नमस्ते दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है। आज इस लेख में हम जानेंगे की share क्या होता है, Share Meaning in Hindi, share kya hai, शेयर कैसे ख़रीदें , Share Meaning in Hindi के बारे में पूरी जानकारी।
दोस्तों, ये तो हम सब जानते हैं कि share market में शेयर का खरीद बिक्री होता है।
Stock Market में listed कोई भी कंपनी का शेयर को आप खरीद सकते हैं और जब इस share का price बढ़ता है तो आपको भी फ़ायदे में रहते हैं लेकिन शेयर होता क्या है?
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा कि शेयर क्या है, शेयर का कितना प्रकार हैं, स्टॉक और शेयर में क्या अंतर है, शेयर खरीदने का क्या मतलब होता है, शेयर खरीदने के क्या फ़ायदे है इन पर विस्तार पूर्वक चर्चा करने वाला हूं।
साथ ही मैं आपको शेयर से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में भी बताने वाला हूं। जो कि एक निवेशक के तौर पर आपको पता होना चाहिए।
तो सबसे पहले जानते हैं कि शेयर क्या है?
Table of Contents
Share Meaning in Hindi
शेयर का हिंदी अर्थ हिस्सा होता है। जब आप share market में किसी भी company का share को खरीदते हैं तो इसका मतलब है कि आप उस कंपनी का हिस्सेदार बन चुके हैं और आप उस company के कुछ हिस्से के मालिक भी बन चुके हैं।
शेयर को इक्विटी या स्टॉक भी कहा जाता है। यह किसी भी company का ownership का सबसे छोटा हिस्सा है।
यदि आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आप उस कंपनी का share holder या शेयरधारक भी कहलाते हैं।
शेयर (Share) किसी company के कुल पूंजी (Capital) के बराबर हिस्से होते हैं जिनकी कीमत XYZ मतलब कि कुछ भी हो सकता है लेकिन इतना समझ सकते हैं कि किसी भी company के प्रत्येक शेयर का कीमत बराबर होता है।
यदि किसी व्यक्ति के पास किसी भी company का सबसे ज्यादा Shares हैं उसका मालिकाना हक उस कंपनी पर सबसे ज्यादा रहता है और इस company को कैसे चलाना है इसका निर्णय करने का अधिकार भी उसे ही दिया जाता है।
What is Share meaning in Hindi? शेयर क्या होता है?
किसी भी कंपनी के ownership के सबसे छोटे हिस्से को शेयर कहा जाता है। यदि आप किसी भी कंपनी के share holder हैं तो इसका मतलब यह है कि आप उस कंपनी के शेयर खरीद चुके हैं। यदि आप किसी भी कंपनी में प्रमोटर हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि आप का शेयर उस कंपनी में अन्य लोगों से कहीं ज्यादा है।
शेयर का परिभाषा (Definition of Share meaning in Hindi)
शेयर किसी भी कंपनी में हिस्सेदारी बांटने का तरीका होता है जिसके माध्यम से कोई भी इन्वेस्टर उस कंपनी के शेयर को खरीदकर उसमें ownership यानी कि हिस्सेदारी ले सकें।
शेयर बाजार में शेयर क्या होता है?
शेयर बाजार में शेयर का अर्थ सबसे छोटा इकाई होता है जिसके माध्यम से कंपनियां अपने बिज़नेस का हिस्सेदारी बांटती हैं।
Share Meaning in Hindi in Stock Market
मान लीजिए कोई कंपनी XYZ है जो कि शेयर बाजार में IPO के माध्यम से लिस्ट हुआ है इसका मतलब यह है कि वो कंपनी आम जनता के लिए अपना shares को जारी कर चुका है।
मतलब यह है कि जब कोई भी कंपनी अपना शेयर को बाजार में लिस्ट करती है तो आप और हम जैसा कोई भी व्यक्ति यानी कि निवेशक उस कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं और जब वो कंपनी पैसा कमाती है या अच्छा परफॉर्म करती है तो उसका शेयर price भी बढ़ जाता है।
और जब उस company के share की क़ीमत ज्यादा बढ़ जाये तो आप अपने share को बेचकर बहुत ही बढ़िया मुनाफ़ा कमा सकते हैं।
शेयर बाजार में कंपनी को लिस्ट होने के बाद उस शेयर की वैल्यू प्रतिदिन घटती और बढ़ती रहती है।
शेयर की क़ीमत सिर्फ कंपनी की परफॉर्मेंस पर नहीं बल्कि मार्केट कंडीशन पर भी निर्भर करता है।
बहुत बार ऐसा भी देखा गया है कि कंपनी बहुत अच्छा बिज़नेस कर रही होती है और फिर निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट होने की वजह से कंपनी अच्छी होने के बावज़ूद भी उसका share price घटने लगता है।
कंपनियां शेयर क्यों जारी करती हैं?
