2023 का आसान तरीक़ा Mobile App banakar paisa kamaye

हैलो दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है। आज हम इस article मे जानेंगे कि Mobile App banakar paisa kamaye ?

अगर आप अपना Mobile App बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस article को अंत तक पढ़े।क्युकी आज इस article मे हम Android Mobile App बनाकर पैसे कमाने के तरीका के बारे में जानेंगे कि Mobile app कैसे बनाये और उसे Play Store पर publish कैसे करें?

दोस्तो, आप जब भी internet से online पैसा कमाने का तरीका के बारे में खोजते है तो उसमें YouTube और Blogging के अलावा तीसरा बेस्ट तरीका Android Mobile App बनाकर पैसा कमाना है जहाँ आप खुद की अपनी Apps बनाकर उस Apps से बहुत तरह से कमाई कर सकते हैं।

Join Us on Telegram

वैसे Android Mobile Apps बनाना थोडा़ technical काम है जिसके लिए आपको Coding सीखने की जरूरत पड़ेगा लेकिन आज के समय में Internet पर बहुत से ऐसे तरीके है जहाँ आप बिना Coding के भी आपना खुद का Apps बनाकर   लाखों करोड़ो की कमाई आसानी से कर सकते है।

Mobile App बनाकर उससे पैसा कमाने का तरीका को आप Blogging और Youtube की तुलना में थोड़ा आसान मान सकते है क्योकि यहाँ पर कुछ Apps ऐसा भी बना सकते है जहाँ आपको सिर्फ एक बार App बनाने के लिए मेहनत करना पडेगा और फिर  कभी भी इस App में आपको कुछ नही करना पडेगा और यह App आपको regular पैसा कमाकर देता रहेगा।

Android Mobile App kya hai?

Mobile App जिसे mobile application भी कहा जाता है यह mobile का एक software है जो कि अलग–अलग कार्यो के लिए mobile में इस्तमाल किया जाता है।
क्योकि इन Apps के through आप किसी भी कार्य को आसानी से कर सकते है। जैसे कि आप लिए Amazon pay,  Paytm, PUBG, Tiktok आदि App है और इन Apps की Website भी है, Website को इस्तेमाल करना सभी के लिए आसान नही है लेकिन इनकी App को इस्तेमाल करना सभी के लिए आसान हो जाता है।

Mobile App banakar paisa kamaye

Android Mobile App kaise banaye(Mobile App banakar paisa kamaye)

वैसे तो App बनाने के लिए कुछ coding की जरूरत पड़ती है क्योकि जब आप PUBG, Dreem11, free fire जैसे App बनाने की सोचते है तो इस तरह की App बनाना किसी भी software से संभव नही है लेकिन फिर भी आप इस प्रकार  के कुछ Easy App आसानी से software के through बना सकते है जिसमें coding की जरूरत नही पड़ेगी।

यदि हम App बनाने के कुछ अच्छे software की बात करे तो Internet पर तमाम software और website उपलब्ध है।
जैसा कि –

ये कुछ software और website है जहाँ से आप  खुद का App बना सकते है।

App को Playstore पर publish कैसे करें?

  • जब आप अपना खुद का App बनाते है तो उस App को आपको Playstore पर publish करना होता है ताकि  ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी App को Download करके उसे इस्तेमाल करे ताकि आप अपनी App से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके।
  • क्योकि Playstore के through आप अपनी App को ज्यादा  लोगो तक पहुँचा सकते है जहाँ से लोग आपकी App के बारे में जानेंगे और इसे Download करके इसे इस्तेमाल करेंगे क्योकि आप App बनाकर तभी पैसे कमा सकते है जब आपकी App को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा।
  • लेकिन Playstore पर App को publish करने के लिए आपको एक बार $25 का payment करना पड़ेगा तभी आप Playstore पर App publish कर सकते है यह amount सिर्फ एक बार देना है जिसके बाद आप एक App या हजार App को publish करे आपको कोई payment नहीं देना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपना App बनाना होगा फिर App को Download करके Playstore पर publish करना होगा फिर आपको अपने App की थोडा़ marketing करनी होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके App के बारे में जान सके जब कुछ लोग आपकी App को इस्तेमाल करने लगेंगे तब आप उससे पैसा कमा सकते है।

Conclusion:

यदि इस आर्टिकल Mobile App banakar paisa kamaye से related कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।

1 thought on “2023 का आसान तरीक़ा Mobile App banakar paisa kamaye”

  1. Thanks for sharing your ideas. I might also like to convey that video games have been actually evolving. Modern tools and innovations have made it easier to create practical and interactive games. These types of entertainment games were not that sensible when the real concept was first being used. Just like other styles of technological innovation, video games way too have had to grow by means of many ages. This itself is testimony towards the fast growth and development of video games.

    Reply

Leave a Comment