नौकरी पाने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) देना पड़ेगा
जो विद्यार्थी इस exam को पास करते हैं वहीं interview के लिए भी जाते हैं और interview मे पास होने के बाद उन्हीं को bank में नौकरी मिलती है।
Banking के exam में बैठने के लिए सबसे पहले आपको IBPS के official website में जाकर बैंकिंग परीक्षा के लिए apply करना होगा जिस post के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
बैंकिंग की परीक्षा तीन चरणों में होती है पहले दो चरण में आपको लिखित परीक्षा देनी होगी और तीसरे चरण में interview देना होगा।
पहले चरण के परीक्षा को प्रारंभिक परीक्षा कहते हैं और दूसरे चरण के परीक्षा को मुख्य परीक्षा कहते हैं
जो विद्यार्थी पहले चरण के परीक्षा को पास करते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
दूसरे चरण के परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को ही आखिरी चरण के interview के लिए बुलाया जाता है
और जो विद्यार्थी interview में सफल होते हैं उन्हें ही bank में job करने का मौका मिलता है।