क्या chatGpt Google को KILL कर देगा

टेक इंडस्ट्री में लंबे समय से गूगल अपना विश्वास बनाए हुए है और हमेशा बनाए रखना चाहता है

सिर्फ 2 हफ्ते पहले ही लॉन्च हुआ chatGPT गूगल के लिए मुसीबत बन गया जिसने आते ही इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है

दरअसल, chatGPT को बहुत बड़ा गेमचेंजर माना जा रहा है क्युकी इसके लॉन्च होते ही केवल 5 दिन में ही 10 लाख से अधिक यूजर बन गया है

इसी वजह से गूगल मैनेजमेंट ने मीटिंग करके 'कोड रेड'  जारी कर दिया है

यानी अब गूगल भी कंपनी के अंदर AI Product पर ज्यादा फोकस करेगा  और chatGPT से बेहतर विकल्प खोजेगा

आपको बता दें कि कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने  AI स्ट्रेटजी को लेकर बहुत मीटिंग की और

कंपनी को अलर्ट किया कि वो Search engine बिज़नेस पर chatGpt के ख़तरे को दूर करने के लिए ध्यान केंद्रित करें

वैसे आपको बता दें कि Google ने पहले ही  चैट जीपीटी के लिए से एक चैटबॉट बना लिया है

Open AI के चैटबॉट की कोर टेक्नोलॉजी को Google के researcher ने ही develop किया था

गूगल के पास LaMDA या लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग application नाम का एक चैटबॉट है जो कि  chatGPT से कंपीट करने में सक्षम है