Online Paisa Kaise Kamaye
यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाने की सोच रहे हैं। तो आपको यह पता होगा कि ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए किस चीज की जरूरत पड़ती है। दोस्तों,इस लेख में हम Online paisa kaise kamaye के बारे में डिटेल में जानेंगे।
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे जरूरी चीजें की बात करें तो उनमें तीन चीजें आती है। जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
Online paisa kaise kamaye
1 ) Smartphone /Pc/Laptop
2 ) Internet connection
3 ) पैसा कमाने का सही तरीका
1 ) Smartphone /Pc/ Laptop
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे जरूरी चीजें में से एक है स्मार्टफोन, इसके बिना आप ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।
इसलिए आप ऑनलाइन पैसा कमाने की सोचने से पहले स्मार्टफोन जरूर ले ले।
अक्सर लोगो को Online पैसा कमाने के लिए Laptop या PC की जरूरत पड़ती है।
लेकिन उनमें से लगभग 85% ऐसे काम है जिन्हें आप स्मार्टफोन की मदद से कर सकते हैं।
और वैसे भी आज के समय में स्मार्टफोन तो हर किसी के पास है।
यदि आप मेरा आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आपके हाथ में स्मार्टफोन है.
2 ) Internet connection(Online paisa kaise kamaye)
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए दूसरी सबसे बड़ी चीज है वो है इंटरनेट कनेक्शन।
आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए नहीं सोच सकते हैं।
क्योंकि हम इंटरनेट के through ही ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बता रहे हैं।
इसीलिए बिना इंटरनेट के आप कोई भी ऑनलाइन काम नहीं कर सकते हैं।
जाहिर सी बात है यदि आप मेरा यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन मौजूद है।
और यदि आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो रिचार्ज करवा लीजिए क्योंकि इसके बिना आप कुछ नहीं कर सकते।
3 ) पैसा कमाने का सही तरीका
ऑनलाइन पैसा कमाने का सही तरीका आपको पता होना चाहिए।
क्योंकि यदि आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का सही तरीका नहीं पता है तो आप ऑनलाइन पैसा नहीं कमा सकते हैं।
बहुत लोगों को ऑनलाइन पैसा कमाने का सही तरीका नहीं पता होता है और शायद आप भी उन्हीं में से एक है।
लेकिन आप परेशान ना हो क्योंकि इस आर्टिकल में हम यही बताने वाले हैं कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए।
यदि आपके पास ऊपर बताई गई तीनों चीजें उपलब्ध है तो मुबारक हो आप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए तैयार हैं।
सबसे पहले हम passive income generate करने वाली ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बातें करेंगे घर बैठे Online paisa kaise kamaye
.
Passive income क्या है ?
यदि आप passive income के बारे में नहीं जानते हैं। तो हम आपको बता दें कि इसका मतलब होता है। यदि आप कुछ समय तक ऐसे काम करते रहें। और यदि एक वक्त के बाद उस काम को करना बंद कर दें। तो भी आपका पैसा आते रहे उसी को passive income कहा जाता है।
Passive income generate करने का source :-
Blogging
YouTube
Affiliate marketing
Digital marketing
Meesho Reselling
Online surveys
Social media
Freelancing
Gamming
यदि आप इन तरीकों का use करते हैं तो यह आपको अच्छी खासी passive income generate करके देगा।
1 ) Blogging करके online paisa kamane का तरीका :-
इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे जबरदस्त तरीका है Blogging.
हो सकता है कि आप इसके बारे में थोड़ा बहुत जानते हो या फिर नहीं भी जानते हो तो आज इस blog में मैं बता दूंगा ।
Blogging में आप एक वेबसाइट बनाते हैं और अपनी नॉलेज को दूसरे तक पहुंचाते हैं.
यदि किसी व्यक्ति को आपकी दी गई जानकारी के बारे में आवश्यकता होती है। तो वह गूगल पर जाकर सर्च करता है और आपका आर्टिकल पढ़ता है।
यदि उस व्यक्ति को आपका आर्टिकल अच्छा लगता है तो आपके आर्टिकल का डिमांड बढ़ जाता है।
और इसी तरह आपका आर्टिकल गूगल में Rank करने लगता है। जिससे आपको फायदा होता है और आपके आर्टिकल पर Ads आने शुरू हो जाते हैं। जिसके गूगल आपको पैसे देता है।
आप अपने ब्लॉग को बहुत तरीकों से monetize कर सकते हैं। जैसे कि Affiliate marketing, Google Adsense, Product selling.
