Keyword Research Kaise kare 2023?

Hindi Blog ke liye keyword research kaise kare?

Hello dosto, आज हम आपके सामने नया विषय लेकर आए है Hindi Blog ke liye keyword research kaise kare.

दोस्तों , अगर आप भी blogging करते है वो भी हिंदी मे तो आपको सबसे ज्यादा परेशानी keyword को Research करने में आती होगी।

क्योकि हम जो भी free tools या paid versions use करते है वह generally English Language को support  करता है।

Join Us on Telegram

जिसके कारण हम hindi keywords के difficulty और Search Volume का पता नहीं लगा पाते है।

इसलिए दोस्तों , हम keywords को कैसे research करे जिससे कि हमारा भी blog सर्च इंजन के results में आने लगे।

आज मैं आपको जो तरीका बताने वाला हूं उसमे कोई भी tools की आवश्यकता नहीं होती है।

Keyword Research Kya hota hai ?

Keyword – वैसा phrases जो google के ऊपर search किया जाता है उसे keyword कहते हैं।

Research – किसी भी particular कीवर्ड को खोजने की प्रक्रिया को Research कहते हैं।

दूसरे शब्दों में कहें तो google पर जो questions बार बार पूछे जाते है और उन्हें सर्च करने की प्रक्रिया को keyword research कहते हैं।

जैसे – अगर कोई गूगल पर कुछ भी title को बार बार पूछते है तो यह एक कीवर्ड कहलाता है।

और इसी को गूगल पर विभिन्न प्रकार के Method से खोजने के process को कीवर्ड रिसर्च कहते है।

Types of Keywords :-

keywords मुख्य रूप से 5 प्रकार के होते है। जो ज्यादातर used किए जाते हैं।

1) Short Tail Keywords :-

वैसे शब्द जिनकी length 1 ,2 या 3 शब्द के होते है। उन्हें short tail keywords कहते हैं।

जैसे – नृत्य , नृत्य अभ्यास

अगर आपकी website 2 से 3 साल पुरानी है। तो आप short tail keywords को अपने वेबसाइट पर used कर सकते हैं ।

लेकिन आपकी वेबसाइट ज्यादा पुराना नहीं है। तो आपको short tail keywords को कभी भी टारगेट नहीं करना चाहिए क्योकि इसका competition बहुत ही जयादा होता है। और इन शब्दों की कीवर्ड difficulty भी ज्यादा होती है।

जिसके कारण आपका ब्लॉग कभी भी गूगल के सर्च रिजल्ट में नहीं आ सकता है।

2) Long Tail Keywords :-

वैसे वाक्य जिनकी length मे 4 से 5 words के combination हो उसे long term keywords कहते है।

जैसे – योगा अभ्यास करने के लाभ, सुबह टहलने के फायदे।

अगर आपकी website पुरानी नहीं है तो आप केवल long tail keywords को ही use करे।

क्योकि long tail keyword का use करने से आपके website google में Rank करने लगेगा।

वैसे keywords जो daily या weekly या monthly trending में आते है।

जैसे – अभी corona चल रहा है तो corona रोजाना ट्रेंडिंग में आता है।

Trending keywords fresh words होते है। इसलिए कोई भी tools इन topics के search volume को नहीं बता पाता है।

4) Longtail Evergreen Keywords-

वैसे keywords जिस पर रोजाना searches आते ही रहते है  उसे long tail Evergreen keywords कहलाते हैं।

5) Lsi Keywords :-

Lsi Keywords मुख्य रूप से main keywords के synonym होते है।

मतलब यह गूगल पर main keywords को दूसरे तरीके से पूछने को दर्शाता है।

जैसे –

Main Keyword – योग

Lsi – Best Yoga tips, Top 5 Yoga pose

SEO ke liye Keyword Research kyu important hai?

