Mobile se online paisa kaise kamaye 2023?

यदि आप Mobile se online paisa kaise kamaye 2023 के बारे में जानना चाहते हैं तो इस artical मे घर बैठे मोबाइल से पैसा कैसे कमाये के बारे में बतायेंगे।

क्युकि आज के समय में सभी लोग Online पैसा कमाना चाहते हैं वो भी phone से। तो आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि मोबाइल से पैसा कैसे कमाये।

भारत में लगभग 80% लोग phone का use करते हैं लेकिन उनमें से सिर्फ 10% ऐसे लोग हैं जो मोबाइल से पैसा कमाना जानते हैं और इनमें से कुछ ऐसे लोग भी है जो महीने का हजारों और लाखों मे कमा रहे हैं।

Join Us on Telegram

आज के समय में पैसा तो हर कोई कमाना चाहता है और कमाने के लिए बहुत मेहनत भी करते हैं।

लेकिन फिर भी हमारी ख्वाहिश पूरी नहीं होती है। लेकिन यदि हम आपको कहें की आप घर बैठे फ्री में मोबाइल का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं तो।

जी हां दोस्तों आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके कुछ समय निकालकर पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको ज्यादा योग्यता की जरूरत नहीं है लेकिन बढ़ती कंपटीशन के कारण ऑनलाइन पैसा कमाना आसान भी नहीं है।

हालांकि इंटरनेट की वजह से घर बैठे पैसे कमाने के बहुत से रास्ते खोल दिए हैं।

ऐसे में यदि आप बेरोजगार हैं या स्टूडेंट है या फिर अपनी जॉब के साथ कुछ एक्स्ट्रा कमाना चाहते हैं।

तो आप अपने फोन के जरिए दिन के हजारों रुपए की आमदनी आसानी से कर सकते हैं।

लेकिन पैसा कमाना हर किसी के लिए आसान काम नहीं होता है।

वैसे आज के समय में बहुत तरीका उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसा कमा सकते हैं।

Ghar baithe mobile se paisa kaise kamaye

  1. Youtube के जरिए पैसा कमाए
  2. Instagram के through पैसा कमाए
  3. Blogging करके पैसा कमाए
  4. Facebook से online पैसा कमाए
  5. Content writing से पैसा कमाए
  6. Game खेलकर पैसा कमाए
  7. Refer करके पैसा कमाए
  8. Video editing करके पैसा कमाए

आज के युग में कोई भी आसानी से कहीं भी रहकर अपने phone से online पैसा कमा सकता है। बस उसे जरूरत है। अच्छे Internet connection और mobile की।

ऐसे बहुत लोग हैं जो सिर्फ कुछ घंटे काम करके अच्छी-खासी income generate कर लेते हैं। यदि ये लोग कर सकते हैं तो आप क्यु नहीं।

यदि आप भी घर बैठे अपने phone से online पैसा कमाने कि सोच रहे हैं तो Internet के through अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

Phone से online पैसा कमाना आसान है लेकिन आपको इसके लिए थोरा मेहनत करना परेगा।

वैसे तो मोबाइल से online पैसा कमाने का कई तरीका है लेकिन सही तरीका मिलना थोड़ा मुस्किल है।

1 )  YouTube के जरिए पैसा कमाए

आज हम आपको mobile से कमाने के तरीका बताएंगे। जिसको जानकर आप अच्छी-खासी income generate कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं Mobile से online पैसा कमाने का सही तरीका।

आज के समय में सभी लोग वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं।शायद आपको भी वीडियो देखना अच्छा लगता है। ऐसे में कई लोग युटुब के थ्रू अच्छी खासी इनकम जनरेट कर लेते हैं ।यदि आप भी यूट्यूब से कमाना चाहते हैं तो वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पब्लिश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। वीडियो बनाकर घर बैठे पैसा कमाने का अच्छा तरीका है।

यूट्यूब सबसे अच्छा प्लेटफार्म है वीडियो बनाकर घर बैठे पैसा कमाने का।आज के समय में कई लोग phone से यूट्यूब वीडियो बनाकर लाखों कमा रहे हैं।

यूट्यूब पहला तरीका है मोबाइल से पैसे कमाने का। आपको बस एक अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा इसके अलावा daily यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना होगा जिस दिन आपके चैनल पर 1000 subscriber और 4000 घंटा watch time हो जाएगा उस दिन आप पैसे कमाने लायक हो जाएगा।

2 ) Instagram के through पैसा कमाए :-

यदि आप घर बैठे इंस्टाग्राम के through पैसे कमाना चाहते हैं तो बिल्कुल भी चिंता ना करें क्योंकि आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके सारे रास्ते खुल जाएँगे कि Instagram से घर बैठे मोबाइल से पैसा कैसे कमाये।

Affiliate links promote करके Instagram के through पैसा कमाए।

Instagram से sponsored post publish करके पैसा कमाएं।

आप इससे social media services provide करके पैसा कमाये।

Instagram से digital marketing करके पैसा कमाए।

Products बेचकर Instagram के through पैसा कमाए।

Photo print करके Instagram के through पैसा कमाए।

Instagram account को बेचकर पैसा कमाए।

Instagram stories से online पैसा कमाए।

Instagram सबसे ज्यादा grow करने वाला social media platform है। जिसमें बहुत ज्यादा engagement होती है इसलिए इससे पैसा generate करना आसान है।

