Off Page Seo kaise kare 2023

Off Page Seo kaise kare

हैलो दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है आज मैं इस article मे आपको बताने वाला हूं कि Off Page Seo kaise kare?

दोस्तों, blogging बहुत बड़ा platform है। Blogging करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

जैसे कि हमारा topic visitors के queries को Solve करता है या नहीं, हमारा content user friendly है या नहीं।

Join Us on Telegram

आपने अपने blog का On Page SEO किया या नहीं, आपने Off Page SEO पर ध्यान दिया या नहीं।

आपकी वेबसाइट पर कोई technical issues तो नहीं है।

आपकी वेबसाइट का speed fast है या नहीं ।

आपका template responsive है या नहीं।

इसके अलावा भी बहुत से terms है जिसका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है।

इन्हीं terms मे से एक है Off Page SEO आपको इस terms का knowledge होना चाहिए।

Off Page SEO आपकी वेबसाइट की reputation or ranking को Improve करता है।

ये आपकी वेबसाइट कि authority Google कि नजर मे increase करने मे मदद करता है।

इसलिए आपको On Page SEO के साथ साथ Off Page SEO पर भी ध्यान देना चाहिए।

Off Page SEO kya hai?

दोस्तों, बहुत से लोग Off Page SEO का मतलब सिर्फ backlinks बनाना समझते हैं।

लेकिन ऐसा नहीं है, ब्लकि Off Page SEO का मतलब सिर्फ backlinks बनाना नहीं होता है बल्कि अपने वेबसाइट की social sharing भी होता है।

इसलिए Off Page बहुत बड़ा term है इसको करते समय हमे बहुत से बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

आपको जिस बातों का ध्यान रखना है उसके बारे में आगे इस article मे बताऊँगा।

Off Page SEO क्यु जरूरी है?

Off Page SEO करना क्यु जरूरी है इस बारे में अब detail मे जानेंगे।

यहां पर मैं कुछ important point बताया हू ।

Website Authority :

दोस्तों, यदि हम website कि social sharing करते हैं और backlinks बनाते हैं तो इसकी authority time to time increase होती है ।

Social sharing करने से Google को हमारे वेबसाइट के बारे में पता चलता है और Google social sharing के basis पर हमारी वेबसाइट कि ranking को Improve करता है।

DA & PA Increase होना

  दोस्तो, यदि आप अपने वेबसाइट कि backlinks बनाते हैं।

Backlinks हमेशा high quality website से बनाना चाहिए ताकि आपकी वेबसाइट कि DA और PA Increase हो।

Moz मे वेबसाइट कि Domain Authority उसके backlinks profile पर depend करता है।

High quality कि backlinks बनाने से आपकी website कि Authority बढ़ेगी।

Ranking :

Off Page SEO आपकी website कि ranking को Improve करता है ।

यदि आप अपनी वेबसाइट को गूगल मे top 10 मे Rank करवाना चाहते हैं तो आपको off Page SEO पर बहुत ध्यान देना होगा।

Google में top में Rank करने के लिए आपको top में Rank करने वाली वेबसाइट से ज्यादा backlinks बननी होगी।

Traffic :

Backlinks के through आप अपनी वेबसाइट को Google में top में Rank करवा सकते है।

यदि आपकी वेबसाइट एक बार rank कर जायेगी तो  automatically आपकी वेबसाइट पर traffic भी आने लगेगा।

Performance :

Off Page SEO आपकी website कि performance को Improve करता है ।

Social sharing करने से post कि ranking improve होती है।

जिससे आपकी website कि impression or click बढ़ता है।

Off Page SEO कैसे करें?

मैं यहा पर कुछ तरीका बताने वाला हूं जिसका इस्तेमाल करके आप Off Page SEO कर सकते हैं।

Social sharing करके

जब भी आप अपना post publish करे तो कम से कम 5 social website पर अपनी पोस्ट को share जरूर करे।

जैसे कि Twitter, Facebook, LinkedIn, Mix और Tumblr.

यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका वेबसाइट का visibility Google कि नजर में increase होगी और fast index होगा।

Photo sharing करके

आपको अपनी वेबसाइट कि photos या उससे related photos को photo sharing website पर share करना चाहिए।

इससे आपका website को backlinks भी मिल जायेगी और आपकी website पर traffic भी आ जायेगी।

अपनी वेबसाइट का photo share करने के लिए आप Pinterest का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Guest Post करके

Guest post बहुत अच्छा तरीका है Dofollow backlinks बनाने का।

आप अपनी niche से related websites को Google Search मे find करें।

इसके बाद Contact Us page कि help से आप उनको Contact करे और guest post के लिए approach करे।

