फ़ोन पर ये करना न भूले

स्मार्ट फोन पर कम्युनिकेशन के अलावा music सुनना, movie देखने, बैंक के काम करना , cab बुक करना आदि काम किए जाते हैं।

यदि आप Android या iPhone से पैसा ट्रांसफर करते हैं तो E-commerce sites को login करने के बाद उसे log out करना न भूलें।

फोन में नए-नए Apps download करने से पहले ध्यान रखें।

सभी Apps को अपना डाटा access करने की इजाजद बिल्कुल भी न दें।

जब आपको जरूरत न हो तो वाई-फाई और ब्लूटूथ को बंद करना कभी न भूलें।

अपना पासवर्ड कभी भी इस तरह का नंबर 123456 के तौर पर सेट न करें।

Android और iphone दोनों ही data क्लीन करने के लिए रिमोट वाइपिंग का option देते हैं।

यदि आपका फोन चोरी हो जाए तो इस ऑप्शन से आपका डेटा को सेफ रखा जा सकता है।