How to apply for lost pan card in hindi?

  1. यदि कहीं आपका PAN CARD खो गया है तो tension लेने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है।
  2. क्युकी आप घर बैठे सिर्फ 5 minute मे online PAN card की digital copy download कर सकते हैं।
  3. और थोड़ी सी fee देकर घर पर ही PAN CARD की hard copy भी मंगवाया जा सकता है।

PAN CARD खो गया है तो सिर्फ 5 मिनट में कैसे download करें ePAN? Follow करें ये आसान Steps

PAN CARD आसानी से Online download किया जा सकता है। इसके लिए PAN card का number यदि भूल गए है तो Aadhar Card का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। यही नहीं, Online hard copy भी मंगवाई जा सकती है।

PAN Card life मे सबसे ज़रूरी चीजों में से एक है। Income tax से लेकर तमाम कामों में PAN CARD का इस्तेमाल होता है, लेकिन क्या होगा जब आप का PAN CARD कहीं भूल जाएं या कहीं खो जाये? बहुत कम ही लोग जानते है कि AADHAR CARD की ही तरह PAN Card भी online मौजूद है और आप उसे आसानी से download कर सकते हैं।

चोरी हो जाने पर या संकट के समय में आप घर बैठे ePAN Card यानी कि PAN CARD की Digital copy download कर सकते हैं। इसके बाद आप hard copy भी मंगवा सकते हैं, जो कुछ दिनों में आपके द्वारा दिए गए address पर पहुंच जाएगा।

Join Us on Telegram

आइए अब समझते हैं कि ePan यानी PAN Card की digital copy कैसे download कर सकते हैं…

Step1. सबसे पहले आपको income tax department की official website (https://www.incometax.gov.in/ ) पर login करना है।

Step2. यहां पर ‘Instant E PAN’ का option को choose करे। अगर ये option नहीं दिख रहा है तो Show More पर click करने के बाद दिख जाएगा।

Step3. जैसे ही आप click करेंगे ‘New E PAN’ का option आ जाएगा , उस पर click कर दें।

Step4. यहां पर PAN card से related अपनी सभी details भर देनी है।

Step5. सबसे नीचे ‘Accept’ का option आएगा, उस पर click कर दें.

Step6. Click करते ही आपके registered number पर OTP आएगा, इसे type करके ‘Confirm’ कर दें।

Step7. ऐसा करते ही आपके registered email id पर PAN card का digital copy PDF form में आ जाएगा।

ऐसे करें duplicate PAN Order

  • अगर PAN CARD की HARD COPY मंगवाना चाहते हैं तो income tax की official website https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर विजिट करिए।
  • यहां पर details भरने के बाद PAN Card की hard copy अपने registered address पर मंगवा सकते हैं।
  • एक बात और देश के अंदर PAN Card मंगवाने के लिए 93 रुपये + 18% GST के हिसाब से 110 रुपये fees देना पड़ता है। और यदि आप विदेश में PAN Card मंगाना चाहते हैं तो आपको 1011 रुपये की fees चुकानी पड़ेगी

Conclusion:

यदि इस article (How to apply for lost pan card in hindi) से related कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।

Leave a Comment