इंडियन डिजिटल करेंसी लिस्टिंग मे कौन कौन शहर ने मारी बाजी

इंडियन डिजिटल रुपया दिनांक 1 दिसंबर 2022 से भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई द्वारा लांच किया गया

इस इंडियन डिजिटल करेंसी को आरबीआई के द्वारा सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी ( CBDC ) का नाम दिया गया है

CBDC आरबीआई का एक लीगल टेंडर है जो बैंक के द्वारा जारी किया गया करंसी है

दुनिया भर से इस इंडियन डिजिटल करेंसी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है

CBDC एक तरह से किसी भी देश के ऑफिशियल करेंसी का डिजिटल टोकन या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड होता है

केंद्रीय बैंक ने हमारे रुपए को डिजिटल और कैशलेस बनाने के लिए यह तरीका अपनाया है

भारत में अभी जितने तरह के करेंसी जैसे ₹5 , ₹10, ₹50, 100₹ या ₹500 उपलब्ध है उतना ही यूनिट के डिजिटल करेंसी में भी उपलब्ध होगा

अभी CBDC के पायलट प्रोजेक्ट को भारत के 4 शहरों मुंबई नई दिल्ली बेंगलुरु और भुवनेश्वर में शुरू किया गया है

इसके पहले चरण के शुरुआत में पूरे देश भर में 4 बैंक SBI BANK, ICICI BANK, YES BANK, HDFC BANK को शामिल किया गया है बाद मे धीरे-धीरे और सभी बैंक को शामिल किया जाएगा।