6+ तरीक़ा Quora se paise kaise kamaye?

Quora Se Paise Kaise Kamaye

नमस्ते दोस्तों, techsadhan में आपका स्वागत है। क्या आप Quora platform के बारे में जानते हैं?
यदि हाँ, तो शायद आप ये नहीं जानते होंग कि ( Quora से पैसे कैसे कमाए ) Quora se paise kaise kamaye. तो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Quora se paise kaise kamaye.

आज के समय में हमारे पास कई रास्ते है जिनसे हम आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

यदि मैं ऐसा कहु कि आप सिर्फ question का answers देकर पैसा कमा सकते हैं तो यह कोई बरी बात नहीं होगी।

Join Us on Telegram

Quora एक ऐसा website है जिससे आप सिर्फ question का answers देकर पैसा कमा सकते हैं।

आपमे से बहुत से लोग इस वेबसाइट के बारे में जानते होंगे और इसका use भी करते होंगे।

लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको नहीं पता है कि इस वेबसाइट से पैसा भी कमाया जा सकता है।

Quora kya hai? ( Quora Se Paise Kaise Kamaye )

Quora एक तरह का question answer वेबसाइट है। बहुत से लोग इस वेबसाइट से कनेक्टेड हैं। लोग यहां पर अपनी क्वेरीज रखते हैं और बदले में आंसर पाते हैं।

यदि यहां पर उन्हें पूछे गए सवाल का जवाब पता रहता है तो वह इस पर अपना प्रतिक्रिया भी व्यक्त करते हैं।

Quora एक ऐसा वेबसाइट है जिस के through आप किसी भी टॉपिक का question पूछ सकते हैं और आंसर प्राप्त कर सकते हैं।

यह दुनिया का 81वा popular website है
Quora का बहुत सारा organic keyword Google पर rank करता है।

Quora का use देश विदेश में भी किया जाता है।

Quora पर 12 crore से भी ज्यादा organic traffic आता है जो कि एक सामान्य ब्लॉगर के सोच से भी ऊपर है।

कुछ समय पहले तक ये सिर्फ एक normal community था। जहां पर कोई भी किसी प्रकार का question पूछ सकता था और कोई भी किसी भी question का answers दे सकता था।

Quora community :-

Quora community पर किसी भी topic से related कोई भी question का answers आसानी से मिल जाएगा।

यहाँ पर आपको technology, finance, health, medicine और जो भी topic आप सोच सकते हैं सबके बारे में answer मिल जायेगा।

Quora को 2009 में publish किया गया था, Adam D’Angelo और Charlie Cheever ने मिलकर बनाया था।

Quora को join कैसे करें (How to join Quora ?)

यदि अभी तक आपने Quora पर अपना account नहीं बनाया है तो आप Quora monetization partner program के लिए eligible नहीं है। इसलिए आपको सबसे पहले अपना Quora account बनाना चाहिए।

Quora account बनाने के दो तरीका है।

  1. Gmail के through
  2. Facebook के through

कोई भी user किसी एक account का use करके इसमे login कर सकता है और अपना profile बना सकता है।

Quora partner program क्या है? ( Quora Se Paise Kaise Kamaye )

Quora Se Paise Kaise Kamaye
Quora partner program kya hai

Quora partner program अभी हाल में ही start हुआ है। इस program के through आप लोगों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं।

यह एक प्रकार का monetization program है जैसा सभी Ad network पर होता है। जैसे हम blog, YouTube या और भी social sites पर adsense के लिए apply करते हैं।

ठीक उसी प्रकार से partner program से जुड़ने के लिए भी user को Quora account जरूरी है।

जब Quora में कोई question करता है तो वो अपनी ads run कर के ads का कुछ पैसा आपको देता है जो आपको PayPal के through मिल जाएगा।

