How To Get Duplicate PAN Card

सबसे पहले आपको TIN-NSDL के Official वेबसाइट पर जाना होगा

इसके बाद आपको “Services का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद “PAN Card” पर क्लिक करें

अब इसमें Apply Online के नाम से एक Page Open होगा जिसमे आप पैन कार्ड से जुडी सारी जानकारी ले सकते है, मगर हमे PAN Card Reprint करना है

इसलिए आपको Reprint PAN Card वाले सेक्शन में Apply वाले link पर क्लिक करना है

इसके बाद एक फॉर्म आएगा जिसे आपको भरना होगा, इसमें आप पहले वाले Dropdown पर क्लिक करे और “Reprint PAN Card” वाले option को सेलेक्ट कर लें।

अगले स्टेप मे आप Category Select करें यदि आपका पिछला पैन कार्ड बिज़नेस वाला था तो उसे सेलेक्ट करे,नहीं तो ज्यादातर लोग Individual ही बनवाते है तो इसीलिए आप Individual सेलेक्ट कर लें

अब आता है सबसे जरुरी काम जिसमे आपको सही-सही भरनी है, सबसे पहले आप को अपना Title लिखना है, उसके नाम Last Name और First Name इसके बाद Date of Birth, Mobile Number, Email ID & PAN Card नंबर लिखना है

फिर आप इनके Terms & Conditions के check box पर सही का निशान लगा लें और Captcha Code भरने के बाद Submit वाला ऑप्शन पर क्लिक कर दें

अब आपको Reprint PAN Card के लिए Fees देना होगा  तभी ये Process पूरा होगा यदि आप भारत से ही Reprint PAN Card Apply कर रहे है तो उसके लिए आपको मात्र 50 रूपए की Fees देना होगा

जो आप Debit या Credit Card दोनों में से किसी भी Payment Method का उपयोग कर सकते है

आप इस तरीका से PAN Card Reprint कर सकते है मगर इसके लिए आपके पास PAN Card Number होनी अनिवार्य है यदि आपके पास PAN card number नहीं है तो उस स्तिथि में आप पहले पैन कार्ड नंबर पता करें