ये है India में Top 10 Mobile Company

Top 10 Mobile Company

नमस्ते दोस्तों, techsadhan में आपका स्वागत है | आज हम इस आर्टिकल में Top 10 Mobile Company के बारे में जानेंगे |

आज के समय में मोबाइल फोंस हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है। इसी वजह से हमारी जिंदगी बहुत आसान हो गई है।

क्योंकि जब भी हमें ट्रेन का टिकट बुक करना, बिजली बिल पेमेंट करना, या अपने मोबाइल को रिचार्ज करना हो ये सब मोबाइल से चुटकियों में हो जाता है।

Join Us on Telegram

Overview

यदि आप कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपको यह नहीं पता कि इसका चयन कैसे करें तो यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा।

कैसे खरीदे मोबाइल फोन(Top 10 Mobile Company)

अपने फोन का चयन अपने जरूरत के हिसाब से करना चाहिए और खास बात आप जब भी फोन लेने जाए तो कैमरा, प्रोसेसर, रैम, बैटरी, डिस्प्ले, स्टोरेज और ब्रांड का खास ध्यान रखें।

मोबाइल खरीदते वक्त किन किन फीचर्स का ध्यान रखें:

1.RAM & Processor का खास ध्यान रखें

किसी भी फोन में एप्स को अच्छे से इस्तेमाल करने के लिए रैम का जरूरत पड़ता है। यदि आपके फोन में रैम कम है तो आपका फोन बहुत स्लो काम करेगा।

यदि आप अपने फोन में ज्यादा मल्टीटास्किंग वाला काम करते हैं, तो कम से कम 6 से 8 जीबी रैम वाला फोन ले। साथ ही अपने फोन के स्टोरेज पर भी ध्यान रखें।

यदि एंड्रॉयड फोन के प्रोसेसर की बात करें तो, Qualcomm Snapdragon और Mediatek helio सीरीज के प्रोसेसर का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।

2. Display

मोबाइल खरीदते वक्त उसके डिस्प्ले का भी ध्यान रखना जरूरी है। कम से कम 1920 x 1080 पिक्सेल का डिस्प्ले को चुनना चाहिए ताकि आपको डिस्प्ले से संबंधित परेशानियों का सामना ना करना पड़े हैं।

3. Battery

किसी भी स्मार्टफोन में बैटरी बहुत मायने रखती है। यदि आप मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं, तो कम से कम 5000mh बैटरी वाला मोबाइल खरीदें। ताकि आपको बार-बार चार्जिंग की जरूरत ना पड़े।

4. Camera

अब ज्यादातर कंपनी हाई क्वालिटी कैमरा फोन को लॉन्च करती है। मोबाइल खरीदते समय कैमरा रिजोल्यूशन, रियल कैमरा, फ्रंट कैमरा, एलइडी फ्लैश, ऑटो फोकस और वीडियो रिकॉर्डिंग भी ध्यान में रखें।

5. Technology

अब मार्केट में एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज जैसा बहुत सारा विकल्प है और हर ऑपरेटिंग सिस्टम की अपनी विशेषता और खामियां है। लेकिन बाजार में ज्यादातर एंड्राइड फोन का डिमांड है।

क्योंकि यह संस्था होने के साथ ही इसकी परफॉर्मेंस भी जबरदस्त होती है।

वहीं एप्पल के आईओएस फोन की कीमत इतना ज्यादा होता है कि हर किसी के बजट में नहीं आता।

मैं आपको बता दूं कि गूगल ने कुछ महीने पहले ही एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया है और इस मोबाइल का परफॉर्मेंस और ज्यादा बेहतर हो गई है।

6. Technical specifications

जब आप मोबाइल खरीदने जाते हैं तो उस बॉक्स पर रैम, कैमरा, बैटरी आदि जैसे सभी टेक्निकल Aspects का जरूर ध्यान दें।

7. Mobile phone price

मोबाइल खरीदने से पहले आप यह डिसाइड कर ले कि आपका बजट कितना है। क्योंकि अक्सर लोग दिखावा के चक्कर में ज्यादा दाम के फोन खरीद लेते हैं।

जबकि उन्हें इसकी जरूरत नहीं होती है इसलिए आपको अपना बजट के हिसाब से ही फोन खरीदना चाहिए।

8. Warranty

अब तो हर इलाके में हर मोबाइल ब्रांड के सर्विस सेंटर होते हैं। यदि आपको कोई भी परेशानी होती है और आप की वारंटी बची हुई है तो आप अपने नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाएं क्योंकि वहां आपको कोई भी चार्ज नहीं लगेगा।

यदि आप की वारंटी बची हुई नहीं है तो आपको पैसे देने पड़ेंगे। आज के समय में 10 से 20 हजार के रेंज में ही शानदार फोन मिल जाता है और किसी भी फोन में 1 साल का वारंटी आसानी से मिल जाता है।

9. How do buy

अब ज्यादातर लोग मोबाइल को अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स साइट्स से खरीदते हैं। लेकिन आईफ़ोन, सैमसंग जैसे ब्रांड के महंगे सेट्स के लिए ज्यादातर लोग नजदीकी स्टोर से ही खरीदते हैं।

