Xiaomi ने लॉन्च किया Xiaomi 13 स्मार्टफोन जानिये इसका क़ीमत

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुका है

Xiaomi 13 सीरीज मे दो स्मार्टफोन है Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro

ये आपको क्वालकॉम  का लेटेस्ट snapdragon 8 जेन 2 प्रोसेसर और Leica-tuned 50 MP ट्रीपल रियल कैमरा सेटअप ऑफर करता है

Xiaomi 13 Pro के specification

Xiaomi 13 Pro में customers को 120Hz रिफ्रेश रेट, 1900nits पीक brightness HDR10 + डॉल्वी वीज़न

प्लेबैक के साथ 6.73 इंच कवर्ड 2K (1440p) LTPO AMOLED display मिलता है Process कि बात करे

तो इस phone मे snapdragon 8 जेन 2 प्रोसेसर एडैनो GPU के साथ 12gb RAM और 512gb स्टोरेज है

कैमरा कि बात करे तो इसमे triple कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें OIS के साथ 50MP का Sensor, 50MP का Ultrasound sensor और 50MP का telephone sensor रहता है