नमस्ते दोस्तों techsadhan मे आपका है, आज हम इस article मे Google Tricks In Hindi (गूगल के 10 नये ट्रिक्स 2023) 10 Amazing Google Search Tips, Tricks & Hacks in hindi के बारे में जानेंगे।
दोस्तों हर व्यक्ति कुछ न कुछ सर्च करने के लिए गूगल का इस्तेमाल हर रोज करता है।
आज मैं यहां पर आपको Google Tricks In Hindi (गूगल के 10 नये ट्रिक्स 2023) के बारे में बताने वाला हूं जिससे आपकी लाइफ और भी आसान हो जाएगी।

Google Tricks In Hindi (गूगल के 10 नये ट्रिक्स 2023)
Google Tips & Tricks In Hindi (गूगल के 10 मजेदार ट्रिक्स 2023)
- Search population
- Flip A coin
- Google pacman
- Check distance & flights details
- Set timer
- Weather
- Google calculator
- Animal Sounds
- Do A Barrel Roll
- Sports Schedule
#1. Search population (Google Tricks In Hindi)
दोस्तों, यदि आपको किसी भी सिटी या कंट्री का पापुलेशन जानना है तो आप गूगल पर जाकर सर्च करें “population of city name”.

#2. Flip A coin
दोस्तों, अगर आपके पास coin नहीं है और आप toss करना चाहते हैं। तो ऐसे में आप गूगल की मदद ले सकते हैं, बस आपको गूगल पर सर्च करना है “Flip A Coin”.

#3. Google pacman(Amazing Google Search Tips)
दोस्तों, यदि आपके फोन में कोई गेम नहीं है और आप गेम खेलना चाहते हैं। तो ऐसे में आप गूगल की मदद ले सकते हैं। बस गूगल पर जाकर आपको सर्च करना है “Google pacman” और फ्री में गेम खेलकर अपना time pass कर सकते हैं।

#4. Check distance & flights details
यदि आप दो cities के बीच के distance और flight details जानना चाहते हैं तो, simply गूगल पर आपको “City 1 to city 2” सर्च करना है। इसके बाद गूगल आपको इसकी पूरी जानकारी दे देगा। जैसे की फ्लाइट डेट, टाइम, प्राइस, डिस्टेंस, डायरेक्शन और बहुत कुछ।

#5. Set timer (गूगल के 10 नये ट्रिक्स 2023)
अब आपको अपने फोन में टाइमर सेट करने के लिए किसी भी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको गूगल पर टाइप करना है “set timer” और आप टाइमर को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।

#6. Weather
अब आपको किसी भी city का weather देखने के लिए किसी भी ऐप का जरूरत नहीं पड़ेगा। बस आपको गूगल पर जाकर सर्च करना है “weather city name” और इसके अलावा आप सनराइज और सन सेट का टाइम भी देख सकते हैं। इसके लिए गूगल पर आपको टाइप करना है “sunrise city name” और “sunset city name”.

#7. Google calculator
गूगल पर calculator का इस्तेमाल करने के लिए बस आपको सर्च करना है “Google Calculator”.

#8. Animal Sounds
यह बहुत funny trick है। बस आप गूगल पर जाकर सर्च करें “Animal Sounds” इसके बाद बहुत सारे animals का list आपके सामने आ जाएगा और आप जिस animal का sound सुनना चाहते हैं उसे प्ले कर सकते हैं।

#9. Do A Barrel Roll
ये तो बहुत ज्यादा funny है। Google पर जाकर simply search करें “Do A Barrel Roll” अब आपका मोबाइल या कंप्यूटर का स्क्रीन 360 digree घूम जाएगा।

#10. Sports Schedule (Amazing Google Search Magic Tips, Tricks & Hacks in hindi)
बहुत से लोग स्पोर्ट्स देखने के शौकीन होते हैं। तो आप इस ट्रिक से गूगल पर जाकर स्पोर्ट्स का शेड्यूल देख सकते हैं। बस आपको गूगल पर टाइप करना है “Cricket Schedule”.

Conclusion :
तो दोस्तों, यह था 10 Amazing Google Search Magic Tips, Tricks & Hacks in hindi. दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको Google Tricks In Hindi! गूगल के 10 नए ट्रिक्स 2023! का information आपको पसंद आया होगा ।
दोस्तों, यदि आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।