कीवर्ड के बिना seo की कल्पना नहीं किया जा सकता है।

अगर हमारे आर्टिकल में कीवर्ड नहीं होगा तो हमारा आर्टिकल कभी searches में नहीं आएगा।

गूगल में किसी भी आर्टिकल को rank कराने के लिए कीवर्ड का बहुत बड़ा योगदान रहता है।

आप जो content पर काम कर रहे हैं। वह Google पर खोजा जा रहा है या नहीं। इस बारे मे Keyword Research के माध्यम से ही पता लगाया जाता है।

अगर आपको inquiry के Volume और Difficulty के बारे में जानकारी प्राप्त करना है। तो वह keyword research के माध्यम से ही पता लगाया जाता है। इसके बाद आप decide कर पाते हैं कि उस टॉपिक पर काम करना है या नहीं।

Keywords Research करने के समय ध्यान रखने योग्य बातें क्या है?

देखिए दोस्तों ,यहा पर बहुत से factors होते है लेकिन मैं कुछ महत्वपूर्ण factors पर ज्यादा फोकस करूंगा।

1 ) Search Results (Keyword Research Kaise kare)

Search results बहुत important factor होता है। search results के help से आप अपनी पोस्ट की ranking जान सकते हैं।

एक बात ध्यान दीजिएगा अगर search number बहुत ज्यादा है तो रिजल्ट मे आने के chance कम हो जाता है।

अगर आपका search results 5 लाख मे है तो उसके results मे आने के chances कम हो जाता है। वही दूसरी ओर अगर search results 1000 मे है तो वह आसानी से results मे आ जाएगा।

2 ) Keyword Difficulty (Keyword Research Kaise kare)

आपके पोस्ट को ranking कराने मे keyword difficulty का भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अगर आप new ब्लॉगर है तो आपको low difficulty वाले keywords को choose करना चाहिए।

Google me post को rank कराने के लिए backlinks भी important factor होता है। आपके competitors ने कुल कितने backlinks को बनाया है आपके ध्यान में होना चाहिए।

4 ) सर्च Volume (Keyword Research Kaise kare)

Search volume से आप पता लगा सकते हैं कि आपके Keywords पर monthly searches कितने आते हैं।

5 ) SEO Difficulty (Keyword Research Kaise kare)

Keywords को Onpage seo करने मे जो भी difficulty आती है उसे SEO Difficulty कहते हैं। ये भी एक important factor होता है। आप जो भी keywords को target कर रहे हैं उसकी SEO Difficulty मालूम होनी चाहिए।

Hindi Blog ke liye Keyword Research kaise kare?

हिंदी ब्लॉग में keyword Research kaise kare कुछ इंपोर्टेंट टिप्स के मदद से सीखेंगे।

  • आप जो भी टॉपिक पर काम कर रहे है। उसे Google पर type करना है। जैसे मैं एक example yoga का ले लेता हूं।
  • Yoga जो एक short tail keyword का उदाहरण है। जिसके कारण इसका सर्च रिजल्ट बहुत ही ज्यादा होता है। एक बात हमेशा ध्यान में रखे आपको उसी keywords को choose करना है। जिसका Google me search results कम से कम हो।
  • अब आपको search bar के नीचे बहुत सारे search results दिखाई दे रहा होगा।
  • इस page को नीचे तक scroll करने पर last मे related searches का option मिलेगा ।
  • आपको बार बार related searches को click करके check करते रहना है। जब तक result की संख्या 50000 के नीचे नहीं आ जाता है।
  • अब आपके पास एक एसा keyword है जिसका search results 50000 से कम है।
  • अब आपको next step के लिए moz bar के extension को install करने की आवश्यकता होगी।
  • Moz bar के installation से आप वेबसाइट के DA को चेक कर सकते हैं। अब आपने जो Keyword को search किया है। यहा जो  top 10 website आ रहा होगा उसका DA चेक करे।
  • यहा top 20 website मे कम से कम 2 website का DA 15 से नीचे रहना चाहिए।
  • इसके बाद next step me आपको देखना होगा कि टॉप 20 मे Pinterest, Quora और youtube कितनी बार repeat हो रहा है ।
  • अगर आपका keyword top 20 website मे दिखाई देने लगे। तो समझ लें कि आपने low competition का keyword प्राप्त कर लिया है
  • इस तरह मेरे द्वारा बताये गये टिप्स को follow करेंगे तो आपको low competition वाला keyword मिल जाएगा।

keyword difficulty और Search Volume को Kaise check करे :-

दोस्तो, मैंने आपको low competition keyword ढूंढने का तरीका बता दिया है।

लेकिन क्या यह सच मे low competition का keyword है भी या नहीं कैसे पता करे।

इस कीवर्ड पर हमे month मे total कितने views आयंगे।

दोस्तों , इस सवाल को सोल्यूशन के लिए हम गूगल का ही टूल keyword planner का उपयोग करेंगे। यहा पर जो भी डाटा मिलता है एकदम accurate होते हैं क्युकी ये Google का ही टूल है।

