क्या है भारत का लाल सोना जिसके लिए चीन तड़पता?

लाल चंदन को भारत का लाल सोना कहते हैं जो देश के खास स्थान पर ही पाया जाता है।

लाल चंदन के पेड़ आंध्र प्रदेश के चार जिलों, चित्तूर, कडप्पा, नेल्लोर, कुरनूल में शेषाचलम की पहाड़ियों में मिलता है।

चीन में इस रक्त चंदन के पेड़ का खास demand है इस पेड़ की तस्करी भी बड़े स्तर पर की जाती है।

रक्त चंदन की लकड़ी से मंहगे फर्नीचर और सजावट के काम के लिए भी इस्तेमाल होता है।

इसके अलावा इस रक्त चंदन की लकड़ी का शराब और कॉस्मेटिक्स में भी उपयोग किया जाता है।

International market में चंदन की लकड़ियों का बहुत ज्यादा कीमत है।