Telegram se paisa kaise kamaye?

नमस्कार दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Telegram se paisa kaise kamaye?

आज के समय में ज्यादातर लोग Job करने के बजाय कुछ ऐसा काम करना चाहते हैं जिसके through वे घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकें।

वैसे तो घर बैठे पैसा कमाने का बहुत सारा तरीके हैं। लेकिन इनमें से एक है Telegram App . जो की बहुत अच्छा तरीका है घर बैठे Telegram se paisa kamane का।

Join Us on Telegram

यदि आपके पास सिर्फ एक Smart Phone है तो आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक App Install करना है।

Telegram account कैसे बनाये

  • Telegram से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Telegram पर अपना एक Account बनाना होगा।
  • Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Telegram App को Install करें और अपने Mobile Number को link करके Account बना लें।
  • जब आपका Account बन जाये तो उसके बाद आपको एक Channel बनाना है तभी तो आप पैसा कमा सकते हैं।

Channel बनाने के लिए नीचे बताये गए कुछ Steps को Follow करें ताकि आप आसानी से Telegram पर Channel बना सकते हैं।

Step 1. Telegram Account बनने के बाद आप Pencil वाले Icon पर Click करे।

Step 2. इसके बाद New Channel करे।

Step 3. अब अपने Channel का नाम और description लिखकर टिक वाले option पर click करे।

Step 4. आपके सामने अब दो Option आ गया होगा एक Public Channel और एक Private Channel का।

अब आपको ये जानना चाहिए कि Public Channel और Private Channel में अंतर क्या है।

Public Channel

Public Channel को कोई भी Telegram में Search करके आसानी से ढूंढ सकता है। इस Channel को आप Internet में भी खोज सकते हैं।

यदि आप ऐसा Channel बनाना चाहते हैं जिसमे  बहुत सारे Subscriber हो तो आप Public Channel ही बनाये।

Private Channel

Private Channel ऐसा Channel होता हैं जिसे आप Search करके नहीं ढूंड सकते। इस प्रकार के Channel सभी के लिए Open नहीं होता है।

आप इन Channels में तभी join हो सकते हैं जब आपको Channel Owner खुद Add करे या आपको  Invite Link प्राप्त हो।

यदि आप कोई Course को Telegram पर बेचना चाहते हैं तो आप Private Channel बना सकते हैं।

Step 5. यदि आप एक Public Channel बनाते है तो आपको एक Permalink Set करना होगा और यदि आप एक Privet Channel बनाते है तो telegram खुद आपका link generate कर देगा।

Public Channel बनाते समय ऐसा Permalink बनाना है जो Available हो।

Step 6. अब आप अपने friends को अपने Channel में Add करके Next कर click कर दे।

इसी प्रकार आप आसानी से Telegram में एक Channel बना कर पैसा कमाना start कर सकते हैं।

Telegram se paisa kaise kamaye

अब हम जानेंगे हैं कि Telegram Channel बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं।

हम आपको 6 ऐसे तरीके बताएँगे जिसके through आप Telegram se paisa kaise kamaye के बारे में जानेंगे।

1. Affiliate marketing करके telegram se paisa kamaye

  • Affiliate marketing के through आप Telegram Channel से अच्छी-खासी income generate कर सकते हैं।
  • जब आपके Telegram Channel पर कुछ Subscriber आ जायेंगे तब आप अपने Channel के niche के according Product को Promote कर सकते हैं और जब कोई भी आपके Affiliate Link से कुछ Product खरीदता है तो आपको उसका Commission मिलता है।
  • पर ये ध्यान रखे कि अपने Channel के Niche के according ही Product को Promote करें।
  • जैसे कि यदि आपका Channel Blogging का है तो आप Hosting, Theme, Plugin का Affiliate कर सकते है।
  • या फिर यदि आपका Channel Fashion का है तो आप Amazon या Flipkart के Product को ही Promote करे। 

2. Blog या Channel promotion के through telegram se paisa kamaye

  • जब आपके Telegram Channel पर बहुत सारे Subscriber हो जायेंगे तो बहुत सारे Youtuber और  Blog Owner अपने Blog या Channel के Promotion के लिए आपसे Contact कर सकते हैं और बदले में आपको अच्छी-खासी पैसे देंगे।

3. Course selling करके Telegram se paisa kamaye

  • यदि आप चाहें तो Telegram पर अपना Course Sale करके भी पैसे कमा सकते हैं।
  • जैसे कि यदि आप एक Blogger है तो आप Blogging, SEO के Course अपने Telegram Channel पर sell कर सकते हैं।
  • इसी प्रकार यदि आपका Telegram Channel Fitness से Related  है तो आप Diet Chart, Fitness Training जैसे Course को sell कर सकते हैं। इससे भी आपकी अच्छी-खासी कमाई होगी।

4. Refer & Earn App से Telegramse paisa kamaye

  • Google Play Store पर बहुत सारा Earning App है जिनको Refer करने पर, उसके बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं।
  • आप ऐसे App को Download करके अपने Telegram Channel पर Refer करके पैसा कमा सकते हैं।
  • जब कोई भी आपका Refer link से App को Download करेगा तो आपको उसके बदले में कुछ पैसे दिए जाएंगे।

5. Link Shorter करके telegram se paisa kamaye

  • Link Shorter Telegram Channel से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका बन चुका है।
  • बहुत सारे ऐसे Website हैं जो कि Link को Short करते हैं। आपको उन Website में Account बनाना पड़ता है और फिर किसी भी Site का Link Short करके अपने Telegram Channel पर Share करना रहता है।

जितना ज्यादा Click आपके उस Link पर आएगा, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

ये कुछ Link Shorter Website है

  • Adfly
  • Za.Gl

6. Sponsorship के through telegram se paisa kamaye

  • जब Market में कोई भी App Launch होता है तो वह Promotion के लिए YouTube के साथ – साथ Telegram Channel Owner से भी Contact करता हैं ताकि उनके App को ज्यादा से ज्यादा लोग Download कर सके।
  • जब Telegram पर आपके बहुत सारे Subscriber हो जायेंगे तब आप भी अपने Channel पर App के बारे में बताकर उस App के Download Link अपने Channel पर Share करके पैसा कमा सकते हैं।

Telegram Group या Telegram Channel में क्या अन्तर है

  • Telegram Group मे हम किसी भी message को अपने family , friends या एक छोटी सी Team के साथ share करने के लिए बनाते हैं।
  • जबकि Telegram Channel एक ऐसा माध्यम है जिसके through आप अपने message को बहुत सारे लोगों तक आसानी से पंहुचा सकते हैं।

क्या Telegram Channel पर Movie Download link करना illegal है?

  • ज़ी हाँ दोस्तों, Telegram Channel पर Movie Downloading Link Share करना Illegal है।
  • पर फिर भी बहुत सारें ऐसे Telegram Channel है जिनपर Movie Downloading Link को Share करके पैसा कमाते हैं।
  • पर मेरा सुझाव यही है कि आप किसी भी प्रकार के Movie Downloading Link को अपने Telegram Channel पर Share ना करें।

Conclusion:

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज का यह पोस्ट Telegram se paisa kaise kamaye पसंद आया होगा। 

मैंने आपको Telegram से related बहुत ही अच्छी जानकारी देने का कोशिश किया हू।

यदि इस article से related कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।

Leave a Comment