आपके पास अंग्रेज़ी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए ।
जॉब के लिए इंटरव्यू
गूगल में जॉब लेने के लिये 4 से 5 राउंड का इंटरव्यू देना पड़ता है।
गूगल के एप्लिकेशंस
यूट्यूब ,जीमेल,गूगल मैप,गूगल प्ले स्टोर, क्रोम यह सभी गूगल के ऍप्लिकेशन्स हैं
जॉब कैटोगरी
गूगल में इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग ,बिज़नस और भी बहुत सारे जॉब्स कैटोगरी होते है।
कर्मचारियों को प्राप्त सुविधायें
गूगल अपने कर्मचारियों को बहुत कुछ सुविधाएं भी फ्री में प्रदान करता हैं। जैसे की फ्री भोजन, स्विमिंग पूलरिलैक्स हाउस, जिम,मेडिकल इंसोरेंस और भी बहुत कुछ देता है।
भारत में गूगल के ऑफिस
भारत में गूगल के ऑफिस गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु में है।
सैलरी
गूगल में सैलरी पोस्ट और योग्यता के अनुसार दिया जाता है। गूगल ने IIT कैंपस में 1 करोड़ 60 लाख रुपये एनुअल पैकेज दिया जो अभी तक का सबसे अधिक वेतन माना जाता है।