Top 10 Mobile Company

आज के समय में ज्यादातर लोग 3 से 4 साल में अपना मोबाइल चेंज कर लेते हैं और वह ये जानना चाहते हैं कि अभी मार्केट में कौन सा सबसे अच्छा ब्रांड है।

टॉप 10 मोबाइल कंपनी के बारे में –

1. Apple

अगर एप्पल की बात की जाए तो वह दुनिया भर के सबसे ज्यादा विश्वसनीय कंपनियों में से एक है। इसकी शुरुआत साल 1976 में हुई थी।

यह कंपनी जब आईफोन के किसी मॉडल को लॉन्च करती है, तो पूरे दुनिया में खलबली सी मच जाती है। लेकिन बहुत महंगी होने की वजह से कुछ संपन्न लोगों तक ही पहुंच पाती है।

2. Samsung

Samsung company दक्षिण कोरिया की है। इसकी मोबाइल और अन्य उत्पादों की माँग पूरी दुनिया में है।

इस कंपनी के मोबाइल फोन का रेंज हजार से लेकर लाखों तक में है। भारतीय बाजार में मिडल क्लास के लोग इस फोन को बेहद पसंद करते हैं सैमसंग एक विश्वसनीय ब्रांड है।

3. Xiaomi(Top 10 Mobile Company)

Xiaomi एक चीनी कंपनी है, जो कि कम रेंज में बेहतर उत्पाद बनाता है। भारत में Xiaomi का एक बहुत बड़ा बाजार है और यह मोबाइल फोन के अलावा लैपटॉप, पावर बैंक, हेडफोन जैसे कई चीजे को बनाता है।

4. Oppo

भारतीय बाजार में ओप्पो के मोबाइल का बहुत ज्यादा डिमांड है। इस कंपनी ने कुछ वर्षों में कम बजट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है।

कंपनी के F19S, Reno 6 Pro, A47 5G जैसे मॉडलों को लोगों ने काफी पसंद किया है।

5. Vivo

वीवो अपने शानदार कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है। साथ ही, इसका बजट भी बहुत कम होता है। इस वजह से लोग इसे काफी पसंद करते हैं। कंपनी के V23, U20, Y20G, आदि जैसे मॉडलों  लोगों को बेहद पसंद आया।

6. Google Pixel

बाजार में इस वक्त गूगल पिक्सल का नवीनतम रिलीज Pixel 6 और Pixel 6 Pro है। ये दोनों को बीते साल लॉन्च किया गया था, जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया है।

दोनों ही फोन  एंड्रॉयड 12 पर काम करता है।Google Pixel 6 में 6.4 इंच का फुल एचडी ओलेड डिस्प्ले है,वहीं Google Pixel 6 Pro में 6.7 इंच का।

Pixel 6 में 8 GB  RAM और 50 mega pixels का प्राइमरी सेंसर और f/1.85 वाइड एंगल लेंस के साथ 12 mega pixels का सेकेंडरी सेंसर है,  Pixel 6 Pro में 12 GB RAM और 48 mega pixels का टेलीफोटो सेंसर, 50 एमपी का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड रियर कैमरा और 11.1 का front कैमरा।

7. OnePlus

OnePlus एक चाइनीज कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत 2013 में हुआ था। ये कंपनी को कम रेंज में शानदार फोन लॉन्च करती है।

कंपनी के OnePlus Nord CE 2, OnePlus Nord 2 5G, OnePlus 9 5G जैसे कई मॉडल को लोगों ने बेहद पसंद किया है।

8. Lenovo

लेनोवो कंपनी की शुरुआत 1984 में चीन में  हुआ था। लेनोवो का मोबाइल, लैपटॉप, सॉफ्टवेयर जैसी बहुत सी चीजे मार्केट में उपलब्ध है।

मोबाइल सेक्टर में ये कंपनी बहुत ही कम रेंज में, Lenovo Vibe K5 Plus, Lenovo K8 Plus जैसे कई शानदार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है।

Also read:Top 10 Youtuber in India (भारत के 10 बड़े Youtubers)

Also read :Mobile Battery Saving Tips

9. LG

एलजी दक्षिण कोरियाई कंपनी है। इस कंपनी का शुरुआत 1947 में हुआ था। दुनियाभर में एलजी प्रोडक्ट इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में एक विश्वसनीय नाम है।इस कंपनी की टीवी, लैपटॉप, मोबाइल, फ्रिज आदि लोगों को पसंद है।

इस कंपनी के W41 Pro, K92 5G, W30 जैसी कई कम रेंज के मॉडल को लोगों ने काफी पसंद किया है।

10. Huawei

यह भी एक चीनी कंपनी है। इस कंपनी का शुरुआत 1987 में हुआ था। इस कंपनी को काफी हाई एंड मोबाइल फोन को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। 

Huawei P50 Pro 4G, Huawei P40 Pro, Huawei Y9 Prime जैसे मॉडलों को लोगों ने काफी पसंद किया है।

Conclusion:

दोस्तों,आज इस आर्टिकल में हमने जाना की हेम किस तरह का मोबाइल फ़ोन ख़रीदना चाहिए और इस आर्टिकल में हमने Top 10 Mobile Company के बारे में भी जाना |

दोस्तों, इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हेम कमेंट करके ज़रूर बताये और यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करे |

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Leave a Comment