यदि आप इसका use सही तरीका से करते हैं तो आप आसानी से income generate कर सकते हैं क्युकी इसमे बहुत सारा creative तरीका है कोई भी आसानी से पैसा कमा सकता है।

3 ) Blogging करके पैसा कमाए :-

यदि आपमें लिखने की कला है तो आप लिखकर भी पैसा कमा सकते हैं। Blogging एक ऐसा platform है जहां पर आपको लिखने का पैसा मिलता है। मोबाइल से blogging करके आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

यदि आपको किसी subject के बारे में अच्छी knowledge है तो आप उसे लिख सकते हैं। क्युकी blogging से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहला blog लिखना होगा।

Blogging start करने के लिए आपको सबसे पहले hosting, theme or Domain खरीदना पड़ेगा ।

यदि आप चाहे तो बिना पैसा खर्च किए हुए भी blog start कर सकते हैं।

और Blogger.com पर अपना blog बनाकर post कर सकते हैं।

जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा traffic आने लगेगा तो आप Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसके जरिए आप किसी भी product को sell कर सकते हैं ।

आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इस पर traffic के हिसाब से ही पैसा मिलता है।

4 ) Facebook से online पैसा कमाए :-

आज के युग में फेसबुक एक popular platform है जहां पर वीडियो, फोटो देखा और share किया जाता हैं। परंतु क्या आप जानते हैं कि फेसबुक से भी आप पैसे कमा सकते हैं।

जी हां दोस्तों, आज ऐसे बहुत से लोग हैं जो फेसबुक से लाखों कमा रहे हैं। फेसबुक पर भी यूट्यूब की तरह वीडियो अपलोड कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले आपको फेसबुक पेज बनाना होगा।

फेसबुक पेज बनाने के बाद गूगल प्ले स्टोर से फेसबुक स्टूडियो ऐप को इंस्टॉल कर ले। इसके बाद आपको इस पर daily दो या तीन वीडियो अपलोड करना है।

जब आपके फेसबुक पेज पर 10 या इससे ज्यादा likes और followers हो तो आप इस पर ऐडसेंस लगा सकते हैं।

यदि आप चाहे तो फेसबुक से आप Affiliate marketing करके भी पैसा कमा सकते हैं।

5 ) Content writing से पैसा कमाए :-

यदि आप finance, health, medicine, music, technology, story etc ये सब लिखने कि शौकीन हैं तो इस talent से अच्छी-खासी income कर सकते हैं।

आप content writing करके online mobile से पैसा कमा सकते हैं।

Hindi या English किसी भी language मे आप अपने talent के अनुसार अपने लिए content writer का जॉब कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आप इसे अपने फोन से भी कर सकते हैं।

मार्केट में ऐसी बहुत सी कंपनी है जो ऑनलाइन कंटेंट राइटर हायर करते हैं।

जिनको आप सैंपल आर्टिकल भेज कर अपना काम स्टार्ट कर सकते हैं।

Content writing से male, female या students कोई भी online पैसा कमा सकता है।

इससे आप घर बैठे आसानी से mobile से पैसा कमा सकते हैं।

6 ) Game खेलकर पैसा कमाए :-

यदि आपको गेम खेलना पसंद है तो आप गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं।

बहुत से App और sites ऐसे है जो कि गेम खेलने के पैसे देते हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि सिर्फ गेम खेलकर पैसे कमाते हैं।

WinZo, Bigcash, Gamezy ये कुछ ऐसे App है जिससे आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

आप इन Apps को अपने family या friends को share करके भी पैसे कमा सकते हैं।

7 ) Refer करके पैसा कमाए :-

आप अपने मोबाइल से refer करके पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि ऐसे बहुत से मोबाइल App है जो कि अपने लिंक से डाउनलोड कराने पर ₹500 तक देते हैं।

इसमें Bigcash, Upstox, Coin switch or coin dcx शामिल हैं।

इन सब मोबाइल एप्स को आप अपने family or friends को refer कर के daily के 1000 रूपए तक कमा सकते हैं।

8 ) Video editing करके पैसा कमाए :-

दोस्तों, जैसा कि हम सब जानते हैं आज के समय में मोबाइल का use बहुत ज्यादा हो रहा है।

ज्यादातर लोग आज के समय में video content देखना काफी पसंद करते हैं।

इसको देखते हुए Video Content कि demand market मे बहुत बढ़ गई है इसलिए Video editor का भी demand बढ़ गया है।

यदि आप पास एक अच्छा phone है और आपको editing आती है तो आप अपने फोन से video edit करके पैसा कमा सकते हैं।

बहुत से video editor App है जिसका इस्तमाल करके आप professional की तरह video edit कर सकते हैं।

आप video editing के लिए इन Apps का use कर सकते हैं – Kinemaster, Canva, Vita video editor etc.

Conclusion :-

दोस्तों, हमे उम्मीद है मेरे द्वारा बताए गए phone से online पैसा कमाने के तरीका आपको पसंद आया होगा। इस पोस्ट से आपको यह decision लेने मे आसानी होगी कि आप कैसे घर बैठे phone से online पैसा कमा सके और अपना सपना पूरा कर सकें।

यदि इस artical से related कोई भी विचार आपके मन में है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।

Leave a Comment