Guest post के through आप backlinks भी बना सकते हैं और आपके वेबसाइट पर organic Traffic भी आने लगेगा।

Social Profile बनाकर

दोस्तों, आप जब भी website बनाते हैं तो आपको कम से कम 10 social bookmarking sites पर profile बननी चाहिए।

ऐसा करने से Google को आपकी वेबसाइट कि presence का पता चलता है और आपकी वेबसाइट कि Authority भी increase होगा लगेगा।

जिससे आपकी website Google पर rank करने लगेगी।

Video marketing करके

आप जब एक नई वेबसाइट बनाते हैं तो आपका पहला काम यही होता है कि गूगल को आपकी वेबसाइट का पता चले।

इसलिए किसी भी mode के थ्रू  आपको गूगल को अपनी वेबसाइट के होने का एहसास दिलाना है।

इसमें से एक तरीका है वीडियो मार्केटिंग।

Video marketing के through  आप अपने blog के कंटेंट  से रिलेटेड वीडियो बनाकर यूट्यूब और फेसबुक पर डाल सकते हैं।

जब यूजर आपकी वीडियो को देखेगा तो वह आपके लिंग के हेल्प से अपनी वेबसाइट पर विजिट करेगा।

इसे आपकी वेबसाइट का होने का गूगल को पता चल जाएगा ऐसा करने से आपकी ट्रैफिक और ranking इंप्रूव होगी।

Webmaster tools submission

ये बहुत important step होता है यदि आप वेबसाइट बना लेते हैं लेकिन उसको किसी भी webmaster tool मे submit the नहीं करते हैं तो किसी भी search engine को आपकी वेबसाइट को find और index करने मे दिक्कत होगी।

इसलिए सबसे पहले आपको webmaster पर account बनाना चाहिए और उसके बाद sitemap जरूर submit करना चाहिए।

Question answer site का इस्तेमाल करें

आप Offpage SEO के लिए question answer वेबसाइट जैसे Quora और Yahoo answer का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको इस वेबसाइट पर अपने blog से related question search करना है और उस question का अच्छा सा answer लिखना है और last मे अपने post का link डाल देना है ।

इससे आपको nofollow backlinks मिल जाएगा और आपके वेबसाइट पर traffic आने का chances भी बढ़ जाएगा।

Comment backlinks बनाय

सबसे पहले आपको comment backlinks बनाने के लिए अपने niche से related websites search कर लेना है।

और पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद अच्छा सा comment लिखना है ताकि आपका comment approve हो जाये।

जैसे ही आपका comment approve हो जायेगा तो आपकी वेबसाइट को backlinks मिल जाएगा और साथ में huge traffic भी आने लगेगा।

Web 2.0 backlinks बनाये

चाहे आप कोई भी backlinks क्यु ना बना ले लेकिन Web 2.0 backlinks बहुत powerful है।

आप guest post के through Web 2.0 backlinks बना सकते हैं।

आप blogger के owner को mail करके guest post के लिए approach कर सकते हैं।

Web 2.0 के example है blogger, wix etc.

Niche base वेबसाइट से backlinks बनाये

दोस्तों, यदि आप अपनी website को organic traffic से grow करना चाहते हैं तो आपको अपने वेबसाइट के लिए niche base website से backlinks बनाना होगा।

आप guest post के through आसानी से backlinks बना सकते हैं।

यदि आप अपने वेबसाइट का niche base backlinks बनाते हैं तो grow होने का chances बहुत बढ़ जाएगा।

OnPage SEO करते समय कुछ बातों का ध्यान रखे

Natural profile backlinks बनाये

Backlinks बनाने समय natural way मे बनाना चाहिए ।

Proper information fill करें और उचित anchor text का इस्तेमाल करें ।

यदि आप सिर्फ अपनी वेबसाइट का link डालते हैं तो वह spammy लगेगा और आपके वेबसाइट का spam score increase होने लगेगा।

Natural anchor text का इस्तेमाल करें

जब से Google का Bert update आया है तब से Google पूरे sentence के base पर आपकी website कि ranking और anchor text को समझता है।

इसलिए उचित anchor text का इस्तेमाल करें ।

Spammy link मत बनाये

Spammy link का मतलब है ऐसे जगह link बनाना जहां पर उसका जरूरत ही नहीं है।

यदि आप spammy link बनाते हैं तो Google आपकी वेबसाइट को penalized भी कर सकता है।

Spam score जरूर check करें

Backlinks बनाते समय वेबसाइट का spam score जरूर चेक करें।

यदि आप high spam score वाली वेबसाइट से backlinks बनाते हैं तो आपके वेबसाइट का spam score भी बढ़ सकता है।

और ये आपके वेबसाइट के ranking के लिए अच्छा नहीं है।










Leave a Comment