साथ में इस बात का ध्यान रखे कि Quora partner program का invitation तभी आपको मिलेगा जब आपके question और answers के एक लाख से अधिक views हो जायेंगे और आपके दिए गए answer का user engagement अच्छा हो।

जब आपके question answer पर अच्छा-खासा views आता है तो Quora teams को लगता है कि आपके question answer लोगों को पसंद आ रहा है।

इससे वो समझते हैं कि आप एक अच्छा writer हैं और आपके पास Quora partner program का invitation हो।

Revenue monetization features अभी सभी members के लिए नहीं open है क्युकी इसको open करने के लिए कोई form या link नहीं है।

Quora team चाहती है कि अभी उसी members को दिया जाये जो इसके लायक है इसलिए एक mail के through members को invitation दिया जाता है।

यदि आप भी इस program से connect होना चाहते हैं तो आपको अपना Quora account अच्छा बनाना होगा।

आप इन tips की help से अपना Quora account बेहतर बना सकते हैं।

सबसे पहले account बनाये और फिर clear profile picture के साथ update करें।

Bio मे knowledge और अपने experience के बारे में बताए और जो भी profile पर पूछा जाए उसे सही सही fill करे।

Quora पर उस question का answer दे जिसके बारे में आपको अच्छे से knowledge हो और try करे कि content original हो कहीं का भी copy किया हुआ ना हो।

किसी भी answers मे ऐसा link ना डाले जिसकी जरूरत ना हो।

Answer के साथ आप question भी करे but एक limit amount मे।

Quora se paise kaise kamaye

Quora se paise kamane के बहुत से तरीके है जैसे कि :-

  1. Quora से अपने वेबसाइट पर traffic लाये
  2. Selling Ebooks
  3. Affiliate marketing के through
  4. Advertisement करे
  5. Blog branding करके
  6. Quora से अपने वेबसाइट पर traffic लाये

1. Quora से अपने वेबसाइट पर traffic लाये

Quora मे daily करोड़ों लोग सवाल जवाब करते हैं.
ऐसे में यदि आपको अपनी वेबसाइट पर traffic लाना है। जिससे कि Google Adsense के through आप ज्यादा पैसे कमा सके तो यह एक अच्छा विकल्प होगा।
यदि यहा पर आप अपनी वेबसाइट कि link share करते हैं तो आपकी वेबसाइट पर बहुत से visitors आयेंगे।

यदि आप Quora पर किसी question का answers देते हैं और वहां पर अपनी वेबसाइट का link add कर देते हैं तो जब उस answer को user पढ़ेंगे तो आपके website पर visit जरूर करेंगे।
जिससे आपकी website पर traffic बढेगी।

2. Selling Ebooks के थ्रू Quora se Paise kaise kamaye

Quora एक ऐसा platform है जो ऐसे लोगों को इकठ्ठा करता है जो नई जानकारी और नॉलेज प्राप्त करने में दिलचस्प रखते हैं।

इसलिए आप Quora के through Ebooks बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप किताब लिखने के शौकीन हैं तो ऑनलाइन Ebooks बनाएं।

अगर आप Quora पर पोस्ट किया गया Queries के अनुसार Ebooks बना कर भेजते हैं तो इससे अच्छी खासी इनकम जनरेट हो जाएगी।

3. Affiliate marketing के through Quora se Paise kaise kamaye

अगर आप इस वेबसाइट को open करते हैं तो यहां पर बहुत से प्रोडक्ट के review हिंदी, इंग्लिश और बहुत सी लैंग्वेज में share किया हुआ देखने को मिलेगा।

Review के नीचे प्रोडक्ट का लिंक भी दिया हुआ रहता है। आप भी अपने प्रोडक्ट को इसी तरह से लिंक डालकर share सकते हैं।

जो भी आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उससे कमीशन मिलेगा.

