Plugin in Hindi और Plugin Kya Hota Hai 2023

Plugin in Hindi और Plugin Kya Hota Hai

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका techsadhan.com में, आज हम प्लगिंस के बारे में बात करने वाले हैं। वार्ड प्रेस में प्लगिंस का उपयोग कैसे करते हैं। इसके बारे में आज हम जानेंगे यदि आप  वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं और  वेबसाइट को बहुत ही बेहतर बनाने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए वेबसाइट में बहुत सारे प्लगिंस होते हैं। जिसको हमें वेबसाइट को मैनेज करने के लिए उपयोग में लाना होता है।

यदि आप प्लगिंस के बारे में नहीं जानते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए इस पोस्ट में हम प्लगिंस के बारे में डिटेल्स में बात करेंगे। इसकी मदद से आप जान पाएंगे प्लगिंस क्या होता है और कौन कौन सा प्लगिंस किसके लिए काम आता है।

WordPress में Plugin in Hindi ?

तो आइए दोस्तों इसका जवाब एक बहुत ही अच्छे उदाहरण के द्वारा समझेंगे। मान लीजिए आप कोई गाड़ी खरीदने गए हैं।  जब आप गाड़ी खरीदते हैं तो कंपनियां उसके साथ बहुत सारे tools और accessories देता है।

Join Us on Telegram

ठीक वैसे ही इंटरनेट में जब वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाने जाते हैं तो उस वेबसाइट को मैनेज करने के लिए और बेहतर बनाने के लिए प्लगिंस का उपयोग करना होता है। वह एक अलग से टूल होता है जिसको वेबसाइट में लगाना होता है।

अब आप समझ गए होंगे प्लगिंस क्या होता है। जब आप वर्डप्रेस को ओपन करेंगे तो यहां प्लगिंस का ऑप्शन दिया रहता है। उसको click करके ओपन कर लीजिए

एक बात ध्यान दीजिएगा दोस्तों प्लगिंस बहुत सारे तरह के होते हैं आप सभी तरह के प्लगिंस को एक वेबसाइट में उपयोग नहीं ला सकते हैं  देखिए दोस्तों किसीका वेबसाइट कॉमर्स का है तो कॉमर्स के लिए अलग प्लगिंस बने हुए हैं  किसी का टेक्नोलॉजी का है तो उसके लिए अलग प्लगिंस बने हुए हैं मतलब अलग-अलग तरह के niche के अनुसार अलग-अलग तरह के प्लगिंस बने हुए हैं मेरा वेबसाइट  ब्लॉगिंग का है तो मैं ब्लॉगिंग वाले प्लगिंस  का उपयोग करता हूं।


यदि आप भी ब्लॉगर हैं तो मैं कुछ प्लगिंस का उदाहरण नीचे दे रहा हूं आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं
चलिए दोस्तों अब आपको बताता हूं  आप अपने वेबसाइट पर प्लगिंस कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं प्लगिंस इंस्टॉल करने के लिए आपको प्लगिंस बटन पर जाकर के Add New पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप अपने वेबसाइट के niche के अनुसार प्लगिंस को सर्च कर लीजिएगा जो जो प्लगिंस आप अपने वेबसाइट में इंस्टॉल करना चाहते हैं

Plugin in Hindi
Plugin in Hindi

अब आइए दोस्तों आपको बताता हूं प्लगिंस कैसे काम करते हैं एक प्लगिंस को अपने वेबसाइट में इंस्टॉल करके दिखाता हूं

सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाएंगे वहां प्लगिंस का ऑप्शन होगा उसे क्लिक करने के बाद एड न्यू बटन पर क्लिक करना है यहां एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको keyword search करने के लिए एक बॉक्स मिलेगा

Plugin in Hindi
Plugin in Hindi

उसमें आप अपने niche के अनुसार प्लगिंस का नाम सर्च कीजिएगा आपको प्लगिंस मिल जाएंगे वहां इंस्टॉल बटन होगा उसे क्लिक करने के बाद आपका प्लगिंस आपके वेबसाइट में इंस्टॉल हो जाएंगे

Plugin in Hindi
Plugin in Hindi

एक बात ध्यान दीजिएगा प्लगिंस seo-friendly होना चाहिए ताकि आपके वेबसाइट को run कराने में मदद मिल सके
मैं कुछ  ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए प्लगिंस का name और working नीचे लिख रहा हूं

Easy table of contents :-  इसके उपयोग से वेबसाइट में टेबल बनाकर किसी भी content तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Plugin in Hindi
Plugin in Hindi

Email subscribers and newsletters :- इस प्लगिंस के मदद से कोई भी यूजर्स हमारे वेबसाइट में आसानी से संपर्क कर सकता है

Plugin in Hindi
Plugin in Hindi

Health check and troubleshooting :- इसका उपयोग वेबसाइट में आने वाले errors या कोई भी प्रॉब्लम को चेक करने के लिए किया जाता है।

Plugin in Hindi
Plugin in Hindi

Onesignal push notifications :- आपके वेबसाइट में यूजर्स आते हैं और अपना email id देकर जाते हैं तो उनके पास New Post को push करते हैं इस प्लगिंस  का इस्तेमाल किया जाता है।

Plugin in Hindi
Plugin in Hindi

Rank math seo :-  यह एक बहुत ही जबरदस्त प्लगिंस है दोस्तों इसका उपयोग जरूर करना चाहिए इसका उपयोग वेबसाइट को rank कराने के लिए किया जाता है इस प्लगिंस के मदद से आप कैसे कंटेंट लिखते हैं क्या पेज बनाते हैं किस तरीके से टाइटल लिखते हैं इन सब के बारे में Rank math seo  प्लगिंस बताता है

Plugin in Hindi
Plugin in Hindi

Updraftplus- backup/restore :-  इसका उपयोग वेबसाइट को backup या restore करने के लिए किया जाता है। ये भी एक important प्लगिंस है क्योंकि अगर आपके वेबसाइट में कुछ हो जाता है या किसी तरह का error आ जाता है तब इसका काम आता है

Plugin in Hindi
Plugin in Hindi

Social snap lite :-  इसके उपयोग से आप अपने वेबसाइट के किसी भी पोस्ट को डायरेक्ट दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भेज सकते हैं

Plugin in Hindi
Plugin in Hindi

और भी बहुत तरह के प्लगिंस होते हैं आप अपने वेबसाइट के niche के अनुसार प्लगिंस का उपयोग कर सकते हैं

आप किसी भी प्लगिंस को डीएक्टिवेट या डिलीट भी कर सकते हैं सभी प्लगिंस में डीएक्टिवेट या डिलीट बटन का ऑप्शन दिया हुआ रहता है

Plugin in Hindi
Plugin in Hindi

Conclusion:

दोस्तों, मैं आशा करता हूँ आपको आज का यह आर्टिकल Plugin in Hindi पसंद आया होगा।

यदि इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हेम कमेंट करके ज़रूर बताये और अगर इस लेख से आपको कुछ नया सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।

1 thought on “Plugin in Hindi और Plugin Kya Hota Hai 2023”

Leave a Comment