्यादा Ads दिखाई दे जिससे उसकी भी कमाई हो।

क्युकि जितना ज्यादा Google के पास publisher होगा उतना ही ज्यादा Advertiser Google पर Ads चलाएगा।

और अपने Advertiser के ads को दिखाने के लिए Google को ऐसे blog कि आवश्यकता होती है जिस पर वो विश्वास कर सकें और जिसके Content में दम हो ।

इसलिए Google Adsense approval देने से पहले उस ब्लॉग को चेक करता है कि वह किस प्रकार का कंटेंट डाल रहा है उस कंटेंट का कोई फ्यूचर है या नहीं इसी आधार पर Google Adsense किसी के भी blog को approve करता है।

जिसके blog पर सब कुछ अच्छा रहता है उसे अप्रूवल जल्दी मिल जाती है।

जैसा कि हम सब जानते हैं गूगल ऐडसेंस कोई और Ads network के respect मे बहुत strict है इसलिए वह किसी भी वेबसाइट को बिना सोचे समझे अप्रूवल नहीं देता है।

लेकिन यदि आप इस आर्टिकल में बताई गई बातें को follow करते हैं तो आपको Google Adsense approval मिलने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

1 ) Custom Domain name का use करें :-

यदि आप Google Adsense Approval के लिए apply कर रहे हैं तो आप एक top level का Domain name जैसे कि .com, .net, .in, .org etc जरूर add करे।

Subdomain पर भी Adsense approval मिल जाता है लेकिन ज्यादातर case में ऐसा देखा गया है कि top level domain मे जल्दी approval मिल जाता है।

यदि आप subdomain पर approval ले लेते हैं तो यदि भविष्य में आपका blog brand बन जाता है तो आपको एक custom domain लेना ही पड़ेगा और फिर उस पर भी अप्रूवल लेना पड़ेगा।

इसलिए सबसे अच्छा यही होगा कि आप starting में ही custom domain को add कर लें।

2 ) Important page जरूर बनाये :-

Google Adsense के अनुसार Adsense approval लेने के लिए website पर important pages का होना बहुत जरूरी है जैसे कि About Us page, Contact Us page or Privacy policy ।

यदि आप चाहें तो Disclaimer और Terms & Conditions का page भी बना सकते हैं।

और यदि आप अपने blog /website पर affiliate marketing करते हैं तो Affiliate Disclosure का page जरूर बनाये।

3 ) Blog Design & Navigation :-

Blog पर Adsense approval लेने से पहले blog को design करना बहुत important होता है।

यदि आप चाहें तो lightweight or Adsense friendly theme का use करें।

Blog का design एकदम simple रखें ।

ज्यादातर cases में ये देखा गया है कि simple design वाले ब्लॉग को जल्दी approval मिल जाती है क्युकि simple design वाले blog को user friendly होता है।

यदि आपका blog WordPress पर है तो आप Generatepress जैसा lightweight theme का use करें।

और blogger पर आप Minima Colored 3, Palki 2 जैसा theme का use करें।

आप अपने blog मे navigation बनाये। अच्छा navigation बनाने के लिए आप footer, menu bar, side bar का use करें। इसमे category या important webpage को link कर सकते हैं।

4 ) Minimum Domain Age :-

ज्यादतर नए ब्लॉगर 5 या 10 दिन बाद ही Adsense approval के लिए apply कर देते हैं और उनकी request reject कर दि जाती है। यदि आप भी ऐसा करने कि सोच रहे हैं तो ऐसा न करें।

Website बनाने के कम से कम 1 महीना बाद Adsense के लिए apply करें।

आपका website जितना ज्यादा पुराना रहेगा उतना ही ज्यादा Adsense मिलने की संभावना बढ़ेगी।

यदि आप चाहें तो 3 से 6 महीने बाद भी Adsense के लिए apply कर सकते हैं ।

5 ) Quality content :-

वैसे is article मे बताए गए सारे points Google Adsense approval लेने के लिए बहुत important है लेकिन इन सब मे से एक important है वो है content.

यदि आपके वेबसाइट पर high quality content है तो आपको 100% Adsense approval मिल जाएगा ।

इसलिए आप सबसे ज्यादा focus अपने content पर करें और quality content लिखे ।

यदि आप articles नहीं लिख सकते हैं तो content writer को hire कर ले जो कि आपके लिए quality article लिख सकें।

High quality content लिखने के लिए इन बातों को ध्यान में रखे:-

Article से related सभी topic को cover करें।

आपका article किसी और website से copy paste किया हुआ न हो।

आपका article SEO friendly होना चाहिए।

ऐसा subject पर article लिखे जिसके बारे में internet पर पहले से ज्यादा जानकारी उपलब्ध न हो।

Google के policy के against article न लिखें।

6 ) Language supported होना चाहिए :-

Google Adsense कुछ selected language को ही Adsense approval देता है यदि आपका blog hindi language मे है तो आपको आसानी से approval मिल जायेगी क्युकी Google hindi language को support करता है।

