New blog ya website ko rank hone me kitna time lagta hai 2023?

New blog ya website ko rank hone me kitna time lagta hai

हैलो दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है आज हम इस article मे जानेंगे कि New blog ya website ko rank hone me kitna time lagta hai?

दोस्तों,ये question हमेशा पूछा जाता है कि ब्लॉग को rank करने में कितना समय लगता है।

चाहे आप एक ब्लॉगर हो या फिर SEO Person इस सवाल का सामना कभी न कभी आपको जरूर हुआ होगा।

Join Us on Telegram

जब एक ब्लॉगर नया पोस्ट लिखता है तो वह अपने keyword को बार-बार search करके देखता है कि उसका blog कौन सी position में rank कर रहा है।

SEO Person को तो बहुत बार इस question का सामना करना पड़ता है कि आप कितने समय तक website को rank करा सकते हैं।

क्योंकि जब वह किसी Client का प्रोजेक्ट लेता है या कोई agency मे SEO का काम लेता है तो उसे काम देने से पहले कई बार ये Question पूछा जाता है कि आप कितने दिन में website को rank करवा सकते हैं।(New blog ya website ko rank hone me kitna time lagta hai)

यदि आप जानना चाहते हैं कि blog को rank करने मे कितना समय लगता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

किसी भी ब्लॉग को फ्रैंक करने में कितना समय लगेगा यह कुछ factor पर depend करता है।

इस question का कोई भी सटीक answer नहीं दे सकता क्योंकि इसका answer बड़े बड़े SEO expert के पास भी नहीं है।

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को Google अपने algorithm के आधार पर rank करवाता है।

गूगल के पास 200 से भी ज्यादा ranking factor है।

जिसके through वह किसी भी वेबसाइट को रैंकिंग देता है और ये सारा factor सिर्फ Google को ही पता है।

यहा पर ध्यान देने वाली बात यह है कि ये algorithms constant नहीं रहता है यह समय समय पर update होते रहता है।

क्युकी इसमे हमेशा updation आती रहती है।

SEO field बहुत ही ज्यादा dynamic होता है। इसमे बहुत जल्दी जल्दी परिवर्तन होता है मतलब जो website अभी नंबर 1 पर Rank कर रहा है वह 1 दिन बाद change भी कर सकता है।

यहा search engine पेज मे हमेशा बदलाव होते रहते हैं।

साधारण शब्दों में कहें तो Blog कितना समय मे Rank करेगा इसका कोई निश्चित जवाब नहीं होता है।

क्युकी इसके बहुत सारे factor होते हैं जिसके कारण यह decide होता है कि आपका blog को Rank करने मे कितना समय लगता है।

लेकिन हमने कुछ फैक्टर पर रिसर्च करके यह बताने की कोशिश की है कि Google कितने समय मे कोई वेबसाइट को Ranking देता है। तो आइये जानते हैं कि वो कौन सा फैक्टर है।

1 ) Domain Age :-

वेबसाइट को Rank करने मे website के domain age कितना पुराना है उस पर निर्भर करता है।

Ahrefs जो डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री मे काफी बड़े कंपनियों मे से एक है उन्होंने 2 billion Random keywords को चेक करवाया और Ranking के बारे में बहुत कुछ विश्लेषण करवाया।

जो website top 10 मे Rank कर रहा था उन सबका Domain Age 2 साल से अधिक था और जो पहले नंबर पर Rank कर रहा है उसका Domain Age लगभग 3 साल से अधिक है।

Ahrefs के इस case study के आधार पर Domain Age किसी भी वेबसाइट के Ranking मे बहुत important factor है।

लेकिन Domain Age के अलावा भी कई फैक्टर और भी है जो किसी वेबसाइट के Rank होने के लिए लगने वाले समय के बारे मे निर्धारण करता है।

2 ) Keyword Difficulty :-(New blog ya website ko rank hone me kitna time lagta hai)

Keyword Difficulty किसी वेबसाइट को Rank करने के लिए SEO मे महत्वपूर्ण फैक्टर होता है।

अगर आप कोई ऐसे keyword पर work कर रहे है जिसका competition बहुत कम है या बिल्कुल भी नहीं है। तो इस case मे आप अपने वेबसाइट को 2 से 3 महीने मे ही Rank करवा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप high competition वाले keyword पर काम कर रहे हैं। तो उसमे पहले से ही high authority वाले बहुत सारे website SEO के द्वारा उस keyword पर Rank कर रहा है।

इस तरह आपको high competition वाले keyword पर अपने वेबसाइट को Rank करवाने मे 2 साल या उससे अधिक भी समय लग सकता है।

इसीलिए आपको हमेशा कोशिश करनी चाहिए की वैसा Keyword को select करे जिसका competition low हो।

3 ) Your Competitor :-

आपको अपने Competitor पर हमेशा nazar रखनी चाहिए। आप जिस Keyword पर अपने वेबसाइट को Rank करवाने की कोशिश कर रहे हैं।

उसे Google पर search करिये और देखिए कि कौन कौन वेबसाइट उस keyword पर पहले से Rank कर रहा है।

आप वहा के top 5 या top 10 website को Analyse करे और देखे कि उन सब ने कैसा आर्टिकल लिखा है, उनके वेबसाइट का Domain Age कितना है, उनका Backlink कहा से बना हुआ है etc.

अगर आपका competitor बहुत strong है मतलब उसने अपने वेबसाइट पर बहुत अच्छा article लिखा है, backlink भी अच्छे website से बनाया है, technical seo बहुत perfect है।

यानी कह सकते है कि on page SEO बहुत अच्छे तरह से किया है। तब वैसे वेबसाइट को beat करने मे आपको बहुत ज्यादा समय लग सकता है।

लेकिन आप जिस Keyword को Rank करवाना चाहते है। उस keyword पर कोई एसी website Rank कर रही है जिसका domain age भी नया है और SEO भी ज्यादा perfect नहीं है।

तब आप quality content लिखकर और थोरा seo को perfect करके उन वेबसाइट को भी beat कर सकते हैं और उस targeted keyword पर अपने वेबसाइट को Rank करवा सकते है।

4 ) SEO Skill :-New blog ya website ko rank hone me kitna time lagta hai

एक कहावत आपने जरूर सुनी ही होगी Last But Not Least, website को Rank करवाने के लिए आपके पास SEO Skill का होना बहुत जरूरी है।

अगर आपको website का SEO नहीं आता है, backlink बनाना नहीं आता है तब इस case मे शायद ही आप आपने वेबसाइट को Rank करवा पाएंगे।

आप जो भी mathod इस्तेमाल कर रहे हैं अगर उससे आपका वेबसाइट Rank नहीं हो रहा है तब आप दूसरा mathod का इस्तेमाल करे।

आपको अच्छे website से high quality का backlink बनाने की आवश्यकता है ताकि Google के पास आपके website का अच्छा impression जाये और आपके वेबसाइट का Ranking Improve हो।

इन सब चीजों मे आपके पास अच्छा SEO Skill होना ही चाहिए

इसके अलावा भी कई और फैक्टर है जिससे वेबसाइट या blog को जल्दी Rank करवाने मे मदद मिलती है लेकिन ये बेसिक फैक्टर थे जिसे पढ़कर आप समझ पाये होंगे कि New blog ya website ko rank hone me kitna time lagta hai.

Conclusion:

दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं आज का यह आर्टिकल New blog ya website ko rank hone me kitna time lagta hai आपको बहुत पसंद आया होगा।

यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Also Read :- blog का published date कैसे बदले

Leave a Comment