4. Advertisement करके Quora se Paise kaise kamaye

यदि आप अपनी कंपनी का प्रचार करना चाहते हैं, तो यहां पर बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

यदि यहां पर आप अपनी कंपनी से related question और answer करते हैं तो यह गूगल पर सबसे पहले rank करता है।

क्योंकि कोई भी कस्टमर सबसे पहले इंटरनेट पर कंपनी के बारे में सर्च करता है तो उसका आंसर सबसे पहले Quora से ही आता है।

इस तरह आप अपनी कंपनी का प्रचार करके पैसा कमा सकते हैं।

5. Blog branding करके Quora se Paise kaise kamaye

इस वेबसाइट कि help से अपने blog के बारे में लोगों तक जानकारी पहुचा सकते हैं। आप अपने brand कि लोकप्रियता भी बढ़ा सकते हैं।

जब आप अपना link यहा पर डालते हैं तो इस लिंक को कोई भी व्यक्ति click करता है तो उससे आपकी brand के बारे में जानकारी प्राप्त होता है।

6. Quora space se paisa kaise kamaye

Quora Space Earning program यह ऐसा मौका है जो सिर्फ Quora Space Admins को दिए जाते हैं।

जिससे वो Quora revenue का हिस्सा बन सके।
जैसा कि हम सब जानते हैं Quora अपने advertising के through revenue generate करता है।

पहले Quora सिर्फ Quora partner program से जुड़े members को ही पैसा देता था।

इसका main motive था नये question पूछना और नये question का answers देना, इसके लिए पैसे दिए जाते हैं

क्या Quora hindi language मे available है?

यदि आप इस वेबसाइट को open करते हैं तो यह English language मे दिखाई देता है।

ऐसे में जो लोग English नहीं जानते हैं उन्हें परेसानी होती है और वो इस वेबसाइट को बंद कर देते हैं।

लेकिन मैं आपको बता दु कि Quora वेबसाइट और App दोनों हिन्दी language मे available है और आप सिर्फ हिन्दी जानते है तो आप hindi language मे question पूछ सकते हैं और answer भी दे सकते हैं।

दोस्तों, यदि आप इन tips को अच्छी तरह से follow करते हैं तो कुछ समय के बाद आपके question और answer पर हजारों और लाखों views आने लगेंगे।

इससे आप Quora team के नजर में भी आ जायेंगे और आपको monetization का Option भी मिल जाएगा।

दोस्तो उम्मीद है कि आपको Quora se paise kaise kamaye के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा

यदि इस topic से related कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे comment करके जरूर बताए।

Also read: Youtube se paise kaise kamaye

https://www.youtube.com/watch?v=gMNZjEmzl8w

FAQ: Quora Se Paise Kaise Kamaye

Q1. एक दिन में Quora पर कितने सवाल पूछ सकते हैं?

Ans. Quora पर एक दिन में मात्र 10 सवाल पूछ सकते हैं। यदि आप 10 से ज्यादा सवाल पूछते हैं तो आपको अगले दिन का इन्तजार करना होगा।

Q2. Quora Space से कितने पैसे निकाल सकते हैं?

Ans. Quora Space से 10 डॉलर निकाल सकते हैं।  

Q3. Quora Partner Program को कब ज्वाइन कर सकते हैं.

Ans. जब आपके द्वारा किए गए सवाल का जवाब पर 1 लाख से ज्यादा View आ जाएगा तो Quora खुद आपको अपने Partner Program के लिए Invitation भेजता है।

Q4. Quora पर कितने स्पेस बना सकते हैं?

Ans. इसका कोई भी सीमा नहीं है आप जितना चाहें उतना स्पेस Quora पर बना सकते हैं।

Q5. Quora कहाँ स्थित है?

Ans. Quora एक Social question answer वेबसाइट है जो कि माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया में स्थित है।

Conclusion:

दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हमने जाना की Quora se paise kaise kamaye यदि इस लेख में आपको कुछ नया सीखने को मिला है,तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

अगर इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए।

Leave a Comment