Sitemap को Google Search Console में Add कैसे करें

यदि आपको अपने वेबसाइट के लिए Sitemap को Google Search Console में Add करना है तो आपको ये तरीका को फॉलो करना होगा

सबसे पहले आप Google search console के official website पर जाये।

उसके बाद यदि आप Rank Math प्लगइन का इस्तेमाल करते है तो आपको sitemap option पर click करके sitemap url को copy करने के बाद  Google Search Console में जाकर sitemap पर click करके paste कर देना है।

जिसके बाद आपको Google search console के सर्च बार में उस वेबसाइट को दर्ज करना होगा।

जिसके बाद आपको नए sitemap के नीचे दिए गए XML Sitemap Code को copy करके paste करना है और फिर submit वाले option पर click करना है।

ऐसा करने से आपका Sitemap Google search console में add हो जाएगा और इस तरह आप submitted Sitemap के option पर जाकर  देख सकते हैं कि आपने अच्छे से Sitemap को Google Search Console में add किया या नही।

जिसके बाद Google Crawler आपके blog साइट के अन्य post को Crawl करने लगता है जिसके बाद आपका post खुद इंडेक्स होने लगता है।