Instagram par followers kaise badhaye 2023

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका techsadhan में आज हम instagram par followers kaise badhaye के बारे मे discuss करेंगे।

जब मैंने इंटरनेट पर सर्च किया कि instagram par followers kaise badhaye? तब मुझे बहुत से वेबसाइट और एप्लीकेशन के बारे में पता चला।

जिसकी हेल्प से आप इंस्टाग्राम पर followers बढ़ा सकते हैं।

Join Us on Telegram

आज मैं इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके बताने वाला हूं।

मैंने भी बहुत से फ्री tools का यूज किया और मेरे फॉलोअर्स भी बढ़े लेकिन कुछ दिनों बाद followers ऑटोमेटिक कम हो गया और जितना पहले थे उतने ही हो गया।

शायद आप में से भी कुछ लोग इसे यूज किए हो और आपके साथ भी यही हुआ होगा।

आज मैं जो ट्रिक बताने वाला हूं इससे आपके रियल फॉलोअर्स बढ़ेंगे और इंस्टाग्राम पर आपकी पापुलैरिटी भी बढ़ेगी।

यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छी खासी फॉलोअर्स रहेंगे, और आपके पोस्ट पर लाइक और कमेंट रहेगा तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसा भी कमा सकते हैं।

Instagram par followers kaise badhaye

अब मैं जो ट्रिक बताने वाला हूं यह कोई सॉफ्टवेयर या tools नहीं है। ये Instagram के official tips है जिसके through आप real social media followers increase कर सकते हैं।

ऐसे कुछ hidden तरीके होते हैं जिनसे लोग बहुत जल्दी अपना followers बढ़ा लेते हैं but वो followers धीरे धीरे कम होने लगते हैं।

यदि आप भी इस तरह का टेक्निक यूज़ करते हैं तो आपके प्रोफाइल पर ज्यादा इंगेजमेंट नहीं रहेगा।

आपके पोस्ट पर सिर्फ वही लोग लाइक करेंगे जो आपके real followers रहेंगे।

इसीलिए मैं कोई liker tools के बारे में नहीं बता रहा हूं, मैं उन तरीके के बारे में बता रहा हूं जो आपके लिए एवरग्रीन होंगे और जो आपके प्रोफाइल को बूस्ट कर सके।

आप में से बहुत से लोग Instagram से पैसे कमाने के तरीका के बारे में जानते होंगे। यदि आप भी Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास एक इंस्टाग्राम पेज होना चाहिए जिस पर अच्छे खासे followers हो।

ताकि आप कोई प्रोडक्ट को प्रमोट करें तो उस पर views आए और जिससे आप पैसे कमा सके।

क्युकि brand deals भी followers or audiance engagement देखकर ही मिलती है। यदि आपके किसी पेज पर लाखों का फॉलोअर्स है और उस पेज पर लाइक और कमेंट कम है तो भी आपको उस पर कोई भी brand deals नहीं मिल सकता है।

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स जल्दी बढ़ाने के चक्कर में बहुत से लोग followers खरीद लेते हैं लेकिन इसका कोई फायदा नहीं है।

क्योंकि स्टार्टिंग में आपका फॉलोअर्स तो बढ़ जाएंगे लेकिन धीरे-धीरे वह कम भी जाते हैं। इसलिए आपको कभी फॉलोअर्स नहीं खरीदना चाहिए।

इसलिए मैं आपको इस पोस्ट के through इंस्टाग्राम पोस्ट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीका बताने जा रहा हूं। जो आपके लिए बहुत लाभदायक होगा इसलिए आप इन टिप्स को अपने पेज पर फॉलो करें।

Instagram par followers badhane ka tarika

यदि आप अपना Instagram par followers badhane ka tarika के बारे में जानना चाहते है। क्योंकि सभी लोग इन्हीं टिप्स का यूज़ करते हैं और अपने फॉलोअर्स बढ़ाते हैं।

आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको कभी भी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला App का इस्तेमाल नहीं करना है। क्योंकि कुछ App ऐसे होते हैं जो आपके अकाउंट का लॉगइन डीटेल्स अपने पास रख लेते हैं और ऐसे में आपका account hack भी हो सकता है।

तो चलिए अब हम लोग इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला trick के बारे में जानते हैं। जिससे कोई भी अपने अकाउंट पर यूज करके followers बढ़ा सकें।

1. Instagram account को optimise करें

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहला स्टेट होता है अपने अकाउंट को optimise करना। मतलब अकाउंट क्रिएट करने के बाद अपना प्रोफाइल पिक्चर proper तरीके से सेट करना, Instagram bio और साथ में अपना वेबसाइट या चैनल या किसी और अकाउंट का लिंक जरूर डालें।

क्योंकि जब कोई आपके अकाउंट पर visit करता है तो सबसे पहले उसे आपकी प्रोफाइल पिक्चर और bio दिखाई देता है।

Instagram bio optimise कैसे करें

Step1. सबसे पहले अपने बारे में लिखें।

Step2. अपना interest के बारे में लिखे जैसे कि music, dancing, blogging, photography etc.

