Spam Score kya hota hai 2023

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका techsadhan में आज हम Spam Score kya hota hai इसके बारे मे discuss करेंगे।

दोस्तो ,जब हम नया नया Blogging करना शुरू करते है तो हमारा सबसे पहला काम यही होता है की अपने ब्लॉग पोस्ट को Google के search engine मे Rank करवाने के लिए हमे उसका SEO करना है।

वैसे SEO दो तरह से किए जाते हैं

Join Us on Telegram

1) Onpage seo

2) offpage seo

आप मेरे पिछले post SEO कैसे करें में आपने onpage SEO or OffPage Seo दोनों के बारे में पढ़ा ही होगा।

दोस्तों, अधिकांश समय हमे यही कहा जाता है की अगर आप offpage Seo नहीं करते हैं।

तो आपका पोस्ट Google के search engine मे Rank नहीं करेगा।

Offpage SEO का मतलब ही होता है Backlinks बनाना।

परन्तु दोस्तों ,क्या आप जानते है backlink बनाने का सही process क्या होता है।

और अगर आप गलत process से बैकलिंक को बनाते है तो उससे आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर क्या प्रभाव पड़ता है।

दोस्तों , आपको अपनी पोस्ट को रैंक करवाने के लिए अंधाधुंद बैकलिंक नहीं बनाना है।

आपको सबसे पहले अपने वेबसाइट की Authority और उसका Spam Score के बारे मे पता होना चाहिए।

गलत तरीके से backlinks बनाने से वेबसाइट का spam Score High हो जाता है।

हाई स्पैम स्कोर के कारण आपका वेबसाइट गूगल पर रैंक नहीं कर पाता है।

चलिए दोस्तों अब हम Spam Score kya hota hai के बारे मे जानने की कोशिश करते है।

Spam Score kya hota hai?

Spam Score एक प्रकार का parameter है जिसे Moz.com कंपनी ने बनाया है।

यह google की बहुत सारे parameter के बारे मे बताता है।

इसके द्वारा हम किसी website का Google पर क्या Authority है उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मतलब उस website का Google पर कुछ reputation है या नहीं इसकी जानकारी ले सकते हैं।

Spam Score को percentage के term में मापते है।

अगर आपकी website का spam Score 1% से 10% के बीच आती है तो इसे सबसे अच्छा माना जाता है।

अगर आपकी website का 10% से 30% के बीच में आता है तो आपका Spam Score को कम माना जाता है।

वही आपकी website 31% से 60% के बीच में आता है तब आपका spam score को medium माना जाता है।

जब भी आपके वेबसाइट का spam Score 31% से 60 % के बीच में आ जाये तब समझ लेना चाहिए।

ताकि google आपको signal दे रहा है की आप अपना spam score कम करे।

अगर आप अपने वेबसाइट का spam Score कम नहीं करेंगे तो वह Google पर ban हो जायगी।

और अगर आपका spam score 60% से 100% के बीच में होता है तब आपके website का spam score बहुत ही ज्यादा है।

इसका मतलब आपके website को google ने Blacklist या ban कर दिया है।

तो दोस्तो , अब आपको अच्छे से समझ मे आ गया होगा Spam Score kya hota hai

Spam score कैसे बढ़ता है :-(Spam Score kya hota hai)

दोस्तों ,अगर आप Moz.com का official website पढ़ते है तो उन्होंने कुछ Reasons बताये है spam score बढ़ने के।

उनमे से कुछ important Reasons मैं आपको detail में बतऊँगा।

1) High Spam Score वाले Website से बैकलिंक बनाना :-

दोस्तो, जब भी आप अपने ब्लोग्गिंग के लिए backlink बनाए तो बिना सोचे समझे किसी भी वेबसाइट से backlink नहीं बनाना है।

किसी भी वेबसाइट से backlink बनाने से पहले एक बार उसका Spam Score जरूर check कर लिया करे।

क्युकी अगर उस website का spam score ज्यादा हुआ तो वो आपके वेबसाइट पर भी negative impact का प्रभाव डालेगा।

जिसके कारण आपके वेबसाइट का spam score भी बढ़ सकता है।

इसलिए किसी website से backlink बनाने से पहले उस website का spam score जरूर चेक कर ले।

2) सीमित referring Domain से बहुत ज्यादा बैकलिंक बनाना :–(Spam Score kya hota hai)

दोस्तों , अगर आप एक ही वेबसाइट से बहुत ज्यादा backlink बना रहे हैं।

तो आप सावधान हो जाइए क्युकी Google आपको Unnatural link के category मे डाल देता है।

और इसके बाद वह आपके website को penalized कर देता है।

Google हमेशा Natural backlinks को ज्यादा preferred करता है।

इसीलिए दोस्तो, आपको सीमित referring Domain से बहुत ज्यादा backlink नहीं बनाना है।

इससे आपका spam score high हो सकता है।

3) Do follow Link और No follow Link के Ratio को maintain नहीं करना :-

अगर आप अपने backlinks के Ratio को maintain करके नहीं रखते हैं तो google आपके वेबसाइट को penalized कर देता है।

Moz के अनुसार, आपको अपने backlink के Ratio को 80% to 20 % का बना कर रखना है।

जिसमे Dofollow Backlinks 80% और nofollow backlinks 20% होना चाहिए।

4) Thin Content लिखना :-(Spam Score kya hota hai)

जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट मे 300 से 500 words का post लिखते हैं तब यह Thin Content के category मे आता है। इसे short post भी कहते हैं।

Short post होने के कारण आपकी पोस्ट कुछ ज्यादा uniqueness provide नहीं करा पाती है।

इसलिए Google thin content को भी penalized करता है।

जिसके कारण आपके वेबसाइट का spam Score भी high हो जाता है।

इसलिए आपको अपने Post मे ज्यादा से ज्यादा words का content लिखना चाहिए।

मेरे अनुसार आपको कम से कम 1000 या उससे अधिक words के post लिखने चाहिए।

5) Internal linking और External Linking का ratio maintain नहीं रखना :-

दोस्तों,आपको अपनी website मे internal linking और External Linking का ratio भी maintain रखना होगा।

यदि आपकी website में Internal linking कम है और external linking ज्यादा है। तब भी google आपको panalize कर सकता है।

और आपके वेबसाइट का spam Score High हो सकता है।

इसलिए आप कोशिश करे कि 1200 words पर 1 Extrenal Linking और 2 internal linking का ratio होना चाहिए।

6) Navigation Bar मे External Linking डालना :-

दोस्तों, अगर आप अपने website के Top या Bottom Navigation bar में कोई दूसरा website का External Linking करते है। तब भी आपके वेबसाइट का spam score बढ़ सकता है।

7) Domain Name Length ज्यादा बड़ा होना :-

दोस्तो , मेरे अनुसार यह बहुत Important factor है। क्युकी जिसका domain name कुछ ज्यादा लम्बा होता है। उसे Google penalized कर देता है।

Domain Name के ज्यादा लम्बा होने से Spam Score पर असर पड़ता है।

इसलिए Domain Name Buy करते समय उसका length Short रखना चाहिए।

8) Domain Name मे Numerical Character होना :-

आपको कभी भी ऐसे Domain को select नहीं करना चाहिए। जिसमें कोई numeric Character शामिल हो।

जैसे – techsadhan123.com

इसके कारण भी आपकी वेबसाइट का spam Score High हो सकता है।

और आपका website Google पर blacklist हो सकती है।

Spam score check कैसे करे :-(Spam Score kya hota hai)

दोस्तों ,वैसे तो spam score चेक करने के बहुत सारे process होते हैं।

आप Google search box मे seochecker.com को type करे।

जब seochecker.com का वेबसाइट open हो जाएगा तो उसमे आप अपना website का URL Address डालिए।

वहा आपके वेबसाइट का DA, PA, Spam Score (SS) और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

आप chrome Extension के द्वारा भी Spam Score चेक कर सकते हैं आपको केवल Moz Extension को install करना है।

उसके बाद आपको moz के main website पर अपना Gmail ID से signup कर लेना है।

Signup करने के बाद moz मे login कर लीजिए और Chrome Extension मे Moz Extension को enabled कर दीजिए।

आपको यहा ऊपर मे एक ब्लैक पट्टी नजर आने लगेगा।

उसमे आपको अपने वेबसाइट का DA, PA, Spam Score(SS) सब कुछ दिखने लगेगा।

इस तरह आप अपने वेबसाइट का Spam Score(SS) बड़े ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Spam Score check कैसे करे :-(Spam Score kya hota hai)

दोस्तों, Spam Score कम करने के लिए सबसे पहले Bad backlinks का पता करना बहुत जरूरी है।

मतलब आपके वेबसाइट पर कितने bad backlinks बने हुए है।

इन Bad Backlinks को हटा देने से आपके वेबसाइट का spam Score कम हो जाता है।

इसके लिए आप Disavow tool का उपयोग कर सकते है।

Disavow tool आपके वेबसाइट के bad backlinks को हटाने में मदद करता है।

Spam score को बढ़ने से रोकने के लिए क्या करे :-

दोस्तो, आप अपने वेबसाइट के Spam score को बढ़ने से रोकने के लिए निम्न बातों को ध्यान में रखे।

1 ) किसी भी वेबसाइट से backlink बनाने से पहले एक बार उसका Spam Score जरूर check कर लिया करे।

2 ) आप अपने वेबसाइट का Reputation Google के नजर में अच्छा बनाना चाहते है।

तो आपको हाई quality वाला पोस्ट लिखना है और Content length भी ज्यादा रखना है।

3 ) आपको अपने वेबसाइट का Dofollow link और Nofollow link के Ratio को maintain करना होगा।

4 ) आपको internal link और external link के Ratio को भी maintain करके रखना होगा।

5 ) आपको simple तरह से backlinks बनाना है। कोई Spam link नहीं बनाना है।

Spam score बढ़ने पर website के ऊपर क्या असर होता है :-

अगर आपके website पर Spam Score बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो आपका website Google पर कभी rank नहीं करेगा।

चाहे आपने बहुत अच्छा Content ही क्यु न लिखा हो या फिर आपका content का length ही क्यु न बहुत लंबा हो।

Google आपके website को blacklist करके ban कर देता है।

Spam Score के बढ़ने से आपके website का Authority भी decrease हो जाती है।

Conclusion:

उम्मीद करते हैं आज का post ” Spam Score kya hota hai और इसे कैसे कम करे ” आप लोगों को बहुत पसंद आया होगा।

Also Read :- Google Web stories कैसे बनाये

Leave a Comment