Instagram par followers badhane ka tarika 2023

Instagram Par Followers Badhane ka tarika Free: आज के समय में हर कोई Instagram का उपयोग करता है और इसलिए सभी लोग चाहते है कि Instagram पर ज्यादा से ज्यादा followers बढाकर पैसे कमायें।

बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो Instagram पर काम करके आज celebrity बन गए हैं और मोटी कमाई भी कर रहे हैं। अगर आप भी Instagram पर followers बढ़ाना चाहते हैं तो बिलकुल सही ब्लॉग पोस्ट पर आये हैं।

आज इस article में हम आपको Instagram Par Followers Badhane ka tarika के बारे में बताने वाले हैं।

इस article में हम आपको Instagram followers बढ़ाने के Genuine तरीका के साथ कुछ Apk के बारे में भी बताने वाले हैं जिससे आप बहुत कम समय में Instagram पर followers बढ़ा सकते हैं।

तो चलिए अब start करते हैं आज के इस article को और जानते हैं फ्री मे इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाएं।

Instagram Par Followers Badhane ka tarika (इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ने का तरीका )

Instagram पर Real Followers और like बढ़ाने के लिए हम आपको 5 ऐसे Powerful Tips बताएंगे जिनको अगर आप follow करते हैं तो बहुत कम समय में फ्री में अच्छे followers Gain कर सकते हैं और Instagram से पैसे कमा सकते है।

इन सभी तरीका से आपको Lifetime तक Instagram पर फ्री में followers मिलते रहेंगे। तो चलिए अब जानते हैं –

इंस्टाग्राम पर like और followers बढ़ाने का तरीका

#1. Instagram profile को professional account में Switch करें

Instagram पर फ्री में फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने के लिए आप अपने Instagram account को एक professional account में Switch करें।

आप एक नया Instagram account बना सकते हैं या फिर यदि आपके पास पहले से ही Instagram account है तो उस account को professional account में Switch कर सकते हैं।

Professional Instagram account में आपको कुछ Extra Feature मिल जाते हैं जिनके through आप Instagram पर जल्दी followers बढ़ा सकते हैं।

Instagram account को professional account में Switch करने के लिए नीचे बताई गयी process को follow करें।

Instagram par followers badhane ka tarika

  • सबसे पहले आप अपने Instagram Account को Login कीजिए ।
  • यहाँ पर सबसे नीचे मे आपको Profile का आइकॉन मिलेगा आप उस पर क्लिक कीजिए।
  • Profile पर आने के बाद ऊपर Right Side में बने 3 Line पर क्लिक कीजिए।
  • यहाँ पर Setting के option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Account वाले option पर क्लिक कर लेना है।
  • Account के अन्दर सबसे नीचे आपको Switch To Professional Account का option मिलेगा आप उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपनी category select कर लेनी है, यानि जिस type के content आप Instagram पर publish करेंगें उसके Relevant एक category select करें। जैसे की यदि आप एक Blogger हैं तो आप Blogger को select कर सकते हैं।
  • अब आपको Account Type select कर लेना है। अगर आप Instagram पर अपने business को promote करने के लिए professional account बना रहे हैं तो Business select करें और यदि आप एक creators हैं तो Creator select करें।
  • इस प्रकार से आपका Normal Instagram account एक professional account में switch हो जायेगा और आपको Instagram account Grow करने के लिए कुछ promotion tools भी मिल जायेंगें।

#2.  Instagram dp को Optimize करें(Instagram par followers badhane ka tarika)

Instagram followers को जल्दी बढ़ाने के लिए Instagram account को Professional account में switch करने के बाद अगला step आता है account को optimise करना। आपको Instagram dp को अच्छे से optimise करना होता है, क्योंकि कोई भी user आपके dp को देखकर ही follow करेगा।

इसलिए आपको अपनी Instagram dp को कुछ इस प्रकार से optimise करना होता है कि user आपको follow करें।

Instagram dp को optimise करने के लिए आप नीचे बताये गए बातों को follow कर सकते हैं –

