ये सबसे best तरीका affiliate marketing से पैसा कमाने का…

यह एक विज्ञापन मॉडल है जिसमें किसी अन्य व्‍यक्ति के द्वारा product को promote किया जाता है।

जब कोई व्‍यक्ति उस product को promote करता है तो उसे उस brand के द्वारा commission प्राप्‍त होता है।

इसमें brand marketer को प्रति सेल के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं।

E-commerce कंपनी Amazon ने Affiliate Program बनाया है जिसमें blogger या वेबसाइट के‍ link से होने वाली sell पर commission दिए जाते हैं।

Affiliate विज्ञापनों की मदद से customers को अपनी website पर लाता है और अपने product और सर्विस की ओर attract करता है।

जब कोई भी visitors किसी link से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाता है और वहां से किसी priduct और सर्विस को खरीदते है तो इससे Affiliate Marketer के खाते में commission आता है।

Affiliate Marketing से कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन चलते है क्‍योंकि इसमें sell होने के बाद मार्केटिंग के लिये पेमेंट भी देना होता है।

Amazon Associates दुनिया के सबसे बड़ा Affiliate Program में से एक है।

Creator और Blogger Amazon के product का link को शेयर करते हैं और उस बिक्री के बदले कमीशन लेते हैं।