Google Adsense pin verify kaise kare?

हैलो दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है, आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Google Adsense pin verify कैसे करें।

दोस्तों, जब आप अपना वेबसाइट या Youtube channel start करते हैं तो आपका एक ही मकसद होता है किसी भी तरह अपने वेबसाइट या Youtube channel को Adsense से monetize करना।

जब आपको monetization का approval मिल जाता है तो Google आपको Adsense से पैसा receive करने से पहले आपको कुछ verification भी करना पड़ता है।

Join Us on Telegram

Verify करते समय add account का option मिलेगा और जब आपका back account verify हो जाएगा तभी आपके bank account मे पैसा receive हो पायेगा।

जब आपका Google Adsense मे $1 पूरा हो जाएगा तो आपको US tax कि information fill करने का option मिलेगा।

और जब आपके account मे $10 complete हो जाएगा तब आपको identity और address verify करवाना पड़ता है।

Identity or Address verification करवाना बहुत important होता है।

क्युकि यदि आप ये समय रहते नहीं करते हैं तो आपके website या Youtube channel पर Ads आनी बंद हो जायेगी और ऐसे में आप पैसे नहीं कमा सकते हैं।

इसलिए आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि किस तरह से अपना pin verify करना चाहिए।

Google Adsense Pin Verification क्या होता है?

Google Adsense Pin Verification का मतलब होता है जिस व्यक्ति के नाम से account खुला हुआ है उस व्यक्ति का नाम और एड्रेस को verify करना।

जब आप अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाने लगते हैं और कमाया हुआ पैसा आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में आ जाता है तो उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने से पहले आपको अपना एड्रेस वेरीफिकेशन करना पड़ता है।

इससे गूगल आपके बारे में अच्छे से जान लेती है और इस data का use आपके ऐडसेंस अकाउंट के सुरक्षा के लिए किया जाता है।

मान लीजिए, आप अपने नाम और address से एक Adsense account बनाये।

Google Adsense guide line के अनुसार एक आदमी के नाम से एक ही account हो सकता है।

तो यदि आप फिर से Adsense के लिए apply करते हैं तो Google आपको पकड़ लेगा, क्योंकि आप पहले से ही उस नाम और address से account बना चुके होते हैं।

इससे ना ही आप दूसरा account बना सकते हैं और ना कोई और आपका नाम और address से account बना सकता है।

Google account holder के घर पर 6 digit का code vejta है जिससे अपने account में डालकर verify करना होता है।

तब ही आपका account valid माना जाएगा और आपको bank account add करने का option मिलेगा।

Pin verify करने के लिए apply कैसे करें?

जब आपके Adsense account में $10 या उससे अधिक का balance हो जाएगा।

तो Google आपको Identity verification का notification भेजेगा यह notification आपको Adsense account में टॉप में दिखाई देगा।

इसमें आपको action का option दिखाई देगा इस पर आप क्लिक कर दें।

Identity verification के लिए PAN card, passport, Driving license, voter Id etc इन सब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपका Identity Verification complete होते ही Google आपको 6 digit का code भेज देगा।

आपको कोई भी एक्शन की जरूरत नहीं पड़ती है।

Google Adsense Pin Verification करने का तरीका :-

जैसे ही गूगल आपको पिन भेज देगा उसी के कुछ दिन बाद आपके द्वारा दिए गए address पर Pin पहुंच जाएगा।

आपको इस Pin को अपने Adsense में डालकर verify कर लेनी है।

Verify करने के लिए सबसे पहले आपको अपना फोन या लैपटॉप मैं Adsense Account को open करनी है।

अब यहां पर आपको verify your billing address का option दिखाई देगा।

इसमें आपको verify का option दिखाई देगा वहां पर क्लिक कर दें।

अब इसमें आपको address verification का option दिखाई देगा इसके नीचे आपको एक box भी दिखाई देगा।

इस बॉक्स के अंदर आपको 6digit का pin डालना है और submit के ऊपर click कर देना है।

यहां आपको address verification के सामने complete लिखा दिखाई देगा।

इसका मतलब है आपका Address verify हो गया है।

Pin Verification का letter यदि प्राप्त नहीं हो तो क्या करें?

Google जब आपके Address पर Pin भेजता है तो वह Pin आपके Address पर कुछ दिनों मे पहुंच जाता है।

लेकिन किसी कारण की वजह से वह Pin आपके address पर नहीं आ पाता है तब कम से कम आपको 3 week का इंतजार करना पड़ेगा।

यदि तीन हफ्ता में भी Pin आपके address पर नहीं पहुंचा तो आप अपने खाते से Pin को resend कर सकते हैं।

परंतु resend करने की भी कुछ limitations हैं जैसे कि आप सिर्फ तीन बार Pin को resend कर सकते हैं।

यदि तीन बार में भी Pin आपके address पर नहीं पहुंचा तो आप एक बार email से भी varify कर सकते हैं।

आप जिस वक्त अपने Pin को resend करते हैं उस वक्त address change करने का option भी देता है।

आप अपना address को अच्छे से लिखें ताकि आपका पिन आपके दिए गए address पर पहुंच जाए।

Google Adsense का Pin कितने दिनों में आ जाता है?

आप शहरी इलाके में रहते हैं तो आपका पिन 10 से 12 दिन में आ जाएगा।

लेकिन यदि ग्रामीण इलाके की बात की जाए तो वहां पर कुछ अधिक समय लग जाएगा वहां पर आपको दो से तीन हफ्ता लग सकता है।

क्योंकि यह सब कुछ आपके इलाके की पोस्टल सर्विस पर depend करता है कि वो fast service provide करती है या नहीं।

आपके इलाके का सर्विस जितनी अच्छी होगी उतनी जल्दी आपको पिन मिलेगा।

Pin Verification के बाद क्या करें?

जैसे ही आप अपने Adsense account मे Pin को verify कर देते हैं।

उसके कुछ दिन बाद आपको अपने खाते में बैंक अकाउंट जोड़ने का ऑप्शन मिल जाएगा।

उसके बाद आपको अपने ऐडसेंस अकाउंट को अपने बैंक अकाउंट से जोड़ देना है।

जैसे ही आपका $100 पूरा हो जाएगा वैसे ही Adsense आपके account मे पैसा ट्रांसफर कर देगा।

दोस्तों, मैं आशा करता हू की आपको आज का ये पोस्ट Goo Adsense Pin verify कैसे करें पसंद आया होगा।

आज मैंने इस पोस्ट में बताने की कोशिश की है कि आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का address verification अच्छे से कर सकें।

दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं आपको इस पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

यदि इस article से related कोई भी सुझाव आपके मन में हों तो आप हमे comment करके जरूर बताए।

Leave a Comment