Digital Rupee अब खत्म हो जाएगी डॉलर की बादशाहत जानिए कैसे
डिजिटल रुपये का उपयोग यूपीआई, एनईएफटी, आरटीजीएस, आईएमपीएस, डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि के जरिये भुगतान के लिए किया जा सकता है। यह पारंपरिक Online लेनदेन से अलग है।
RBI ने हाल में ही Digital currency पेश कि है। इस ऐतिहासिक कदम से न सिर्फ सरकार को Digital अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलेगा बल्कि dollar की बादशाहत को भी झटका लगेगा।
जानकारों के मुताबिक यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिका ने जिस तरह से रूस के विदेशी मुद्रा भंडार पर पाबंदी लगा दी है।
इससे कई देश ये समझ चुके हैं कि वैश्विक स्तर पर व्यापार के लिए डॉलर पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।
Digital currency दुनियाभर के देशों की यह चिंता कम कर सकता है। इससे dollar पर निर्भरता कम होने के साथ - साथ निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा
RBI के कार्यकारी निदेशक अजय कुमार चौधरी का कहना है कि Digital रूपी मुद्रा प्रणाली के system में दक्षता लाएगी।
भुगतान के तरीका में नया लचीलापन देने के साथ विदेश में होने वाले भुगतान को भी बढ़ावा मिलेगा। social और Economic परिणाम से होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकता है।