Web mention kya hai

Web mention kya hai (Web mention कि पूरी जानकारी)

दोस्तों , एक new Blogger के लिए बड़ी समस्या होती है की अपने blog पर Views कैसे Increase करे।

Views से भी बड़ी समस्या होती है की वह अपने blog को Google के search Results में कैसे लाए।

जैसे की आप जानते होंगे कि एक New ब्लॉग पर starting में views लाना और उसकी authority को Increase करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है।

Join Us on Telegram

Google New website पर believe नहीं करता है इसलिए वह new website को ना ही authority देता है और ना ही ranking को provide करता है।

इसका मतलब यह तो नहीं है कि new blogger को starting में कुछ भी नहीं मिलेगा। तो आगे अब हम क्या करे।

क्या हम blogging को छोड़ दे या कोई दूसरा तरीका अपनाए।

दोस्तों , यही पर आपको अपनी website का promotion करना चाहिए क्योकि बिना promotion के आपको views नहीं मिल सकता।

यदि आप promotion करना चाहते है तो आप Web Mention का इस्तेमाल कर सकते है।

यह बहुत ज्यादा popular Technique है इससे आपकी website को traffic के साथ साथ authority भी मिलने लगती है।

Web mention kya hai

Web mention kya hai: Web Mention एक Virtual Backlink है।

इसके अंदर आपको अपनी website या YouTube channel को किसी बड़े platform पर feature करना पड़ता है।

जब आपकी website या blog किसी बड़े platform पर feature हो जाती है तो उस platform की audiance आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को गूगल पर search करने लगती है।

और इस वज़ह से आपके blog या वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगता है।

जब आपके blog पर unexpected traffic आता है या आपके blog के नाम की बहुत ज्यादा query आने लगती है।

तब Google के पास एक signal जाता है की यह वेबसाइट new आयी है और इस वेबसाइट कि बहुत ज्यादा Demand है।

Google इस बात को ध्यान में रख कर आपकी website की Authority को Increase कर देता है।

ये सारा Process बिना किसी Backlink का होता है।

जब आपकी blog की Authority बढ़ जाती है तब आपके blog पर एक Sustain traffic आने लगता है।

यदि पहले आपके blog पर 250 का traffic आता था तो वह अब बढ़कर 600 से 700 का traffic daily आने लगेगा।

Web Mention क्यु जरूरी है?

जैसे कि मैंने आपको starting में ही बताया था कि New ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है।

इसलिए आपको अन्य methods की तरह Move होना पड़ेगा।

आप अपनी वेबसाइट पर starting मे traffic या तो social media के through लाने की कोशिश करेंगे
या आप अपनी वेबसाइट का promotion कोई अन्य बड़ी वेबसाइट पर या Youtube पर कर सकते है।

दोस्तों, आपको promotion और web Mention में Confuse नहीं होना है क्योकि दोनों ही Different Terms है।

Promotion का मतलब होता है किसी website के बारे में बता कर उसका link description या blog में लगा देना।

Web Mention के अंदर हम website के बारे में Positive Word of Mouth बोलते है और लोगो को उसके बारे में search करने के लिए कहते है।

Web Mention के through आप अपने blog के लिए Initial traffic ला सकते है।

Web Mention का फ़ायदे

  • सबसे पहला benifit यह है की आपकी वेबसाइट पर traffic आने लगता है।
  • Web Mention से आपकी वेबसाइट की Authority Google की नज़र में Increase होने लगती है।
  • इससे वज़ह से आपकी वेबसाइट की ranking भी तेजी से improve होने लगती है।
  • ये आपकी website के लिए Virtual backlinks के रूप में काम करती है।
  • Web Mention की help से आपकी वेबसाइट पर User Organically आते है। जिससे आपका Bounce Rate कम होने लगता है और आपकी वेबसाइट कि Ranking Improve होने लगती है।
  • इस Technique की मदद से आप अपनी वेबसाइट का CTR को भी Improve कर सकते है।
  • यदि आप अपने blog को एक branded Website बनाना चाहते है तो Web Mention आपके लिए सबसे best तरीका है।

Web Mention का नुकसान

  • Web mention का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आपके वेबसाइट को ज्यादा Exposure मिलने कि वजह से Bad Backlinks बनाने लगते है।
  • यदि आपकी वेबसाइट पर ज्यादा bad backlinks बन जाते हैं तो आपका spam score High हो जायगा।
  • Spam score high होने की वजह से आपकी वेबसाइट की Ranking Down हो सकती है।
  • Web mention का एक अन्य नुकसान यह भी है की यदि आपकी वेबसाइट के नाम की अन्य वेबसाइट है  तो  confusion की वज़ह से सारा ट्रैफिक उस ब्लॉग पर चला जायगा और आपको इसका benifit नहीं होगा।

Conclusion:

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज का यह पोस्ट Web Mention Kya hai पसंद आया होगा।

आज मैंने आपको Web Mention से related सभी जानकारी detail मे समझाया है। आप ये सभी जानकारी अपने blog पर apply कर सकते हैं।

Leave a Comment