Step3. Profile में एक link लगाए।

Step4. आप किस लिए profile बनाय है उससे connected एक CTA बनाये और आपके social media पर कितने followers है, आप क्या करते हैं या फिर आपने क्या हासिल किया।

2. Daily एक post जरूर publish करें

सिर्फ इंस्टाग्राम ही नहीं किसी भी social sites पर कम से कम daily एक पोस्ट डालना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि इस से आप के followers बढ़ते हैं और किस time पोस्ट किया जाए इसके बारे में भी ध्यान रखना पड़ता है।

मेरी माने तो इंस्टाग्राम पर सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पोस्ट डाला जाए तो ज्यादा audience engagement मिल सकता है और पोस्ट पर लाइक और कमेंट भी मिल सकता है।

सबसे अच्छा होगा कि daily पोस्ट करने के लिए आप social media management tools का use कर सकते हैं।

कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर है जो आपको फ्री में मिल जाएंगे Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

इस सवाल का जवाब आपको तब ही मिलेगा जब आप daily एक post करेंगे।

यह कुछ top social media management tools है।

Instagram par followers kaise badhaye

Buffer

PromoRepublic

HootSuite

Social pilot

CoSchedule

3. Hastag का use करें(instagram par followers kaise badhaye)

यदि आपने ध्यान दिया होगा तो देखा होगा कि सभी लोग अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फोटो डालने से पहले captain डालते हैं और उसके बाद hastag भी लगाते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों करते हैं और इससे उनका क्या फायदा है?

Hastag का use करके आप अपने post को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचा सकते हैं और जिनको भी आपका पोस्ट पसंद आएगा वो आपको फॉलो करेंगे और लाइक भी।

फ्री में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे आसान तरीका hastag को ही माना जाता है।

मैंने बहुत से लोगों को देखा है कि वो अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर followers बढ़ाने के लिए hastag का use करते हैं।

4. दूसरे के post पर like और comment करें।

यदि आप दूसरे के पोस्ट पर लाइक या कमेंट करते हैं तो इससे हमारे एक्टिव होने का पता चलता है।

ऐसा करने से इंस्टाग्राम को लगता है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिव है इसलिए जब आप अपना अगली बार पोस्ट पब्लिश करते हैं तो उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाता है।

जिसके पोस्ट पर आप लाइक और कमेंट किए हैं वहां से ही कुछ यूज़र आपका प्रोफाइल चेक कर सकते हैं और यदि इंप्रेसिव लगा तो आपको फॉलो भी कर सकते हैं।

जैसा आप content बनाते हैं उसी जैसा content बनाने वालों को आप find कर ले और उसे follow करे। जैसे ही उनका new post आता है आप जल्दी से उस पर like और comment करें। इससे भी आपके followers बढ़ेंगे।

5. Viral or trends content पोस्ट करें

यदि आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स जल्दी से बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे में आप ऐसे topic पर content बनाये जो viral or trending हो। क्युकी जो चीज Internet पर viral या trending होती है उसे Internet पर सबसे ज्यादा search किया जाता है।

जब आप वायरल और ट्रेंडिंग टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट बनाएंगे तो आपके रियल फॉलोअर्स बढ़ने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं।

6. Quality content publish करें।

यह बात सच है कि यदि आप ज्यादा से ज्यादा कंटेंट अपलोड करते हैं तो आपके followers बढ़ना शुरू हो जाएंगे। लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है अपने कंटेंट पर ध्यान देना क्वालिटी कंटेंट बनाना।

क्योंकि यदि आप कंटेंट अपलोड कर रहे हैं और किसी भी यूजर को कोई फायदा नहीं हो रहा है तो वो आपको फॉलो नहीं करेंगे।

7. सभी ट्रेंडिंग टॉपिक पर reels बनाएं।

Instagram Reels का use करके बहुत से लोग बहुत ज्यादा followers बना लिए है।

यदि आपको भी अपना फॉलोअर्स बढ़ाना है तो जैसे ही इंस्टाग्राम पर trending reels music आता है तो उस पर जल्दी से reels video बना दें।

इसका इस्तेमाल करके बहुत से लोग ने अपना इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा लिए हैं।

8. Post मे caption जरूर डालें।

Instagram algorithms के अनुसार यदि कोई user आपके post पर ज्यादा समय देता है तो उस पर ज्यादा impression आता है।

इसलिए यदि आप एक अच्छा caption लिखकर post डालते हैं तो उसे पढ़ने के लिए user रुकेगा। तो फिर Instagram algorithms के अनुसार आपके post को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाया जाएगा।

इससे जिसको भी आपका पोस्ट पसंद आएगा वो आपके इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करेंगे।

9. Engaging reels video बनाये

यदि आपके reels वीडियो वायरल नहीं हो रहे हैं तो आप high engaging content बनाना start कीजिए।

आपका video सिर्फ 15 से 20 second का ही हो but engaging हो इससे आपका audience retention बढ़ेगा।

Reels video मे caption और suspense जरूर डाले इससे आपके जरूर viral होगा और आपका Instagram followers भी increase होगा।

10. अपने caption और story me question पूछे।

Instagram post करते समय आप जो captain डालते हैं वहां आप कुछ question पूछ सकते हैं।

जैसे ही उस question का answer लोग comment मे लिखने लगेंगे तो ज्यादा time होने कि वजह से उस post पर boost मिलेगा और इस तरह से followers बढ़ाने में मदद मिलेगी।

ये सारे तरीका Instagram followers बढ़ाने के लिए हैं आप इसका use करके Instagram followers बढ़ा सकते हैं।

ये सब real तरीका है Hootsuite, Buffer जैसे top social media management tools recommend करते हैं। ऐसे में यदि आप Instagram पर followers बढ़ाना चाहते हैं तो एक बार जरूर देखे और इस article को share करें ताकि और लोग इसके बारे में जान सके।

Conclusion:

यदि इस पोस्ट से related कोई भी विचार आपके मन में है तो हमे comment करके जरूर बताए।

उम्मीद करते हैं आज का post ” instagram par followers kaise badhaye ” आप लोगों को बहुत पसंद आया होगा।

Leave a Comment