ChatGPT, जानिए क्या है और कैसे करता है यह काम

Search engine Google के सामने दूसरा कोई भी product को टिक पाना बहुत ही मुश्किल है।

लंबे समय से tech industry में Google अपना दमखम बनाए हुए हैं और हमेशा बनाये रखना चाहता है।

लेकिन, सिर्फ 2 हफ्ते पहले एक experiment चैटबॉट ChatGPT (जेनेरेटिव प्रीट्रेंड ट्रांसफार्मर) release हुआ जिसके आते ही industry में हलचल मच गया।

चैट जीपीटी एक artificial intelligence software है।

यदि सरल भाषा में कहा जाये तो ये Google की तरह ही search engine का काम करता है।

जैसे ही चैटबॉट Chat GPT बाजार में सुर्खियां बटोरी तो Google के CEO सुंदर पिचाई ने एक के बाद एक कई meeting की और management ने कोड रेड जारी कर दि।

इसे यूजर OpenAI की वेबसाइट पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, पब्लिक होते ही सिर्फ 7 दिन में ही इस प्लेटफार्म पर 10 लाख से ज़्यादा यूजर हो चुके हैं।