Keyword planner के माध्यम से आप अपने keyword difficulty और search volume का information प्राप्त कर सकते हैं।

Long tail keyword को use करने के फायदे :-

  • अगर आपका वेबसाइट एकदम नया है तो आप अपने वेबसाइट या articles को long tail keywords से Google पर rank करा सकते हैं।
  • Long Tail Keyword से आपके वेबसाइट पर organic Traffic आता है।
  • इस कीवर्ड का सबसे बड़ा फायदा है यह है कि आपकी वेबसाइट की reputation improves कर देता है जिससे आपकी वेबसाइट पर कुछ लॉयल visitors बन जाते है।
  • जब वेबसाइट गूगल पर rank करने लगती है तो उससे आपकी वेबसाइट की Authority और popularity बढ़ने लगती है।
  • Long Tail Keyword से ट्रैफिक आता है और वेबसाइट रैंक करने लगती है। जिससे वेबसाइट की DA और PA भी बढ़ती है।
  • Short Tail Keyword की तुलना में long Tail Keywords को बहुत ही आसानी से ऑप्टिमाइज़ कराया जा सकता है।
  • इसके मदद से आप अपने ब्लॉग की ब्रांडिंग को बढ़ा सकते हैं।

कीवर्ड रिसर्च के लिए फ्री पॉपुलर टूल्स कौन कौन से है?

गूगल पर कीवर्ड रिसर्च के लिए आपको बहुत सारे फ्री टूल्स मिल जाते हैं। इनमे कुछ पॉपुलर tools निम्न है।

1) Google Keyword Planner से Keyword Research Kaise kare

Google Keyword Planner गूगल का ही tools है। जिसमें आप अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते है।

इसकी मदद से आपको keyword पर Competition और सर्च Volume के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

गूगल ट्रेंड्स भी गूगल का ही tools है। लेकिन इस टूल की मदद से आप Keyword difficulty और सर्च वॉल्यूम का पता नहीं लगा सकते है। लेकिन इसकी मदद से targeted Keyword पर traffic आ रहा है या नहीं ये पता लगा सकते हैं।

3 ) Ubersuggest से Keyword Research Kaise kare

दोस्तों , Ubersuggest Paid version वाला keyword research tools है लेकिन इसमे आप daily 3 keyword free मे search कर सकते हैं।

4) Answer The Public से Keyword Research Kaise kare

यह एक ऐसा Keyword Research Tool है। जिसमें keyword को डालने पर Google के ऊपर हुई query के आधार पर उत्तर मिलता है। जिससे आपको कुछ idea मिल जाता है।

5) keywordtool.io से Keyword Research Kaise kare

इस Keyword research tool के मदद से आप हिन्दी ब्लॉग के लिए keyword को Research कर सकते हैं। बस आपको Google homepage settings मे country को India और language को हिन्दी select करना है।

6) The Hoth से Keyword Research Kaise kare

इस tools के मदद से आप short tail keyword और long tail keyword को search कर सकते हैं। इसमे search volume भी प्राप्त किया जाता है।

Hindi Blog ke liye keyword research kaise kare

Conclusion: Hindi Blog ke liye keyword research kaise kare

दोस्तो, अगर आपने अपनी ब्लॉगिंग जर्नी हाल ही में start किया है। और आपके वेबसाइट पर traffic नहीं आता है। तो आपको keywords Research पर focus करना चाहिए। क्युकी keyword research को ही SEO का रीढ़ की हड्डी कहा जाता हैं।

पूरा आर्टिकल Hindi Blog ke liye keyword research kaise kare पढ़ने के लिए आपको दिल से धन्यावाद।

3 thoughts on “Keyword Research Kaise kare 2023?”

Leave a Comment