कंपनियां को अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है इसलिए कंपनी शेयर जारी करती हैं। यदि कंपनी बैंक से लोन लेगी तो उसे लोन का ब्याज देना पड़ेगा लेकिन अगर वह लोगों को अपना शेयर देती है तो उसे सिर्फ कंपनी में इन्वेस्टर्स को हिस्सेदारी देना पड़ेगा।
एक कंपनी में कितना शेयर होता है?
एक कंपनी में लाखों शेयर होता है। हर एक कंपनी में शेयर का संख्या भिन्न-भिन्न होता है। जब कंपनी का शुरुआत होता है तभी कंपनी में कितना शेयर होना चाहिए इसको तय किया जाता है।
जो लोग कंपनी का शुरूआत करते हैं वहीं कंपनी में कितना शेयर होना चाहिए इसका संख्या को निर्धारित करते हैं।
शेयर कैसे ख़रीदें?
Share market में आपको किसी भी company का share खरीदने के लिए सबसे पहले Demat account खुलवाना पड़ेगा। Demat account खोलने के लिए आप upstox, zerodha या एंजेल ब्रोकिंग खुलवा सकते हैं।
जब आप एक बार Demat account खोल लेते हैं तो उसमे आपको अपना bank account लिंक करना पडेगा। इसके बाद bank account से आप अपना Demat account में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ताकि आप उस पैसे से शेयर खरीद सकें।
अब आप जिस भी कंपनी का शेयर खरीदना चाहे उसकी ब्रोकर ऐप में जाकर search box में उस company का नाम type करें और Buy बटन पर click करे अब आप शेयर को आसानी से खरीद सकते हैं।
फिर कुछ दिन बाद जब आपको ऐसा लगे कि शेयर का price बढ़ गया है तो आप उसे बेचकर आप प्रॉफिट कमा सकते हैं।
यदि आप चाहे तो शेयर ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इंट्राडे ट्रेडिंग और ऑप्शन ट्रेडिंग करना होगा। इसमे आपको long term मे नही ब्लकि शॉर्ट टर्म में शेयर buy और sell करना पड़ेगा।
Types of Share in Hindi – शेयर के प्रकार
शेयर तीन प्रकार के होते हैं–
- इक्विटी शेयर (Equity Share)
- प्रेफरेंस शेयर (Preference Share)
- DVR शेयर (DVR Share)
चलिए अब इसके बारे में एक-एक करके जानते हैं–
1. Equity Share Meaning in Hindi (इक्विटी शेयर क्या है?)
इक्विटी शेयर को कॉमन स्टॉक या कॉमन शेयर भी कहा जाता है।
इक्विटी कंपनी के ग्रोथ के साथ साथ निवेशकों को भी फ़ायदा पहुंचाता है। इक्विटी शेयर स्थिर होता है इसलिए आप जब तक चाहे इससे मुनाफा कमा सकते हैं।
इसमें share holder company के Assets और Profit के साथ जुड़े हुए होते हैं और उनका claim उनके shares के नंबर के अनुसार होता है।