7 ) Unique image :-

आपको unique articles लिखने के साथ ही unique image का use करना चाहिए क्युकी Google copyright material को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है।

यदि आपके blog पर किसी भी प्रकार का Copyright material है तो आपको Adsense approval शायद ही मिले।

Internet पर बहुत सारे ऐसे website है जहां से आप copyright free image download करके अपने blog पर use कर सकते हैं जैसे कि – Pixabay, Unsplash, Pixel

8 ) कम से कम 25 post लिखें :-

ज्यादातर नए blogger 5 से 7 article लिखते हैं और फिर जल्दी से Adsense के लिए apply कर देते हैं और उनका request reject कर दिया जाता है।

और फिर उन्हें भविष्य में approval के लिए लंबे समय तक इन्तेज़ार करना पड़ता है।

आप ऐसी गलती करने से बचे और कम से कम 1500 word का 25 post लिखने के बाद ही Adsense के लिए apply करें।

इससे आपको approval मिलने की संभावना बढ़ जायेगी।

9 ) SSL Certificate install करे :-

SSL certificate से पता चलता है कि आपका blog या website Internet user के लिए सुरक्षित है और यह एक ranking factor भी है। इसलिये आप अपने blog मे SSL certification install जरूर करें ।

यदि आपका blog blogger पर है तो आपको SSC certification Google के तरफ से free मे मिल गया होगा।

और यदि WordPress पर है तो सभी web hosting free मे SSL certification देते हैं।

10 ) Other Ads network को remove करें :-

यदि आप अपने blog मे कोई और ads network का use कर रहे है, तो अपने blog पर adsense approval apply करने से पहले इन ads को remove कर ले।

क्योंकि ऐसे बहुत सारे ads network है जिसे Google Adsense support नहीं करता।

11 ) Blog पर traffic :-

Google Adsense approval के लिए blog पर traffic होना कोई जरूरी नहीं है।

आपके blog पर यदि traffic नहीं है तो भी आपको Adsense approval मिल सकता है।

लेकिन यदि आपके ब्लॉग पर हर रोज 40 से 50 traffic आता है तो आप को अप्रूवल मिलने में आसानी होगी।

इसलिए थोड़ा ट्रैफिक आने के बाद ही ऐडसेंस के लिए अप्लाई करें।

यदि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है तो ऐडसेंस अप्रूवल देने का कोई फायदा नहीं है।

क्योंकि बिना ट्रैफिक के आप पैसा नहीं कमा सकते।

आपको अपने website पर paid traffic नहीं लाना चाहिए क्युकी यदि आप paid traffic लेकर Adsense के लिए apply करते हैं तो आपको Adsense approval नहीं मिल सकता।

और यदि आपके पास approval है तो paid traffic कि वजह से Disable हो सकता है।

इसलिए हमेशा try करे कि आपके blog पर organic Traffic आए इसके लिए आप SEO अच्छे से करे, backlinks बनाये।

12 ) Consistency on work :-

बहुत से नए blogger blog को Adsense approval के लिए apply कर देते हैं और new articles post नहीं करते और सोचते हैं कि approval मिलने के बाद article publish करेंगे। ये बहुत बड़ी गलती है।

आप बिल्कुल भी ऐसा न करें। ब्लॉग को Adsense approval apply करने के बाद भी आप daily article publish करें ।

यदि आप Adsense के लिए apply करने के बाद articles publish नहीं करते हैं तो Google यह समझेगा कि आप सिर्फ Adsense के लिए blog पर काम करते हैं और Adsense मिलने के बाद काम नहीं करेंगे। ऐसे में भी आपको Adsense approval नहीं मिल सकता है।

Google Adsense approval tricks in hindi :-

Adsense approval लेने के लिए कुछ tips बताई गई है आप इसे पूरा article का summary समझ सकते हैं।

Custom Domain name का use करें।

Blog के लिए important page बनाये।

अपने blog को Adsense friendly design करें।

1 से 3 महीने बाद ही अपने blog को Adsense के लिए apply करें।

Quality content publish करें।

Google Adsense जिस language मे support करता है उसी language मे article डालें।

Unique image का use करें।

कम से कम 25 article डालने के बाद ही Adsense के लिए apply करें।

SSL certificate जरूर install करें।

Blog पर कुछ traffic आ जाये तब ही Adsense के लिए apply करे।

Blog पर organic Traffic लाए न कि paid traffic.

Adsense का code blog पर अच्छे से paste करें।

अपने blog को Google Adsense apply करने के बाद भी daily एक article जरूर डालें।

यदि आप इन सारी बातों को follow करते हैं तो आपको Adsense approval मिलने की संभावना बढ़ जायेगी।

दोस्तों, मैं आशा करता हूं कि आज का यह पोस्ट Google Adsense approval kaise le आपको बेहद पसंद आया होगा।

यदि इस article से related कोई भी विचार आपके मन में है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।

Also Read :- Adsense से पैसा कैसे कमाए

Leave a Comment