  • यदि आप एक creators हैं तो Profile Name में खुद का ही नाम लिखें, या आप अपना ऐसा नाम लिख सकते हैं जो लोगों की जुबान पर आसानी से चढ़ जाये। और यदि आप एक business  के लिए profile बना रहे हैं तो अपने business का नाम ही profile में लिखें।
  • एक attractive Bio लिखें जो आपकी Identity को describe कर सके।
  • अगर आपकी website या YouTube channel है तो उसे अपने profile Bio में जरुर Add करें।
  • यदि आप चाहें तो Business के लिए आप अपनी Email ID भी Bio में Mention कर सकते हैं।

#3. Daily content पोस्ट  करें(Instagram par followers badhane ka tarika)

चाहें आप किसी भी platform पर Growth की बात कर लें इसमें सबसे ज्यादा important होता है काम में आपकी continuity. 

जब तक आप daily Instagram profile में content share नहीं करेंगें तब तक आप जितना मर्जी tricks लगा लें आपके followers नहीं बढ़ेंगे।

जल्दी इंस्टाग्राम 1k followers बढ़ाने के लिए आपको regular content publish करना होगा।

Starting में आप एक दिन में कम से कम 2 post जरुर publish करें और साथ में पोस्ट करने का time भी fix रखें।

जैसे – जैसे आपके profile में content बढेगा वैसे – वैसे आपकी Instagram पर अच्छी Growth होगी और जल्दी से आपके real followers बढेंगें वो भी बिना किसी App की help से।

इसलिए आपको regular पोस्ट डालना चाहिए।

#4. Daily Reels बनायें

अभी के समय में Internet पर सबसे ज्यादा viral होने वाला content Short Videos है, जिसका उदाहरण आप Instagram Reels, YouTube Shorts में देख सकते हैं।

Instagram Reel एक 30 second से लेकर 1 minutes का Short video होता है, जो कि Instagram के साथ – साथ Facebook Short में भी Show होता है।

आप trending topic पर Instagram Reels बनाकार बहुत जल्दी follower Gain कर सकते हैं, क्योंकि trending topic पर बनाये गए Reels बहुत जल्दी viral हो जाते हैं।

बहुत सारे ऐसे Instagram Influencer हैं तो Reels बनाकर रातों – रात सेलेब्रिटी बन गए हैं। इस तरीका से आप Instagram पर  Followers Without App की help से बढ़ा सकते है।

#5. ज्यादा से ज्यादा Stories का उपयोग करें

Instagram Story, Whatsapp Status के तरह होता है जो 24 घंटे के बाद खुद से Expire हो जाता है।

Instagram Story से भी बहुत अच्छी Reach मिल जाती है क्योंकि यह Instagram App के homepage में सबसे Top पर Display होता है और user भी Instagram stories को देखना बेहद पसंद करते हैं।

Instagram Story बनाने से आपको यह फायदा मिलेगा कि आपके सभी followers को आपके बारे में update मिलता रहेगा और इंस्टाग्राम पर आपकी Activeness भी बढ़ेगी।

इससे Instagram Story उन लोगों तक भी पहुँच जाएगा जो आपको follow नहीं करते है।

ऐसे में यदि आपकी story लोगों को पसंद आती हैं तो वह आपकी profile पर आकर आपको follow भी करेंगें।इस प्रकार से आप अपनी Stories की मदद से भी Instagram पर real followers बढ़ा सकते हैं।

Also read :- Mera naam kya hai (OK Google मेरा नाम क्या है)

Also read :-Free paisa kamane wala App

Also read :- Top 10 Youtuber in India (भारत के 10 बड़े Youtubers)

Conclusion:

यदि आप मेरे द्वारा बताये गए तरीका को फॉलो करते हैं तो बहुत कम समय में अपने Instagram followers को बढ़ा सकते हैं।इसमे बताये गए सभी 5 तरीकों से आप lifetime free followers प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह article Instagram Par Followers Badhane ka tarika पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर शेयर करें। और यदि इस article से related कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।

Rate this post

3 thoughts on “Instagram par followers badhane ka tarika 2023”

Leave a Comment