इससे पहले कि आप ब्लॉगिंग करना शुरू करें। हम आपको बता दें कि यदि आप अच्छा लिखते हैं। तभी आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
Blogging के कुछ जरूरी बातें
- Blogging के लिए एक अच्छा niche चुने।
- अपना वेबसाइट बनाये।
- अपने blog पर article डालना start करे।
- अपने article को google पर rank कराए।
- Blog को monetize करे और पैसे कमाए।
2 ) Youtube से पैसे कमाने का तरीका :-
ऐसे बहुत से लोग हैं जो यूट्यूब से करोड़ों रुपए कमाए हैं।
और आज के दौर में यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा source बन चुका है.
ऐसे youtuber पर जो अपने viewers के लिए हाई क्वालिटी कंटेंट या informative facts और video बनाते हैं। वो बहुत ही जल्दी पैसे कमाने लगते हैं।
अगर आपमे कुछ क्वालिटी है, या फिर वो dance का हो, या entertainment, या फिर education से related, या motivational speech, या कुछ और तो आप उसका video बना कर youtube पर डाल सकते हैं। और अच्छी-खासी पैसा earn कर सकते हैं।
यूट्यूब पर वीडियो डालना भी blogging के जैसा ही है। बस दोनों मे difference इतना है कि youtube पर video content डालते हैं और blogging मे text content.
आप अपने यूट्यूब चैनल को भी blogging की तरह मोनेटाइज कर सकते हैं।
यदि आपको game पसंद है तो आप एक गेमिंग चैनल बना सकते हैं। और उस पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
YouTube channel खोलने के लिए कुल जानकारी :-
- अपना मनपसंद niche चुने यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए।
- अपना channel create करे।
- YouTube पर video डाले।
- अपना चैनल पर continues video upload करे।
- YouTube के पॉलिसी को fulfill करे और channel को monetize करे।
3 ) Affiliate marketing से पैसे कमाने का तरीका :-
Affiliate marketing से आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।
जितने भी youtuber, blogger, influencer ऑनलाइन पैसे कमाते हैं। उनमें से ज्यादातर लोग पैसे कमाने के लिए affiliate marketing का भी इस्तेमाल करते हैं।
क्योंकि इसमें किसी कंपनी का प्रोडक्ट को प्रमोट करना रहता है।
और यह करने के लिए आपको कमीशन दिया जाता है।
Affiliate marketing करने का तरीका
- सबसे पहले आपके पास बहुत सारे ऑडियंस होना चाहिए।
- अपने चैनल पर आप उस प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट कीजिए।
- Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन कीजिए।
- एक लैंडिंग पेज बनाइये।
- किसी भी तरीके से उस प्रोडक्ट को प्रमोट कीजिए।
जो पैसे आपने affiliate marketing से कमाए हैं ।उस पैसे को बैंक में withdraw कीजिए।
Digital marketing से पैसे कमाने का तरीका :-
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा तरीका है.
यदि आप ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं।
या फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं।
या कोई ऑनलाइन जॉब पाना हो।
यह सारी चीजें के लिए डिजिटल मार्केटिंग का यूज कर सकते हैं।
क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग में बहुत सारे सब्जेक्ट शामिल होते हैं। जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग के कुछ उदाहरण :-
Content writing
Email marketing
Affiliate marketing
Web designing
E-commerce selling
Social media marketing
Google Ads
Mobile marketing
यह तो बस कुछ ही उदाहरण है। इसके अलावा भी बहुत सारे उदाहरण है जोकि डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आता है।
हालांकि तरीका कोई भी हो मकसद एक ही होता है किसी भी प्रोडक्ट को डिजिटल तरह से बेचना।
जैसे-जैसे इंटरनेट बढ़ रहा है। उसी तरह प्रोडक्ट को बेचने के लिए ट्रेडिशनल मार्केट के बजाये Digital marketing का use भी बढ़ा है।
और आने वाले समय में ये और ज्यादा grow करेगा।
डिजिटल मार्केटिंग सीखना बहुत ही ज्यादा आसान है। और आप किसी भी उम्र के क्यों ना हो आप आसानी से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं।
यदि आप मेहनत करेंगे तो।
यदि आप एक बार डिजिटल मार्केटिंग करना सीख जाते हैं। तो आपके पास बहुत सारा विकल्प होगा डिजिटल मार्केटिंग करके पैसे कमाने का।