SBI Yono App se personal loan kaise le 2023

State Bank of India हमारे देश का सबसे बड़ा बैंक होने के साथ साथ आपने ग्राहकों को सबसे बेहतर सुबिधा भी प्रदान करता है। भारत में 10 ग्राहक में से 7 ब्यक्ति SBI का ग्राहक होते हैं।

State Bank of India अपने ग्राहक के लिए अधिक से अधिक सुबिधा देने के लिए बहुत सारे application portal उपलब्ध कराता है जिसमें से SBI Yono एक बहुति अच्छा platform हैं जिससे ग्राहक आपने जरुरत के सभी सेवा को केवल mobile के through ले सके।

बहुत से ग्राहक आपने जरुरत को आसान बनाने के लिए बैंक से लोन लेते हैं जो एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण सेवा होती हैं किसी भी बैंक का। यदि आप SBI के ग्राहक हैं और यदि आपको personal loan की जरुरत हैं तो आप बहुत ही आसानी से आपने घर बैठे SBI Yono की मदद से loan ले सकते हैं।

Join Us on Telegram

यदि आप SBI Yono Se Personal Loan Kaise Le यह नहीं पता तो इस article को अंत तक पढ़े।

SBI Yono App क्या है?

SBI Yono एक state Bank की official मोबाइल बैंकिंग पोर्टल हैं जिसे 2017 मैं लॉन्च किया गया था। इस एप्प के माध्यम से स्टेट बैंक के सभी सेवा को केवल online मोबाइल के जरिए उपयोग किया जा सकता हैं।

YONO App को SBI के तरफ से mobile banking के लिए बनाया गया हैं जिससे ग्राहक आपने जरुरत के सभी सेवा ले सके। Yono App में SBI के सभी online Facility मौजूद हैं।

स्टेट बैंक के सभी ऑफलाइन काम आप इस Yono के माध्यम से कर सकते हैं। ऑनलाइन में जैसे NEFT, RTGS ,Net Banking, किसी भी प्रकार के लोन बिना ऑफिस जाये कर सकते हैं।

यदि आप SBI YONO Personal Loan लेना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए सभी जानकारी को अंत तक पढ़े।

SBI Yono App Se Personal Loan Details

State Bank भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक होने के कारण इस बैंक से कोई भी ग्राहक बहुत ही आसानी से personal loan ले सकता हैं बिना bank शाखा Visit किये ।

SBI Yono एक संपूर्ण Digital Mobile application है जिससे आप द्वारा किसी भी समय लोन के लिया apply किया जा सकता है। SBI Yono से personal loan संपूर्ण रूप से online Paperless तरीके से होता है।

यदि आपको इंस्टेंट personal loan की जरुरत हैं तो आप बहुत ही आसानी से Yono से apply करके लोन ले सकते हैं।

SBI Yono App Se Personal Loan Benefits In Hindi

Yono App से personal loan लेने पर इंस्टैंट ग्राहक को बहुत सारे सुबिधा दी जाती हैं। यदि आप Yono से लोन लेना चाहते हैं तो निचे सभी प्रकार के Benefits को ध्यान से पढ़े।

  • Loan की प्रक्रिया fully Online Paperless होता है।
  • लोन के लिए बैंक शाखा Visit करने की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • ब्याजदर बहुत ही कम होता है।
  • इंस्टेंट लोन भी मिल जाता है।
  • लोन राशि को बहुत ही आसान Step मे ग्राहकों को दिया जाता है।
  • Yono से पर्सनल लोन 24X 7 उपलब्ध है।
  • Apply किया हुआ loan सिर्फ 30 मिनट के अंदर बैंक खाते में आ जाता है।
  • सिर्फ 5 हजार आय होने पर भी लोन मिल जाता है।
  • लोन आवेदन के संपूर्ण प्रक्रिया सिर्फ अपने स्मार्टफोन से करने का सुबिधा भी है।

Eligibility

  • सबसे पहले ब्यक्ति को SBI का ग्राहक होना चाहिए।
  • ग्राहक का minimum age 21 साल होना आबश्यक हैं।
  • 06 महीना पुराना ग्राहक होना चाहिये।
  • ग्राहक का कम से कम मासिक आय 5000 होना चाहिए।
  • आवेदक का bank से साथ लेनदेन Record और सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • व्यक्ति का सबसे पहले Yono के जरिए Internet Banking को सक्रिय करना होगा।
  • Loan लेने से पहले आपने रजिस्टर मोबाइल पर PAPL ( Space ) Last SBI Account No लिख कर 567676 No SMS करके loan के लिए Eligible है या नहीं check कर लें।

Documents

SBI Yono लोन लेने पर ग्राहक को किसी भी प्रकार का फिजिकल दस्ताबेज को देने की जरुरत नहीं पड़ती है। उसके लिए आपको ऑनलाइन में Aadhar Card , PAN card और Selfie फोटो को Submit करना होता है।

Interest Rate

लिए हुआ लोन राशि के ऊपर आपको साल मे 9.60% ब्याज दर देना होता है जो अन्य किसी भी bank के तुलना में बहुत ही कम होता है।

लोन की प्रॉसेसिंग fee ग्राहकों को अलग से देना पड़ता है हलाकि समय समय में Yono इस चार्जेज को नहीं लेता है। यह ऑफर ग्राहक को बहुत ही लिमिटेड समय के लिए दिया जाता है।

SBI Yono Se Personal Loan ke liye Apply Kaise Kare

Yono से पर्सनल लोन लेने से पहले आपको आपने स्मार्टफोन मे इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है जो आप गूगल प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

उसके बाद आपको नीचे दिए गए कुछ प्रक्रिया को Follow करना हैं

  • पहले SBI Account के साथ रजिस्टर किया हुआ मोबाइल के जरिये App मे Registration करना है।
  • Yono ऑफर सेक्शन में आपको Pre Apporved Loan मे क्लिक कर लेना हैं और सभी Term & Agreement Policy को Accept कर लेना है।
  • उसके बाद आपको सारा Document का Photo Copy Uplode कर देना है।
  • सभी step पूरा होने के बाद आपके Information को Verification किया जायेगा और loan amount बैंक अकाउंट मे transfer कर दिया जायेगा।

Conclusion:

यदि आप state bank से personal loan लेना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसान तरीके से Yono मोबाइल एप्लीकेशन से 30 मिनट के अंदर personal loan ले सकते हैं।

SBI Yono App Se Personal Loan Kaise Le इस लेख से आप जान गए होंगे कि कैसे SBI से personal loan mobile के through लिया जाता है।

यदि इस article से related कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।

Leave a Comment