2. Preference Share Meaning in Hindi (प्रेफरेंस शेयर क्या है?)
Preference Share Meaning in Hindi : Preference Share को हिंदी में वरीयता शेयर यानी कि पूर्वाधिकार अंश कहते हैं।
Preference Share ऐसे शेयर को कहते है जिसे company अपने चुनिंदा investors और promoters के लिए जारी करती है। जिन investors के पास company के प्रेफरेंस शेयर होता हैं उन्हें Preference Share holder कहते हैं
Preference Share को Equity Share से सुरक्षित माना गया है, यदि कोई company डूबने के कगार पर है तो सबसे पहले Preference Share holder को भुगतान किया जाता है और company के लाभ में से Preference Share holder को एक निर्धारित Dividend Rate मिलता है।
जैसे कि Equity Share होल्डर कंपनी के वास्तविक मालिक होते हैं, वैसे ही Preference Share holder company के वास्तविक मालिक नहीं होते हैं, उनके पास बस company के नाम की हिस्सेदारी होता है। Preference Share holder को कंपनी में किसी भी प्रकार का वोटिंग राईट नहीं मिलता है।
Preference Share जारी करने के पीछे company का मकसद बस इतना ही होता है कि कम से कम समय में ज्यादा पैसा इकठ्ठा कर सके, इसलिए Preference Share में Wealthy Investor, बड़े – बड़े वित्तीय संस्थाएं, mutual fund आदि ही निवेश करते हैं।
3. DVR Share Meaning in Hindi (DVR शेयर क्या है?)
DVR शेयर का मतलब Differential Voting Rights वाले शेयर होता है। मतलब कि DVR शेयर खरीदने वाले शेरहोल्डर्स को कुछ वोटिंग के अधिकार मिलता है इसके माध्यम से वह कंपनी की Annual General Meeting (AGM) में वोट कर सकता है।
शायद आपको यह पता होगा कि company हर साल अपनी वार्षिक बैठक आयोजित करती है जिसमें कंपनी भविष्य में कौन सी योजनाएं लाएगी और किस प्रकार से कंपनी को आगे बढ़ाएगी इस मुद्दा पर बहुत चर्चा करती है।
यदि आप चाहे तो इस मीटिंग में अपना वोट देकर अपना पक्ष रख सकते हैं लेकिन उसके लिए सबसे पहले आपके पास DVR शेयर होना जरूरी है।
FAQ’s: Share Meaning in Hindi
1. शेयर का क्या मतलब होता है?
Ans. शेयर का मतलब किसी भी कंपनी में हिस्सेदारी लेना या ओनरशिप खरीदना होता है। आप जब शेयर बाजार में किसी भी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि आप उस कंपनी के एक छोटा सा हिस्सा का मालिक बन चुके हैं।
2. एक व्यक्ति कितने शेयर खरीद सकता है?
Ans. एक व्यक्ति किसी भी कंपनी में उतना ही शेयर खरीद सकता है जितना कि पब्लिक को IPO के तहत जारी किया गया है। लेकिन ऐसा होना नामुमकिन है कि कोई व्यक्ति पूरा शेयर खरीद ले, ज्यादातर कंपनी के शेयर तो म्यूच्यूअल फंड जैसे इंस्टीट्यूशंस के पास ही होती है।
3. सबसे ज्यादा शेयर किसका है?
Ans. यदि आपको पता करना है कि सबसे ज्यादा share किसका है या फिर किस company का है तो इसके लिए आपको उस कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग shares पता करने होंगे। और इसका पता लगाने के लिए आपको कंपनी की मार्केट कैप को उसके share price से डिवाइड करना होगा।
4. भारत का सबसे महंगा शेयर कौन सा है?
Ans. भारत का सबसे महंगा शेयर MRF कंपनी का है और ये कंपनी टायर बनाती है। इस कंपनी का एक शेयर का price लगभग 92000 रुपये है।
Conclusion : Share Meaning in Hindi
इस लेख में मैंने आपको शेयर क्या है, Share Meaning in Hindi को समझाने का पूरा कोशिश किया हू।
तो दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि इस लेख से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। और इससे संबंधित कोई भी सुझाव या सवाल आपके मन में है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए।